scorecardresearch

Amazon: अमेजन का बड़ा फैसला, अब बैंक ऑफर पर देना होगा 49 रुपये प्रासेसिंग चार्ज, इन यूजर्स पर पड़ेगा असर

Amazon Processing Fee: 500 रुपये से अधिक के बैंक ऑफर पर अमेजन ने 49 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लगाई है. ये फीस आम यूजर्स के अलावा प्राइम मेंबर्स पर भी लागू होगी. ऑर्डर कैंसिल या रिटर्न करने पर यूजर को फीस वापस नहीं की जाएगी.

Amazon Processing Fee: 500 रुपये से अधिक के बैंक ऑफर पर अमेजन ने 49 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लगाई है. ये फीस आम यूजर्स के अलावा प्राइम मेंबर्स पर भी लागू होगी. ऑर्डर कैंसिल या रिटर्न करने पर यूजर को फीस वापस नहीं की जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
amazon

Amazon Charge on Bank Offers: किन यूजर्स को देना होगा प्रोसेसिंग चार्ज? यहां समझिए डिटेल. (Image: FE File)

Amazon introduces Rs 49 processing fee on Instant Bank Discounts: अमेजन (Amazon) ने अपनी पॉलिसी में अहम बदलाव किया है. अब 500 रुपये से अधिक के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (IBD) यानी बैंक ऑफर्स का लाभ लेने वाले यूजर्स को प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ने बैंक ऑफर पर 49 रुपये प्रोसेसिंग चार्ज लगाई है. इस बदलाव से बैंक ऑफर्स से मिलने वाली बचत में कमी आएगी. 500 रुपये से अधिक के बैंक ऑफर पर प्रोसेसिंग फीस शुक्रवार से लागू हो गई है. पॉलिसी में किए गए इस बदलाव का असर किन यूजर्स पर पड़ेगा. यह प्रासेसिंग चार्ज कब देना होगा, यहां विस्तार से डिटेल समझ सकते हैं.

यह पॉलिसी अमेजन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जैसा बना देती है, क्योंकि Flipkart पहले से ही ऐसा चार्ज करती है. अमेजन का कहना है कि यह 49 रुपये का चार्ज बैंक डिस्काउंट ऑफर्स को मैनेज और प्रोसेस करने के खर्चों को पूरा करने के लिए लगाया गया है.

Advertisment

Also read : Best Credit Card: मूवी लवर्स के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, फीचर और बेनिफिट्स देखकर करें लेने का फैसला

प्रासेसिंग चार्ज लगाने की अमेजन ने बताई वजह

अमेजन के मुताबिक प्रासेसिंग चार्ज बैंक डिस्काउंट ऑफर्स को मैनेज और प्रोसेस करने के खर्चों को कवर करने के लिए लिया गया है. यह एक तरह से इन डिस्काउंट्स को सुचारू रूप से देने के लिए सर्विस चार्ज के रूप में काम करता है.

किन यूजर्स को देना होगा प्रोसेसिंग चार्ज?

  • जो ग्राहक 500 रुपये या उससे अधिक का बैंक डिस्काउंट लेंगे.
  • Prime मेंबर्स भी इस चार्ज से बच नहीं सकते.
  • 500 रुपये से कम के डिस्काउंट पर यह चार्ज नहीं देना होगा.

ऑर्डर कैंसिल या रिटर्न करने पर क्या होगा?

ऑर्डर कैंसिल या रिटर्न करने पर भी 49 रुपये की प्रोसेसिंग फीस रिफंड नहीं की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन की ओर से बताया गया है कि प्रोसेसिंग चार्ज किसी भी हालत में रिफंड नहीं होगी, चाहे ऑर्डर कैंसिल हो या रिटर्न किया जाए. यह बदलाव यूजर्स की जेब पर असर डाल सकती है और उनकी शॉपिंग को भी प्रभावित कर सकती है, खासकर उन यूजर्स को जो 500 रुपये से थोड़ा सा ज्यादा डिस्काउंट लेते हैं, और वे अपनी शॉपिंग कार्ट या पेमेंट तरीका बदलने पर विचार कर सकते हैं.

Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर

बैंक डिस्काउंट पर लगेगा चार्ज, समझिए कैसे?

अब, जो लोग बैंक ऑफर का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें अपनी बचत के साथ इस 49 रुपये के एक्स्ट्रा चार्ज को भी ध्यान में रखना होगा. मिसाल के लिए अगर आप 5,000 रुपये का सामान खरीदते हैं और इस शापिंग पर आपको 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलता है, तो पहले आपको 4,500 चुकाने पड़ते थे. लेकिन अब 49 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लागू होने के बाद, आपको 4,549 चुकाने होंगे. यानी, आपको एक्स्ट्रा 49 रुपये ज्यादा देने होंगे. यह प्रोसेसिंग फीस सभी यूज़र्स पर लागू होगी, चाहे वे Prime सदस्य हों या नहीं. लेकिन 500 रुपये से कम के बैंक ऑफर पर यह चार्ज नहीं लगेगा.

Amazon