scorecardresearch

Gold Price: 150 रुपये बढ़ा सोने का भाव, चांदी 91700 रुपये पर स्थिर, सर्राफा बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान

Gold Rate Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को यह 79,200 रुपये पर बंद हुआ था.

Gold Rate Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को यह 79,200 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Gold Return, Gold Price, Gold Performance, Gold Investment, Gold vs Nifty 50, Gold vs S&P 500

Gold Rate: इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 150 रुपये उछलकर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 78,800 रुपये पर था. (Image: Pixabay)

Gold Silver Price Update: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को यह 79,200 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 150 रुपये उछलकर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 78,800 रुपये पर था. वहीं चांदी अपने पिछले बंद भाव 91,700 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर रही.

व्यापारियों ने कहा कि शॉर्ट टर्म में सोने में तेजी की संभावना सीमित प्रतीत होती है, क्योंकि निवेशकों की नजर मुख्य रूप से डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क उपायों और आर्थिक नीति पर है, जो नए साल में कीमती धातुओं की चाल तय कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Upcoming Electric Car: महिंद्रा से लेकर टाटा सफारी तक, जनवरी में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट

इस हफ्ते सर्राफा बाजार में तेजी का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस गोल्ड का भाव 5.70 डॉलर गिरकर 2,626.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, चांदी का भाव एशियाई कारोबार के घंटों में 29.96 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर चल रहा था. 

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज कमोडिटी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा कि इस हफ्ते सोने की कीमतों में लगातार मजबूती देखने को मिल सकती है, क्योंकि नए बाजार उत्प्रेरक की कमी है. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए साल की छुट्टियों के कारण प्रमुख प्रतिभागी अब भी कारोबार से दूर हैं. डॉलर में तेजी रहने के कारण सर्राफा की तेजी पर कुछ अंकुश लगा.

Also read : Money Matters in 2025: नए साल में आपकी जेब पर असर डालने वाली बड़ी बातें, UPI, क्रेडिट कार्ड, FD रूल्स समेत इन बातों में होगा बदलाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि वृहद आर्थिक मोर्चे पर, एशिया, यूरो क्षेत्र और अमेरिका से विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों को छोड़कर, इस हफ्ते कोई प्रमुख आंकड़े आने की संभावना नहीं है. निवेशकों को कुल मिलाकर कम कारोबार आकार के साथ शांत बाजार की उम्मीद है.

Silver Rate Gold Rate