/financial-express-hindi/media/media_files/9jLyePHmCUq1QygEDCaa.jpg)
LPG users eKYC : रसोई गैस कनेक्शन रखने वाले ग्राहकों का आधार वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. (File Photo : Indian Express)
Aadhaar based eKYC for LPG users: भारत सरकार ने रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन रखने वाले ग्राहकों के लिए आधार-आधारित ईकेवाईसी वेरिफिकेशन (Aadhaar-based eKYC authentication) शुरू किया है. इसलिए हो सकता है आपके घर पर LPG सिलेंडर की डिलीवरी करने वाला व्यक्ति आधार नंबर के जरिए अपना eKYC करवाने को कहे. एलपीजी सप्लाई करने वाली इंडियन ऑयल (IOCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) जैसी तमाम सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के जरिए यह काम करवाया जा रहा है.
LPG ग्राहकों के eKYC का मकसद क्या है
रसोई गैस लेने वाले ग्राहकों का eKYC कराने का मकसद यह पक्का करना है कि LPG कनेक्शन का लाभ सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिले, जो इसके लिए एलिजिबल हैं. दरअसल घरेलू रसोई गैस ग्राहकों को एलपीजी गैस सस्ते दामों पर मिलती है. जबकि कॉमर्शियल उपयोग के लिए यही गैस महंगी मिलती है. मिसाल के तौर पर 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर अभी लगभग 800 रुपये में मिलता है, जबकि 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,646 रुपये है. इन सस्ती दरों का लाभ उठाने के लिए कई बार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के नाम पर कनेक्शन लेकर उसका कॉमर्शियल इस्तेमाल किए जाने की शिकायतें मिलती हैं. यही वजह है कि सरकार हर कनेक्शन का आधार वेरिफिकेशन करवाना चाहती है, ताकि घरेलू रसोई गैस के सस्ते सिलेंडर सिर्फ सही ग्राहकों को ही मिलें.
कैसे कराएं LPG कनेक्शन का eKYC
LPG कनेक्शन का eKYC कराना बेहद आसान है. इस प्रक्रिया को कई तरीकों से पूरा किया जा सकता है :
1. सिलेंडर की डिलवरी के समय : जो शख्स आपके घर पर LPG सिलेंडर की डिलीवरी करने आता है, वही आपसे आधार का डिटेल लेकर आपके कनेक्शन का eKYC कर सकता है. इसके लिए ऑयल कंपनी के एक मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा.
2. गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर : आप अपने LPG डिस्ट्रीब्यूटर के शोरूम या ऑफिस में जाकर भी अपने रसोई गैस कनेक्शन के eKYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
3. मोबाइल ऐप के जरिए : आप चाहें तो खुद भी घर पर बैठे-बैठे अपने LPG कनेक्शन का eKYC पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा. सभी सरकारी तेल कंपनियों के ये मोबाइल ऐप गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद हैं.
Also read : Gold vs Nifty : सोने ने निफ्टी को पीछे छोड़ा, आगे कैसा रहेगा रुझान
वेरिफिकेशन की फीस और डेडलाइन
अच्छी बात ये है कि LPG कनेक्शन का eKYC कराने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी है. यह प्रॉसेस पूरी तरह मुफ्त है. साथ ही, इसके लिए अब तक कोई डेडलाइन यानी अंतिम तारीख भी तय नहीं की गई है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से कभी भी यह काम पूरा कर सकते हैं.