scorecardresearch

Delhi Pension Scheme: 60 साल से ऊपर वालों के लिए नई योजना शुरू, हर महीने 2500 रुपये तक पेंशन, योग्यता देख ऐसे करें अप्लाई

Delhi Old-age Pension Scheme: दिल्ली सरकार ने 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए नई ओल्डएज पेंशन स्कीम शुरू की है. जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. SC-ST और अल्पसंख्यकों को अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे.

Delhi Old-age Pension Scheme: दिल्ली सरकार ने 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए नई ओल्डएज पेंशन स्कीम शुरू की है. जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. SC-ST और अल्पसंख्यकों को अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Pension Form 6 A

Old-age Pension Scheme के लिए पोर्टल लॉन्च के पहले दिन 10,000 से अधिक आवेदन मिले. (Image: IE File)

Delhi more than 80000 Senior citizen people to get old age pension: दिल्ली के 60 साल से ऊपर के निवासियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार ने ओल्डएज पेंशन स्कीम कि विस्तार किया है. जिसके तहत दिल्ली के पात्र लाभार्थियों को उनके खाते में हर महीने 2500 रुपये तक ओल्डएज पेंशन मिलेगी. एक्सटेंडेड स्कीम के तहत अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे.

वृद्धावस्था पेंशन के लिए पोर्टल लॉन्च

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार और 80 हजार बुजुर्गों को ओल्डएज पेंशन देने का फैसला किया है. कैबिनेट की ओर से हाल में ओल्डएज पेंशन स्कीम के विस्तार को मंजूरी मिली है. एक्सटेंडेड ओल्डएज पेंशन स्कीम दिल्ली में लागू भी हो चुकी है. इसी रविवार को दिल्ली सरकार ने ओल्डएज पेंशन के वास्ते आवेदन करने वाले बुजुर्गों के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च की है. 

Advertisment

पहले दिन में मिले 10 हजार से अधिक आवेदन

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार द्वारा 80,000 नई वृद्धावस्था पेंशन शुरू की जा रही हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि ओल्डएज पेंशन स्कीम विस्तार के पहले दिन 24 घंटे में 10,000 से अधिक आवेदन मिले हैं. मीडिया के लोगों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह जेल में थे उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोगों की पेंशन रोक दी थी. उन्होंने कहा कि बाहर आने के बाद, हमने न सिर्फ रुकी हुई पेंशन को फिर से शुरू की बल्कि 80 हजार नए पात्र लाभार्थियों को भी जोड़ने का फैसला लिया. दिल्ली में आम आदमी का सरकार बनने से पहले 2015 में 3.32 लाख बुजुर्गों को ये पेंशन मिलती थी. केजरीवाल ने कहा कि पिछले 9 साल में दिल्ली सरकार ने सवा लाख पेंशन और ओल्डएज पेंशन जोड़ने का काम किया. केजरीवाल ने कहा कि 80 हजार नए पात्र बुजुर्गों के जुड़ने से दिल्ली में ओल्डएज पेंशनरों की कुल संख्या बढ़कर करीब 5.3 लाख हो जाएगी. 

इन बुजुर्गों को 2500 रुपये मंथली पेंशन

आप प्रमुख ने दावा किया कि दिल्ली में अब 80 हजार और लोग ओल्डएज पेंशन के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दावा किया कि यूपी, राजस्थान, गुजराज समेत कई राज्यों की तुलना में बुजुर्गों को पेंशन के तौर पर दिल्ली में सबसे अधिक रकम दी जाती है. ओल्डएज पेंशन स्कीम के तहत दिल्ली में 60 से 69 साल के बुजुर्गों को हर महीने 2,000 रुपये मिलती है. वहीं 70 साल और उससे ऊपर के बुजुर्गों को दिल्ली सरकार द्वारा हर महीने 2,500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन मिलती है. केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले ओल्डएज पेंशन स्कीम के तहत 60 से 69 साल के बुजुर्गों को मंथली 1000 रुपये और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 1500 रुपये मिलती थी.

दिल्ली सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना का कौन उठा सकता है लाभ

दिल्ली के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ पाने के लिए नीचे दी मानकों को पूरा करना होगा.

  • 60 साल या उससे अधिक होना चाहिए.
  • दिल्ली में कम से कम 5 साल से रहना चाहिए.
  • दिल्ली के पते के साथ आधार कार्ड होना चाहिए.
  • सालाना फैमिली इनकम 1 लाख से कम होनी चाहिए.
  • सिंगल ऑपरेटेड बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • आवेदक को केंद्र या राज्य सरकारों से कोई अन्य पेंशन या वित्तीय सहायता नहीं मिल रही हो.

Also read : How to Buy Insurance : बीमा पॉलिसी लेते समय न हों गलतफहमी के शिकार, लुभावने वादों से रहें सावधान

कैसे करें अप्लाई

आवेदन दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से किए जा सकते हैं, जो 24 नवंबर को खोला गया था. इसी रविवार को दिल्ली सरकार ने पेंशन के वास्ते आवेदन करने वाले बुजुर्गों के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की.

Also read : Best Visa credit cards: एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए बेस्ट वीजा क्रेडिट कार्ड, बेनिफिट, इनकम क्राइटेरिया समेत जरूरी डिटेल

दिव्यांगों को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये पेंशन

सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने लोगों की सेवा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिव्यांगजनों को 5 हजार रुपये मासिक पेंशन देने के संबंध में योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Pension Pension Scheme Pensioners