/financial-express-hindi/media/media_files/CT3Z2nbfDz7KvgaNRb8g.jpg)
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों में मजबूती के रुख के कारण चांदी के भाव नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे. (Image : Pixabay)
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतों में मजबूती के रुख के कारण चांदी के भाव नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 1,800 रुपये का उछाल आया और इसका भाव 88,000 रुपये के स्तर को पार करके 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सोने की कीमत (Gold Prices) भी 650 रुपये की तेजी के साथ 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमतें लगातार दूसरे सेशन में बढ़ी हैं.
ऑल-टाइम हाई पर चांदी का भाव
दिल्ली में चांदी की कीमत (Silver Rate) 1,800 रुपये बढ़कर 88,700 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई. पिछले सेशन में यह 86,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच सोने की कीमत 650 रुपये से उछलकर 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. पिछले सेशन में यह 73,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. गुरुवार को सर्राफा में तेजी की एक बड़ी वजह अमेरिका के महंगाई दर के आंकड़े हैं. बुधवार को आए इन आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में छह महीने में पहली बार अमेरिका में महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी इंफ्लेशन डेटा में आई इस नरमी ने सितंबर की शुरुआत में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ा दी है.
अमेरिकी इंफ्लेशन डेटा का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट-कमोडिटी सौमिल गांधी के मुताबिक अमेरिका के इन आर्थिक आंकड़ों के जारी होने के बाद यूएस डॉलर इंडेक्स गिरकर 5 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गया और यूएस ट्रेजरी यील्ड में भी गिरावट देखने को मिली. यह सोने-चांदी जैसे कीमती मेटल्स के लिए पॉजिटिव संकेत हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स (COMEX) में सोने का हाजिर भाव (spot gold rate) 2,386 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 21 डॉलर अधिक है. चांदी भी बढ़कर 29.55 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई, जो पिछले सेशन में 28.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
क्यों बढ़े चांदी के दाम?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी प्रमुख हरीश वी ने कहा, ‘‘चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी की मुख्य वजह इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड के कारण है, जो इसे सोने से अलग करती है. अप्रैल से अब तक कॉपर, एल्युमीनियम, जिंक और लेड जैसे प्रमुख इंडस्ट्रियल मेटल्स की कीमतें सप्लाई से जुड़ी चिंताओं के कारण तेजी से बढ़ी हैं. इसकी वजह से सटोरियों ने सिल्वर पर बड़े पैमाने पर बोली लगाई है. इसके अलावा सोने की कीमतों के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर, जियोपोलिटिकल टेंशन और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों का असर भी मार्केट सेंटिमेंट्स पर पड़ा है.’’
कैसा रहेगा सोने की कीमतों का रुझान
एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें कुल मिलाकर पॉजिटिव रुख के साथ कारोबार कर रही हैं, लेकिन ऊंचे स्तर पर मामूली मुनाफावसूली हो सकती है.’’