scorecardresearch

Gold Price: लगातार 3 दिनों की नरमी के बाद 570 रुपये बढ़ा सोना, चांदी फिर से 90000 पर, आगे भी तेजी का अनुमान

Gold Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 570 रुपये तेजी के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 78,130 रुपये पर बंद हुआ था.

Gold Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 570 रुपये तेजी के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 78,130 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Reuters, Gold Price, Gold Rate, Gold Latest price, Gold latest rate, Latest Gold price, Latest gold rate

Gold Price: 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 570 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो शुक्रवार को 77,730 रुपये पर था. Photograph: (Reuters)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में तेजी देखी गई. सोमवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 570 रुपये बढ़ गई तो चांदी की कीमत में भी 1,850 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई. कारोबारियों ने कहा कि चालू शादी-ब्याह के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी आई. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय कारण भी जिम्मेदार बताए जा रहे हैं.

दिल्ली में सोने-चांदी का दाम बढ़ा

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 570 रुपये तेजी के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 78,130 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 570 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो शुक्रवार को 77,730 रुपये पर था. सोने की कीमतों में आई इस तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुझान और स्टॉकिस्टों और निवेशकों द्वारा वैल्यू बायिंग (value buying) को जिम्मेदार माना जा रहा है.

Advertisment

वहीं चांदी की कीमत भी 1,850 रुपये बढ़कर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 88,150 रुपये पर बंद हुई थी. कंपनियों और क्वॉइन मेकर्स के बीच बढ़ी डिमांड की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. ट्रेडर्स का मानना है कि देश में चल रहे शादी सीजन को देखते हुए स्टॉकिस्ट और ज्वेलर्स द्वारा वैल्यू बाइंग की जा रही है. जिसके चलते सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

Also read : Cyber Crime Report: कॉल उठाते ही आपके खाते से कट गए लाखों रुपये, यहां करें शिकायत तुरंत होगा एक्शन

MCX में कैसा रहा रुझान

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2025 डिलीवरी वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 48 रुपये, या 0.06 फीसदी नरमी के साथ 76,372 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं मार्च 2025 डिलीवरी वाले फ्यूचर सिल्वर की कीमत 637 रुपये, या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 89,029 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. 

विदेशी बाजार में सोना टूटा

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेंक्स में एक औंस गोल्ड का भाव 6.70 डॉलर घटकर 2,638.40 डॉलर यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 0.72 फीसदी तेजी के साथ 30.18 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. मेहता इक्विटीज के कमोडिटी वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री ने कहा कि अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्रों के बीच पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतें काफी कम थीं, लेकिन हाल ही में इनकी कीमतों में सुधार हुआ है. डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई, जिससे कीमती धातुओं की कीमतों तेजी को सपोर्ट मिला.

Also read : Double Return SIP: टॉप 5 ELSS में SIP इनवेस्टमेंट का दम, 5 साल में डबल किए पैसे, ऊपर से हुई टैक्स की बचत

निकट भविष्य में सपोर्ट का अनुमान 

मिराए एसेट शेयरखान के प्रवीण सिंह का मानना है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतें थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, अमेरिका में तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट और नवंबर के लिए रिटेल सेल के शानदार आंकड़े और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख से तेजी पर लगाम लगने का अनुमान है. ईटीएफ प्रवाह भी ज्यादा उत्साहजनक नहीं है.

पिछले हफ्ते कैसा था सर्राफा बाजार का रुख

  • सोमवार - सोना 1,150 रुपये लुढ़का, चांदी में 300 रुपये की गिरावट
  • मंगलवार - सोना 950 रुपये चढ़ा, चांदी 1,000 रुपये टूटी
  • बुधवार - सोने में 200 रुपये की गिरावट, चांदी 500 रुपये तेज
  • गुरूवार - सोना 800 रुपये टूटा, चांदी 2,000 रुपये लुढ़की
  • शुक्रवार - सोना 170 रुपये टूटा, चांदी का भाव 1,850 रुपये घटा
Silver Rate Gold Rate Today Gold Rate Silver Rate Today