/financial-express-hindi/media/media_files/9vE4V97JcNF9lkHjuJLh.jpg)
Sukanya Samriddhi Accounts: सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा बच्चियों की पढ़ाई और एक उम्र के बाद शादी-विवाह के खर्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है.(Image: Freepik)
How to transfer your SSY account from post office to bank: सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Accounts-SSA) सरकार द्वारा बच्चियों की पढ़ाई और एक उम्र के बाद शादी-विवाह के खर्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. सुकन्या समृद्धि योजना हर एक बच्ची के माता-पिता यानी पेरेंट्स को उसके बेहतर वित्तीय भविष्य के लिए पैसे जमा करने और बचत को बढ़ावा देती है. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बच्ची के माता-पिता कुछ खास बेनिफिट हासिल कर सकते हैं, जिनमें बाकी स्मॉल सेविंग स्कीम से अधिक रिटर्न, बच्ची को वित्तीय सुरक्षा व स्थिरता, और इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट जैसे लाभ शामिल हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मौजूदा समय में कई बैक घर बैठे ऑनलाइन खाता ओपन करने की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारियों में जुटे हैं.
अगर आपका या आपके परिवार में किसी बच्ची के नाम नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत कोई खाता खुला है और अब आप सहूलियत के लिए उस खाते को किसी बैंक में ट्रांसफर कराने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत बच्ची के नाम पोस्ट ऑफिस में खुले खाते को बैंक में ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया बेहद आसान है. बेहतर सुविधा और आसान एक्सेस के लिए अगर आप अपने SSY खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां चेक कर सकते हैं.
Also read : 70 साल के हैं तो इस डाक्युमेंट्स से बनवा सकते हैं आयुष्मान वय वंदना कार्ड, फुल डिटेल
SSY खाते को ट्रांसफर करने की ये है सरल प्रक्रिया
सबसे पहले जिस भी पोस्ट ऑफिस में आपका या आपके बच्ची के नाम SSY खाता खुला है सबसे पहले वहां जाएं. घर से पोस्ट ऑफिस की ओर निकलते समय अपने साथ ये डाक्युमेंट्स भी साथ लेकर जाएं.
SSY पासबुक
KYC के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज
एक लिखित ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म (जो पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है)
पोस्ट ऑफिस में तैनात कर्मचारी को बताएं कि आप अपने SSY खाते को अपने नजदीकी बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं. वे शुरूआत में आपसे ऐसा करने के लिए कहेंगे.
SSY खाता ट्रांसफर कराने के लिए रिक्वेस्ट फार्म दें
अपने SSY खाते को ट्रांसफर कराने के लिए संबंधित पोस्ट ऑफिस में रिक्वेस्ट फार्म जमा करें और इसे अपनी पासबुक और जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करें. चेक कर लें कि आपकी द्वारा रिक्वेस्ट लेटर के साथ दी गई सभी जानकारी सही है, जिसमें उस बैंक शाखा का डिटेल शामिल है जहां आप SSY खाते को ट्रांसफर कराना चाहते हैं.
रिक्वेस्ट पर पोस्ट ऑफिस करेगा ये कार्रवाई
पोस्ट ऑफिस आपके SSY खाता खोलने का प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर का नमूना कार्ड, अकाउंट डिटेल जैसे सभी जरूरी डिटेल एक-एक कर चेक करेंगा. उसके बाद ट्रांसफर दस्तावेज तैयार करेगा. आपके SSY खाते के जमा राशि के लिए चेक या डिमांड ड्राफ्ट जारी करेगा. अब ये दस्तावेज और SSY अकाउंट ट्रांसफर लेटर आपके चुने हुए बैंक शाखा को भेजे जाएंगे.
ट्रांसफर डाक्युमेंट कलेक्ट करें
जब पोस्ट ऑफिस आपके SSY अकाउंट ट्रांसफर रिक्वेस्ट लेटर को प्रोसेस कर लेगा, तो वे आपको बैंक में जमा करने के लिए दस्तावेजों का एक सेट देगा. इनमें शामिल होंगे.
बैंक को संबोधित SSY खाते से जुड़ा ट्रांसफर लेटर
SSY पासबुक
अन्य सपोर्टिंग डाक्युमेंट
ट्रांसफर लेटर समेत अन्य सपोर्टिंग डाक्युमेंट लेकर बैंक जाएं
अब आप उस बैंक शाखा में जाएं जहां अपना SSY खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं और ट्रांसफर लेटर समेत अन्य सपोर्टिंग डाक्युमेंट जैसे अपडेटेड KYC डाक्युमेंट (यदि जरूरी हो तो), लेटेस्ट फोटो, हस्ताक्षर का नमूना जमा करें. बैंक दस्तावेजों की जांच करेगा और आपकी अनुरोध को प्रोसेस करेगा.
बैंक में ट्रांसफर SSY खाता होगा एक्टिवेट
जब SSY खाता ट्रांसफर की प्रक्रिया पूराी हो जाएगी, तो बैंक आपको एक नई SSY पासबुक जारी करेगा. जिसमें आपके अपडेटेड अकाउंट डिटेल और ट्रांसफर रकम होगी. अब आप अपने SSY खाते को बैंक की सुविधाओं के माध्यम से मैनेज कर सकते हैं, जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग भी शामिल है. हालांकि SSY खाते को आप ऑनलाइन तभी मैनेज कर सकेंगे जब बैंक द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हो.
पोस्ट ऑफिस से बैंक में SSY खाते को ट्रांसफर करने के फायदे
अपने SSY खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर करने पर आपके बच्ची के खाते को मैनेज करना बहुत आसान हो सकता है. बैंकों में अक्सर अधिक शाखाएं और एटीएम सुविधाएं होती हैं, जिससे जमा करना और खाता प्रबंधन अधिक सुविधाजनक हो जाता है.
कई बैंक SSY खातों के लिए ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे आप कभी भी बैलेंस चेक कर सकते हैं और पैसे भी जमा कर सकते हैं
बैंक आमतौर पर पोस्ट ऑफिस की तुलना में तेज प्रतिक्रिया और अतिरिक्त सेवाएं देते हैं.
बैंक कैश, चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से जमा स्वीकार करते हैं.
कई बैंक आपको डिजिटल रूप से अपने SSY खाते का बैलेंस और इतिहास ट्रैक करने की अनुमति देते हैं.
बैंकों में अक्सर बेहतर बुनियादी ढांचा और सेवाएं होती हैं, जैसे कि खाता संबंधित डेडलाइन के लिए ऑटोमेटेड रिमांइडर.
खाता ट्रांसफर कराते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
शुल्क जांचें: कुछ पोस्ट ऑफिस मामूली ट्रांसफर शुल्क ले सकते हैं, जो आमतौर पर 100 रुपये के आसपास होता है. आगे बढ़ने से पहले शुल्क की पुष्टि करें.
रिकॉर्ड रखें: भविष्य के संदर्भ के लिए सभी प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की कॉपी रखें.
प्रोसेसिंग समय की योजना बनाएं: स्थानांतरण में कुछ सप्ताह लग सकते हैं, इसलिए किसी भी आगामी जमा से पहले प्रक्रिया शुरू करें.
बैंक से समन्वय करें: अगर आपका चुना हुआ बैंक SSY के लिए ऑनलाइन सेवाएँ प्रदान करता है, तो पूछें कि स्थानांतरण पूरा होने पर पंजीकरण प्रक्रिया क्या होगी.