scorecardresearch

Gold Price: सोना 1000 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव भी 1600 रुपये गिरा, सर्राफा बाजार में नरमी की वजह

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,000 रुपये घटकर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो शुक्रवार को पिछले कारोबारी सत्र में 80,400 रुपये पर था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,000 रुपये घटकर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो शुक्रवार को पिछले कारोबारी सत्र में 80,400 रुपये पर था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Reuters photo

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस गोल्ड का भाव 40.80 डॉलर यानी 1.49 फीसदी कमजोर होकर 2,696.40 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. (Reuters photo)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों नरमी देखी गई. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 1000 रुपये घट गया, तो चांदी की कीमत भी 1600 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई नरमी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं.

दिल्ली सर्राफा बाजार में घटा सोने-चांदी की दाम

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,000 रुपये घटकर 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार को 80,400 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 1,600 रुपये की गिरावट के साथ 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. शुक्रवार को चांदी 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच 99.5 फीसदी प्योरिची वाले सोने का भाव भी 1,000 रुपये नरमी के साथ 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो शुक्रवार को 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

Advertisment

Also read : Delhi Pension Scheme: 60 साल से ऊपर वालों के लिए नई योजना शुरू, हर महीने 2500 रुपये तक पेंशन, योग्यता देख ऐसे करें अप्लाई

विदेशी बाजार में कैसा रहा रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस फ्यूचर गोल्ड का भाव 40.80 डॉलर यानी 1.49 फीसदी कमजोर होकर 2,696.40 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोने में कमजोरी के साथ कारोबार शुरू हुआ और सोमवार को यह 2,700 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया, क्योंकि व्यापारियों ने पिछले हफ्ते लगभग 8 फीसदी तेजी के बाद प्रॉफिट बुकिंग की, जो रूस-यूक्रेन संकट में बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प की मांग से प्रेरित थी. चांदी का भाव भी 1.7 फीसदी गिरकर 31.24 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.

Also read : How to Buy Insurance : बीमा पॉलिसी लेते समय न हों गलतफहमी के शिकार, लुभावने वादों से रहें सावधान

निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि वीकेंड के दौरान जिओ-पॉलिटिकल टेंशन और नहीं बढ़ा, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में तेजी कायम नहीं रह पाई. पिछले हफ्ते एमसीएक्स और कॉमेक्स की कीमतों में जोरदार उछाल ने प्रॉफिट बुकिंग को बढ़ावा दिया, जिससे लंबे सौदों का निपटान हुआ. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते कारोबारी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों और फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार करेंगे, जो सोने के लिए आगे की दिशा तय करेंगे.

Silver Rate Gold Price Silver Price Gold Rate