/financial-express-hindi/media/media_files/AjveZafyWiXnyNlGV3il.webp)
Silver Price Today: चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,700 रुपये पर बंद हुई थी.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 250 रुपये की फिसलन दर्ज की गई. वहीं चांदी की कीमत भी 400 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रीसियस मेटल की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये फिसलकर 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,450 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,700 रुपये पर बंद हुई थी.
वायदा सोने का भाव भी फिसला
एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 355 रुपये गिरकर 62,202 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा, चांदी का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 415 रुपये घटकर 72,172 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि बेहतर अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों के बाद निवेशकों में यह उम्मीद बढ़ गई कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है, जिसके चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,029 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोर रूख के साथ 22.95 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 16 डॉलर की गिरावट के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस रह गया.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि इस हफ्ते निवेशकों की निगाहें अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई-CPI) और प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (पीपीआई-PPI) पर रहेगी. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले और स्पष्टता हो सकते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us