scorecardresearch

Gold Price Today : 80 रुपये गिरा सोना, चांदी भी 1200 रुपये लुढ़की, क्या है टेक्निकल सपोर्ट और रेजिस्टेंस का लेवल

Gold Price Today : बुधवार को सोने का भाव 80 रुपये गिरकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, चांदी भी 1,200 रुपये लुढ़ककर 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

Gold Price Today : बुधवार को सोने का भाव 80 रुपये गिरकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, चांदी भी 1,200 रुपये लुढ़ककर 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

author-image
Viplav Rahi
New Update
silver prices crash, gold prices fall, heavy drop in silver rates, Rs 4900 fall in silver, gold and silver market news, silver prices November 2024, gold price update, MCX silver futures, geopolitical tensions impact on gold

Gold Rates Today : सोने और चांदी, दोनों के भाव में बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. खास तौर पर चांदी में तेज गिरावट देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Gold Rates Today : सोने और चांदी, दोनों के भाव में बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. खास तौर पर चांदी में तेज गिरावट देखने को मिली. सोने का भाव जहां 80 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गया, वहीं चांदी में 1200 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर संकेतों को जिम्मेदार माना जा रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का असर बुधवार को भारतीय बाजार में भी देखने को मिला है. 

 कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का असर बुधवार को भारतीय बाजार में भी देखने को मिला और देश की राजधानी में सोने की कीमत 80 रुपये टूटकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सेशन के दौरान सोने का भाव 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का भाव (Silver Rate) भी बुधवार को 1,200 रुपये टूटकर 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

क्या है टेक्निकल सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

Advertisment

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट, ईबीजी - कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च प्रणव मेर का कहना है कि सोना पिछले 8 सेशन से लगातार 800 से 1000 की रेंज में सीमित है, जबकि यूएस डॉलर इंडेक्स लगातार 103.8 के सपोर्ट लेवल से ऊपर कारोबार कर रहा है. बाजार के खिलाड़ियों का ध्यान फिलहाल गुरुवार को होने वाली यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) की पॉलिसी मीटिंग और शुक्रवार को जारी होने वाले यूएस नॉन-फॉर्म परोल (U.S. Nonfarm Payrolls) के आंकड़ों पर टिका हुआ है. उन्होंने कहा कि बाजार में टेक्निकल सपोर्ट फिलहाल  71450/70800 पर बना हुआ है, जबकि ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 72500/72650 पर देखा जा रहा है.

Also read : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे : सभी 543 सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का स्पॉट रेट यानी हाजिर भाव 2,332 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 3 डॉलर कम है. इसके अलावा, चांदी भी गिरकर 29.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

Also read : 5000 रुपये मंथली बचाने वालों ने बना लिया 5 ​करोड़, आपने किसी ऐसी स्कीम में लगाया है पैसा

इन आंकड़ों पर है बाजार की नजर 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती और तकनीकी बिकवाली के दबाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. हालांकि अमेरिकी लेबर मार्केट के कमजोर होने के संकेत थे. गांधी ने कहा कि मौजूदा हालात में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती किए जाने की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ट्रेडर्स मैक्रो-इकनॉमिक आंकड़ों पर ज्यादा गौर करेंगे. इन आंकड़ों में एडीपी नॉन-फॉर्म एंप्लॉयमेंट डेटा और आईएसएम नॉन-मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा शामिल हैं. ये आंकड़े अगले चौबीस घंटों के दौरान ही जारी किए जाने वाले हैं. 

Also read : Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ ने 3 साल में दिए 12 से 13% सालाना रिटर्न, सोने में निवेश का बेस्ट तरीका, क्या हैं इसके फायदे

एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट और कमोडिटी एंड करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, नॉन एग्रीकल्चर पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़े भी इस सप्ताह के अंत तक आने वाले हैं. त्रिवेदी ने कहा कि सबका ध्यान मुख्य तौर पर अब भी 12 जून को आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले पर टिका हुआ है, जिससे पता चलेगा कि भविष्य में सोने की कीमतों का रुख क्या रहने वाला है.

Silver Rate Gold Rates Today