scorecardresearch

Gold Price: सर्राफा बाजार में सोना फिर से 80 हजार के पार, चांदी भी हुई महंगी, आपके यहां कितना है 18 और 22 कैरेट गोल्ड का दाम

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 79,300 रुपये पर था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 79,300 रुपये पर था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Price

Gold Rate: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस गोल्ड का भाव पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 1.33 फीसदी यानी 36 डॉलर तेजी के साथ 2,735.30 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. (Image:)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी,  दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. शुक्रवार को दस ग्राम सोने का भाव 1,100 रुपये बढ़ गया तो चांदी की कीमत में भी इस दिन 300 रुपये प्रति किलो उछाल देखी गई. सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी के लिए घरेलू बूाजार में शादियों के सीजन के चलते बढ़ी डिमांड जिम्मेदार माना जा रहा है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव की वजह से सुरक्षित निवेश विकल्प (सोने) की मांग बढ़ रही है, जिससे इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिल रही है.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 79,300 रुपये पर था. आज की तेजी के चलते सोना अपने बीते दो हफ्तों के हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गया है. कीमती धातुओं की कीमतों में आई यह तेजी शादी के सीजन में ज्वेलर्स और खुदरा विक्रेताओं द्वारा लगातार खरीदारी के कारण हुई है. वहीं चांदी की कीमत भी सर्राफा बाजार में 300 रुपये बढ़कर 93,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 93,000 रुपये पर थी.

Advertisment

Also read : SSY: बच्ची के नाम पोस्ट ऑफिस में खुले सुकन्या समृद्धि खाते को अपने नजदीकी बैंक शाखा में करा सकते हैं ट्रांसफर, ये है पूरा प्रासेस

आपके शहर में कितना है 18 और 22 कैरेट गोल्ड का दाम

इस बीच 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 1,100 रुपये बढ़कर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 78,900 रुपये पर था. शादियों के सीजन में आई तेजी के बीच आपके यहां 18 और 22 कैरेट गोल्ड का भाव कितना है यहां सिटी के हिसाब से रेट चेक कर सकते हैं.

शहर
18 कैरेट गोल्ड (10g)
22 कैरेट गोल्ड (10g)
Ahmedabad
₹58,298
₹71,253
Amritsar
₹58,223
₹71,161
Aurangabad
₹58,155
₹71,078
Bangalore
₹58,268
₹71,216
Belgaum
₹58,268
₹71,216
Bhopal
₹58,283
₹71,234
Bhubaneswar
₹58,238
₹71,179
Chandigarh
₹58,223
₹71,161
Chennai
₹58,388
₹71,363
Coimbatore
₹58,388
₹71,363
Delhi
₹58,118
₹71,033
Faridabad
₹58,208
₹71,143
Gurgaon
₹58,208
₹71,143
Guwahati
₹58,343
₹71,308
Hyderabad
₹58,313
₹71,271
Indore
₹58,283
₹71,234
Jaipur
₹58,215
₹71,152
Kanpur
₹58,238
₹71,179
Kerala
₹58,395
₹71,372
Kochi
₹58,395
₹71,372
Kolhapur
₹58,223
₹71,161
Kolkata
₹58,148
₹71,069
Lucknow
₹58,238
₹71,179
Ludhiana
₹58,223
₹71,161
Madurai
₹58,388
₹71,363
Mangalore
₹58,268
₹71,216
Meerut
₹58,238
₹71,179
Mumbai
₹58,223
₹71,161
Mysore
₹58,268
₹71,216
Nagpur
₹58,223
₹71,161
Nashik
₹58,223
₹71,161
Noida
₹58,238
₹71,179
Odisha
₹58,238
₹71,179
Patna
₹58,193
₹71,124
Pune
₹58,223
₹71,161
Punjab
₹58,223
₹71,161
Rajahmundry
₹58,313
₹71,271
Rajkot
₹58,298
₹71,253
Surat
₹58,298
₹71,253
Thane
₹58,223
₹71,161
Thiruvananthapuram
₹58,395
₹71,372
Thrissur
₹58,395
₹71,372
Tirupati
₹58,313
₹71,271
Vadodara
₹58,298
₹71,253
Varanasi
₹58,238
₹71,179
Vijayawada
₹58,313
₹71,271
Visakhapatnam
₹58,313
₹71,271

Also read : SSY: बच्ची के नाम पोस्ट ऑफिस में खुले सुकन्या समृद्धि खाते को अपने नजदीकी बैंक शाखा में करा सकते हैं ट्रांसफर, ये है पूरा प्रासेस

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने का भाव 906 रुपये या 1.18 फीसदी बढ़कर 77,599 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दिसंबर डिलीवरी वाले कॉन्टैक्ट के लिए चांदी की कीमत 996 रुपये या 1.11 फीसदी बढ़कर 90,921 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो, कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 1.33 फीसदी यानी 36 डॉलर बढ़कर 2,735.30 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी 1.42 फीसदी तेजी के साथ 31.83 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

Also read : Conservative Hybrid Fund : कम रिस्क में FD से डबल रिटर्न देने वाली स्कीम, इस कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड में क्या है खास?

सोने-चांदी में तेजी की क्या है वजह?

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के चलते कॉमेक्स पर सोने का भाव बढ़ गया और MCX पर भी यह 900 रुपये बढ़कर 77,600 रुपये पर पहुंच गया. यह तेजी सोने की मजबूती और अनिश्चित समय में पोर्टफोलियो को बैलेंस करने में इसकी भूमिका को दर्शाती है. उन्होंने यह भी कहा कि सोने की कीमतें फिर से बढ़ने लगी हैं और निवेशकों का भरोसा इसमें निवेश करने के प्रति मजबूत हो रहा है. यह एक अच्छा संकेत है कि सोने की कीमतें आगे भी बढ़ सकती हैं और निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोने के व्यापारी अमेरिकी डॉलर की मजबूती को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने सुरक्षित निवेश विकल्प (सोने में) की डिमांड को बढ़ावा दिया है. वहीं आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर के मनीष शर्मा का कहना है कि निवेशकों का ध्यान अगले हफ्ते जारी होने वाले प्रीलिमिनरी जीडीपी डेटा, पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडिचर जैसे अपकमिंग अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक डेटा पर है.

Silver Rate Gold Price Silver Price Gold Rate