/financial-express-hindi/media/media_files/Tl4Pqs6LgeSyFnvsQrV6.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में चांदी की कीमत 80,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रह गई.
Gold, Silver Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना प्रति दस ग्राम 450 रुपये की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वहीं चांदी की कीमत स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव (Gold Price) प्रति दस ग्राम 450 रुपये बढ़कर 64,300 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोना 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) 80,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को सोने के भाव में उछाल देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के बाद यह 450 रुपये उछलकर 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मजबूती के साथ 2,077 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी की कीमत घटकर 25.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,077 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से छह अमेरिकी डॉलर अधिक है. गांधी ने कहा कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण कॉमेक्स में सोना सोमवार को एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 2,146 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक चला गया था.
Also Read: दिसंबर में भारी बचत का मौका, फॉक्सवैगन की इन कारों पर मिल रहा 4.2 लाख तक का डिस्काउंट
कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का भाव 32 रुपये घटकर 63,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 32 रुपये यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 63,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. जिसमें 96 लॉट का कारोबार हुआ. जानकारों का मानना है कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 2,085 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Also Read: Hyundai Creta फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई कार अगले साल होगी लॉन्च
कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में भी आई गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 446 रुपये की गिरावट के साथ 76,147 रुपये प्रति किग्रा रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 446 रुपये यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 76,147 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. जिसमें 174 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.25 फीसदी के नुकसान के साथ 25.54 डॉलर प्रति औंस रह गई.