/financial-express-hindi/media/media_files/OQnDj7InPcFe4NBP10ww.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में चांदी की कीमत मंगलवार को 450 रुपये बढ़कर 76,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,300 रुपये पर बंद हुई थी.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला और चांदी की कीमत में 450 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में स्थिरता बरकरार रहा और यह पिछले कारोबारा सत्र के समान, 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा.
चांदी 450 रुपये हुई सस्ती
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में 450 रुपये बढ़कर 76,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,300 रुपये पर बंद हुई थी. वायदा कारोबार में एमसीएक्स (MCX) पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 261 रुपये बढ़कर 62,356 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं एमसीएक्स पर चांदी का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 176 रुपये बढ़कर 72,603 ​​रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मामूली बढ़त के साथ 2,031 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 23.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव दो डॉलर की तेजी के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिंडेट कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिली क्योंकि अमेरिकी श्रम आंकड़ों में उम्मीद से अधिक मजबूती देखी गई और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों में कटौती किए जाने की संभावना है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us