scorecardresearch

Gold Price: नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, भाव 68,400 के पार, चांदी 1,120 रुपये हुई महंगी

Gold Price Today: दिल्ली में सोने का भाव 1,070 रुपये बढ़कर 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. यह अबतक उच्चतम स्तर है. वहीं चांदी भी 1,120 रुपये उछलकर 78,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

Gold Price Today: दिल्ली में सोने का भाव 1,070 रुपये बढ़कर 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. यह अबतक उच्चतम स्तर है. वहीं चांदी भी 1,120 रुपये उछलकर 78,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gold Return vs PPF vs FD vs Equity

Silver Price Today: नए वित्त वर्ष का आज यानी सोमवार को पहला कारोबारी सत्र रहा. दिल्ली का सर्राफा बाजार आज के दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के नाम रहा. (Image : FE File)

Gold, Silver Price Today: नए वित्त वर्ष का आज यानी सोमवार को पहला कारोबारी सत्र रहा. दिल्ली का सर्राफा बाजार आज के दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी के नाम रहा. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 1,070 रुपये उछल गया तो चांदी की कीमत में भी 1,120 रुपये प्रति किलो तेजी रही. जानकारों का कहना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के संकेत और विदेशों में बढ़ रहे मांग के कारण सोने के भाव में तेजी आई.

दिल्ली में सोने और चांदी का भाव बढ़ा

दिल्ली में सोने का भाव सोमवार 1,070 रुपये बढ़कर 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. यह अबतक उच्चतम स्तर है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 1,120 रुपये उछलकर 78,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती के करीब पहुंच रहा है जिससे सर्राफा कीमतों में बढ़ोतरी को रफ्तार मिल रही है. ‘‘इसके अतिरिक्त चीन की मजबूत मांग भी सोने की कीमतों में वृद्धि का कारण बन रही है.

Advertisment

Also Read : Maruti Suzuki Sales: मार्च में मारुति सुजुकी के गाड़ियों की बिक्री 10% बढ़ी, सिर्फ भारत में बिकीं 1.6 लाख से अधिक कारें

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के जून अनुबंध का भाव 978 रुपये चढ़कर 68,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी के मई अनुबंध का भाव 763 रुपये की तेजी के साथ 75,811 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव

विदेशी बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव मजबूत होकर 2,265.73 डॉलर पर चल रहा था. यह पिछले बंद भाव की तुलना में 8 डॉलर (2,257.10 डॉलर प्रति औंस) अधिक है. इसी तरह चांदी के भाव भी तेजी के साथ 25.13 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. जबकि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान यह 24.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने के भाव में बढ़त बरकरार है. विदेशी बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत के कारण मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. इस हफ्ते के अंत में निवेशकों की नजर अमेरिकी नॉनफार्म पेरोल और अनएप्लायमेंट डेटा पर रहेगी.

Also Read : FY24: स्‍मॉलकैप फंड रिटर्न देने के मामले में इक्विटी सेगमेंट में नंबर 1, इन 10 स्‍कीम में 41 से 68% मिला रिटर्न

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा कि विदेशी वायदा में सोना 2,280 डॉलर प्रति औंस से ऊपर और MCX वायदा में 69,487 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया है. क्योंकि अमेरिकी ग्रोथ डेटा उम्मीद से बेहतर रहे और महंगाई दर 2.5 फीसदी से ऊपर है, जो फेडरल रिजर्व की जून बैठक में ब्याज दर में अपेक्षित कटौती के संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स स्थिर कारोबार कर रहा है क्योंकि ईस्टर की छुट्टियों के कारण आज कई बाजार बंद हैं. वहीं फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण सिंह ने कहा कि इसके अलावा, सोमवार को मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) सहित प्रमुख अमेरिकी आंकड़े जारी किए जाएंगे, जो फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण को आगे की दिशा प्रदान करेंगे.

Gold Rate Today Silver Rate Today