/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/30/7jjY6bcCKhy23OP5sB5V.jpg)
Key money updates in 2025 : नए साल के ये वित्तीय बदलाव आपकी आर्थिक गतिविधियों और फाइनेंशियल प्लानिंग को भी प्रभावित कर सकते हैं. (Image : Pixabay)
UPI, FD, IT, Credit Card Lounge Access : Major Changes in 2025: नए साल यानी 2025 की शुरुआत के साथ कई अहम वित्तीय बदलाव लागू हो रहे हैं, जो आपकी जेब और फाइनेंशियल प्लानिंग पर असर डाल सकते हैं. इन बदलावों में यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट और इनकम टैक्स से जुड़े नियम शामिल हैं. अगर आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को दुरुस्त रखना बनाए रखना चाहते हैं, तो इन अपडेट्स के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. आइए जानते हैं 2025 के कुछ अहम बदलावों और उनके असर के बारे में.
UPI 123Pay ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी
UPI 123Pay के यूजर्स के लिए 2025 की शुरुआत एक अच्छी खबर लेकर आ रही है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है. यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से पूरी तरह लागू हो जाएगा. यह फैसला खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो फीचर फोन का उपयोग करते हैं और जिनके पास इंटरनेट की सुविधा काफी सीमित है.
RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को फ्री लाउंज एक्सेस
1 जनवरी 2025 से RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त एक्सेस मिलेगा, लेकिन यह सुविधा उनके खर्च के स्तर पर निर्भर करेगी. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस नए नियम को जारी किया है. अब यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव मिलेगा, खासतौर पर उन कार्डधारकों के लिए जो अक्सर हवाई यात्रा करते हैं.
NBFC के एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) और होम फाइनेंस कंपनियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. इन बदलावों में समय से पहले एफडी में जमा पैसे निकालने, नॉमिनेशन प्रॉसेस और आम लोगों के डिपॉजिट स्वीकार करने से जुड़े नियमों में सुधार शामिल हैं. नए दिशानिर्देश 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे. ये बदलाव निवेशकों को अधिक सुविधा, सुरक्षा और पारदर्शिता देने के मकसद से लागू किए जा रहे हैं.
EPFO अकाउंट में ATM सुविधा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) 2025 में एक महत्वपूर्ण सुविधा लाए जाने की संभावना है, जिस पर नए साल में अमल किए जाने की उम्मीद है. श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता दावरा के कुछ समय पहले दिए एक बयान के मुताबिक ईपीएफ अकाउंट होल्डर्स को जल्द ही अपने फंड को सीधे एटीएम (ATM) से निकालने की छूट मिलने वाली है. सचिव के मुताबिक श्रम मंत्रालय अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है, ताकि क्लेम सेटलमेंट की प्रॉसेस को तेज और आसान बनाया जा सकेगा. हालांकि EPF खाते में जमा पैसों को ATM के जरिये निकालने की नई सुविधा कब से लागू हो जाएगी, इसकी कोई फिक्स डेडलाइन अब तक घोषित नहीं हुई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे मई या जून 2025 तक लागू किए जाने की संभावना है.
इनकम टैक्स नियमों में बदलाव
2024-25 के बजट में किए गए इनकम टैक्स से जुड़े अधिकांश बदलाव मौजूदा वित्त वर्ष में लागू हो चुके हैं. लेकिन ये बदलाव टैक्स कटौती और छूट पर सीधा असर डालेंगे, जिसे आप 2025 में अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय महसूस करेंगे. टैक्सपेयर्स के लिए अपनी टैक्स प्लानिंग करते समय इन नए नियमों को ध्यान में रखना फायदेमंद होगा.
क्यों जरूरी है इन बदलावों की जानकारी?
नए साल के ये वित्तीय बदलाव न केवल आपकी रोज़मर्रा की आर्थिक गतिविधियों पर असर डालेंगे, बल्कि आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश की रणनीति को भी प्रभावित करेंगे. यूपीआई ट्रांजैक्शन की बढ़ी हुई लिमिट से लेन-देन में आसानी होगी, जबकि RuPay कार्डधारकों को ट्रैवल के दौरान ज्यादा सुविधा मिलेगी. ईपीएफओ की नई सुविधा और एनबीएफसी के एफडी से जुड़े नियम लोगों के आर्थिक जीवन को बेहतर और ज्यादा सुरक्षित बनाने का काम करेंगे.