scorecardresearch

Money Matters in 2025: नए साल में आपकी जेब पर असर डालने वाली बड़ी बातें, UPI, क्रेडिट कार्ड, FD रूल्स समेत इन बातों में होगा बदलाव

Key Money Changes in 2025 : नए साल में कई अहम वित्तीय बदलाव लागू हो रहे हैं, जिनमें UPI, FD, क्रेडिट कार्ड और इनकम टैक्स से जुड़े नियम शामिल हैं.

Key Money Changes in 2025 : नए साल में कई अहम वित्तीय बदलाव लागू हो रहे हैं, जिनमें UPI, FD, क्रेडिट कार्ड और इनकम टैक्स से जुड़े नियम शामिल हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Money changes in 2025, UPI 123Pay limit increase, RuPay credit card lounge access, RBI, New FD rules for NBFCs, EPFO ATM, EPFO updates 2025, income tax changes, 2025 financial updates

Key money updates in 2025 : नए साल के ये वित्तीय बदलाव आपकी आर्थिक गतिविधियों और फाइनेंशियल प्लानिंग को भी प्रभावित कर सकते हैं. (Image : Pixabay)

UPI, FD, IT, Credit Card Lounge Access : Major Changes in 2025: नए साल यानी 2025 की शुरुआत के साथ कई अहम वित्तीय बदलाव लागू हो रहे हैं, जो आपकी जेब और फाइनेंशियल प्लानिंग पर असर डाल सकते हैं. इन बदलावों में यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट और इनकम टैक्स से जुड़े नियम शामिल हैं. अगर आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को दुरुस्त रखना बनाए रखना चाहते हैं, तो इन अपडेट्स के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. आइए जानते हैं 2025 के कुछ अहम बदलावों और उनके असर के बारे में.

UPI 123Pay ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी

UPI 123Pay के यूजर्स के लिए 2025 की शुरुआत एक अच्छी खबर लेकर आ रही है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है. यह बदलाव 1 जनवरी 2025 से पूरी तरह लागू हो जाएगा. यह फैसला खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो फीचर फोन का उपयोग करते हैं और जिनके पास इंटरनेट की सुविधा काफी सीमित है.

Advertisment

Also read : Jeevan Pramaan: ये पेंशनर अब भी जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र, घर बैठे ऐसे सबमिट करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को फ्री लाउंज एक्सेस

1 जनवरी 2025 से RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त एक्सेस मिलेगा, लेकिन यह सुविधा उनके खर्च के स्तर पर निर्भर करेगी. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस नए नियम को जारी किया है. अब यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव मिलेगा, खासतौर पर उन कार्डधारकों के लिए जो अक्सर हवाई यात्रा करते हैं.

Also read : Tax reforms in 2024: कारोबार से जुड़े टैक्स रूल्स में इस साल हुए कई अहम बदलाव, 2025 में भी जारी रहेगा सिलसिला?

NBFC के एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) और होम फाइनेंस कंपनियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. इन बदलावों में समय से पहले एफडी में जमा पैसे निकालने, नॉमिनेशन प्रॉसेस और आम लोगों के डिपॉजिट स्वीकार करने से जुड़े नियमों में सुधार शामिल हैं. नए दिशानिर्देश 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे. ये बदलाव निवेशकों को अधिक सुविधा, सुरक्षा और पारदर्शिता देने के मकसद से लागू किए जा रहे हैं.

Also read : PM-JAY For Senior Citizens: 5 लाख के मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बुजुर्ग कैसे करें एनरोलमेंट, कैसे मिलेगा आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का लाभ

EPFO अकाउंट में ATM सुविधा 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) 2025 में एक महत्वपूर्ण सुविधा लाए जाने की संभावना है, जिस पर नए साल में अमल किए जाने की उम्मीद है. श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता दावरा के कुछ समय पहले दिए एक बयान के मुताबिक ईपीएफ अकाउंट होल्डर्स को जल्द ही अपने फंड को सीधे एटीएम (ATM) से निकालने की छूट मिलने वाली है. सचिव के मुताबिक श्रम मंत्रालय अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है, ताकि क्लेम सेटलमेंट की प्रॉसेस को तेज और आसान बनाया जा सकेगा. हालांकि EPF खाते में जमा पैसों को ATM के जरिये निकालने की नई सुविधा कब से लागू हो जाएगी, इसकी कोई फिक्स डेडलाइन अब तक घोषित नहीं हुई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे मई या जून 2025 तक लागू किए जाने की संभावना है.

Also read : Income Tax Rate Cut: सरकार अगले बजट में घटा सकती है इनकम टैक्स! 15 लाख तक सालाना आय वालों को मिलेगी राहत, क्या होगा इकॉनमी पर असर

इनकम टैक्स नियमों में बदलाव

2024-25 के बजट में किए गए इनकम टैक्स से जुड़े अधिकांश बदलाव मौजूदा वित्त वर्ष में लागू हो चुके हैं. लेकिन ये बदलाव टैक्स कटौती और छूट पर सीधा असर डालेंगे, जिसे आप 2025 में अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय महसूस करेंगे. टैक्सपेयर्स के लिए अपनी टैक्स प्लानिंग करते समय इन नए नियमों को ध्यान में रखना फायदेमंद होगा.

Also read : Income Tax Rule Changes 2024: इनकम टैक्स रूल्स में हुए हैं कई अहम बदलाव, 2025 में रिटर्न भरते समय रखना होगा इन बातों का ध्यान

क्यों जरूरी है इन बदलावों की जानकारी?

नए साल के ये वित्तीय बदलाव न केवल आपकी रोज़मर्रा की आर्थिक गतिविधियों पर असर डालेंगे, बल्कि आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश की रणनीति को भी प्रभावित करेंगे. यूपीआई ट्रांजैक्शन की बढ़ी हुई लिमिट से लेन-देन में आसानी होगी, जबकि RuPay कार्डधारकों को ट्रैवल के दौरान ज्यादा सुविधा मिलेगी. ईपीएफओ की नई सुविधा और एनबीएफसी के एफडी से जुड़े नियम लोगों के आर्थिक जीवन को बेहतर और ज्यादा सुरक्षित बनाने का काम करेंगे.

Epfo Upi Fd Money Management Money Credit Card