scorecardresearch

Gold Price: 300 रुपये टूटा चांदी, सोना 79150 रुपये पर स्थिर, आने वाले दिनों में कैसा रह सकता है सर्राफा बाजार?

Silver Price Today: पिछले तीन कारोबारी सत्र में तेजी के बाद शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 300 रुपये घटकर 93,500 रुपये प्रति किलो पर आ गई. जबकि गुरूवार को यह 93,800 रुपये पर थी.

Silver Price Today: पिछले तीन कारोबारी सत्र में तेजी के बाद शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 300 रुपये घटकर 93,500 रुपये प्रति किलो पर आ गई. जबकि गुरूवार को यह 93,800 रुपये पर थी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Latest Rate Reuters

Gold Rate: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. (Image: Reuters)

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. पिछले कारोबारी सत्र में गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शुरूआती 3 दिनों तक सोने के भाव में नरमी देखी गई. जबकि गुरूवार को यह 300 रुपये तेजी के साथ 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी शुक्रवार को 78,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. वहीं पिछले तीन कारोबारी सत्र में तेजी के बाद चांदी की कीमत 300 रुपये लुढ़क गई, कीमतों में गिरावट के साथ यह 93,500 रुपये प्रति किलो पर आ गई. गुरूवार को चांदी 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MXC) में फरवरी डिलीवरी के लिए फ्यूचर गोल्ड का भाव 181 रुपये बढ़कर 76,657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं मार्च डिलीवरी के लिए फ्यूचर सिल्वर का भाव 426 रुपये बढ़कर 92,850 रुपये प्रति किलो पर चल रहा था.

Advertisment

Also read : Best Selling Car: फेस्टिव सीजन में खूब बिकी मारुति बलेनो, बन गई बेस्ट सेलिंग कार, देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट व कमोडिटी और करेंसी वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने के भाव में मामूली बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि बाजार को अमेरिका में आज शाम जारी होने वाले महत्वपूर्ण गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों का इंतजार रहा. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों को आकार देने के लिए अहम हैं. ऐसे में सोने के भाव में तेजी बनी रह सकती है.

विदेशी बाजारों में कीमतों धातुओं की कीमतों में आई तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस गोल्ड का भाव पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 0.42 फीसदी तेजी के साथ 2,659.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव भी 0.62 फीसदी उछलकर 31.73 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

Also read : SIP Beats Inflation: एसआईपी पर इन 10 म्यूचुअल फंड ने दिया महंगाई से दोगुना रिटर्न, रिस्क भी है कम, क्या करना चाहिए निवेश?

आने वाले दिनों में कैसा रह सकता है सर्राफा बाजार

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिका में उम्मीद से बेहतर वृहद आर्थिक आकड़े फेडरल रिजर्व को इस महीने ब्याज दर में कटौती रोकने के लिए मजबूर कर सकता है, जिसका सोने की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. दूसरी ओर, उम्मीद से कमतर आर्थिक आंकड़े सोने के भाव में तेजी ला सकती हैं.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा कि शुक्रवार को आने वाली अहम जॉब रिपोर्ट से पहले डॉलर की कमजोरी के बावजूद सोना स्थिरता से कारोबार कर रहा है. जिओ-पॉलिटिकल टेंशन से अशांति बढ़ती जा रही है, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग में बढ़ने की संभावना है. फ्रांस की सरकार गिर गई है. दूसरी तरफ साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल (Yoon Suk-Yeol) के खिलाफ महाभियोग की मांग बढ़ गई है, क्योंकि उन्होंने देश में मार्शल लॉ लगाने का असफल प्रयास किया. उन्होंने आगे कहा कि डॉलर में गिरावट के कारण सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं. अमेरिका से आने वाले कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण डॉलर में गिरावट आई है, जो सोने के भाव के लिए सपोर्ट है.

Gold Rate Gold Price Silver Price Silver Rate