/financial-express-hindi/media/media_files/6ujH7nF47tWaoppcwwqj.jpg)
Silver Rate Today: चांदी की कीमत भी 500 रुपये लुढ़ककर 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. (Image: Pixabay)
Gold, Silver Rate Today: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार का दिन गिरावट के नाम में रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में गिरावट देखी गई. शुक्रवार को सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 900 रुपये की गिरावट आई, तो चांदी की कीमत में 500 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. सोने और चांदी की कीमतों में इस गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है. जानकारों का कहना है कि हाल में आए अमेरिकी आर्थिक आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे. जिसके चलते अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में जल्द कटौती किए जाने की संभावना कम होने के कारण सोने के भाव में लगातार भारी गिरावट आ रही है.
दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतें घटी
दिल्ली में सोने के भाव में फिर एक बार भारी गिरावट आई. शुक्रवार को सोना 900 रुपये घटकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी संत्र में सोना 1,050 रुपये घटकर 73,550 रुपये पर बंद हुआ था. इससे पहले बुधवार को पीली धातु की कीमत में मामूली तौर पर 50 रुपये घटी थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोर रूख के बीच दिल्ली में 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड की कीमत 900 रुपये घटकर 72,650 रुपये पर कारोबार चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत भी 500 रुपये लुढ़ककर 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Also read : Gold Loan : सोने के गहनों पर किस बैंक में किस रेट पर मिल रहा लोन, फुल डिटेल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का कैसा रहा रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड 2,340 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 35 डॉलर कम है. चांदी की कीमत भी घटकर 30.45 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ें सामने आने के बाद सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावट गिरावट आई. उम्मीद से बेहतर सामने आए आर्थिक आंकड़ों के चलते अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व अपने ब्याज दरों को लंबे समय तक बरकरार रखेगा.
इस हफ्ते सोना नरमी के साथ करोबार कर रहा था. इस दौरान पीली धातु का भाव 74,350 रुपये से घटकर 71,500 पर आ गया. गोल्ड का भाव इस हफ्ते अपने रिकार्ड हाई से 2,800 रुपये से अधिक घट गया. एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी वाइस प्रेसिडेंट व रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी का मानना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में जल्द कटौती किए जाने की संभावना मुख्य रूप से कम होने के कारण सोने के भाव में भारी गिरावट आई. फेडरल रिजर्व के हाल के बैठक से भी इस तरह के संकेत मिले हैं. सोने के भाव में आई भारी गिरावट के बावजूद इसकी मांग में तेजी बनी हुई है. जतीन त्रिवेदी का कहना है कि इस हफ्ते भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा तो गोल्ड 69,000 रुपये पर पहुंच जाएगा. जिसे खरीदारी के मौके के तौर पर देखा जाना चाहिए. उनका कहना है कि अगर सोने का भाव 69,000 रुपये से घटकर 66,000 रुपये तक पहुंच गया, तो बिकवाली की उम्मीद की जा सकती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us