scorecardresearch

Best Credit Card: मूवी लवर्स के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, फीचर और बेनिफिट्स देखकर करें लेने का फैसला

Top Movie Credit Cards: अगर आप अपनी पसंदीदा फिल्मों के टिकट सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंगे जो आपको स्पेशल ऑफर्स, डिस्काउंट और कैशबैक का फायदा दिलाएंगे.

Top Movie Credit Cards: अगर आप अपनी पसंदीदा फिल्मों के टिकट सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंगे जो आपको स्पेशल ऑफर्स, डिस्काउंट और कैशबैक का फायदा दिलाएंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Best Movie credit card

Credit Card: मूवी लवर्स के लिए ये हैं वो 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स जो टिकट खरीदने में आपकी मदद करेंगे, साथ ही आपके पैसे भी बचाएंगे.(Image: Screengrab/Meta)

Best Credit Cards For Movie Lovers: क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल अब तेजी से बढ़ रहा है, चाहे वो टिकट बुकिंग, शॉपिंग, या अन्य ट्रांजेक्शन हो. ज्यादातर खर्चों के लिए कार्ज को इस्तेमाल करने पर यूजर को कई स्पेशल ऑफर्स और कैशबैक जैसे लाभ मिलते हैं. आज हम फिल्मों के शौकीनों के लिए ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जो उन्हें पसंदीदा फिल्मों को लुत्फ सस्ते में लेने का आनंद देने का काम करेंगे.

अगर आप अपनी पसंदीदा फिल्मों के टिकट सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स के बारे में बताएंगे जो आपको स्पेशल ऑफर्स, डिस्काउंट और कैशबैक का फायदा दिलाएंगे. मूवी लवर्स के लिए ये हैं वो 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स जो टिकट खरीदने में आपकी मदद करेंगे, साथ ही आपके पैसे भी बचाएंगे.

Advertisment

मूवी लवर्स के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड

एसबीआई कार्ड एलीट (SBI Card Elite) 

SBI Card Elite क्रेडिट कार्ड के साथ हर साल 6,000 रुपये तक के फ्री मूवी टिकट मिलते हैं. यह लाभ BookMyShow के माध्यम से मिलता है, जिसमें आपको कम से कम दो टिकट बुक करनी होती हैं और आप एक महीने में दो बार इस लाभ का उपयोग कर सकते हैं. प्रति टिकट 250 रुपये तक की बचत की जा सकती है, जिससे साल भर में कुल 6,000 रुपये की बचत हो सकती है. अगर आप नियमित रूप से मूवी देखने जाते हैं, तो यह एक अच्छा फायदा हो सकता है.

आईसीआईसीआई बैंक कोरल क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Coral Credit Card)

इस कार्ड के साथ आप Movie Ticket पर 100 रुपये तक की छूट या टिकट की कीमत का 25% तक का लाभ पा सकते हैं. यह ऑफर BookMyShow के माध्यम से टिकट बुक करने पर उपलब्ध है और आप एक महीने में दो बार इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप मूवी के शौकिन हैं, तो यह कार्ड भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर

एक्सिस बैंक माय ज़ोन क्रेडिट कार्ड (Axis Bank My Zone Credit Card)

इस कार्ड के इस्तेमाल से डिस्ट्रिक्ट ऐप के माध्यम से मूवी टिकट बुक करने पर बाय वन गेट वन (Buy One Get One) का बेनिफिट मिलता है. इसके अलावा, आपको सोनी लिव प्रीमियम का सालाना सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जो आपको विभिन्न प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस देता है. यह कार्ड उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो मूवी और ओटीटी कंटेंट देखने के शौकिन हैं. 

आरबीएल बैंक प्ले क्रेडिट कार्ड (RBL Bank Play Credit Card)

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको मूवी टिकट, स्पोर्ट्स, स्ट्रीमिंग, इवेंट्स, और प्ले जैसी कई चीजों पर 500 रुपये तक की छूट मिलती है. कार्ड का लाभ हासिल करने के लिए, आपको कार्ड जारी होने के बाद 3 महीने तक शॉपिंग करनी होती है. यह प्रमोशन नए कार्डहोल्डर्स के लिए है और इसके तहत आपको विभिन्न प्रकार की एंटरटेनमेंट सेवाओं पर छूट मिलती है. इस प्रकार, यह कार्ड उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो मूवी, स्पोर्ट्स, या अन्य एंटरटेनमेंट गतिविधियों में खर्च करते हैं.

Also read : Gold Vs Silver: सोना या चांदी, निवेश के लिए बेहतर कौन, अगले 5, 10, और 15 सालों में कहां होगा ज्यादा फायदा?

कोटक पीवीआर प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Kotak PVR Platinum Credit Card)

कार्ड के माध्यम से आप हर महीने दो मुफ्त मूवी टिकट प्राप्त कर सकते हैं. हर टिकट पर 400 रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसके लिए आपको हर महीने 10,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने होंगे. इस खर्च को पूरा करने पर ही आपको यह लाभ मिलेगा. अगर आप मूवी के शौकिन हैं और नियमित रूप से खर्च करते हैं, तो यह कार्ड आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

(नोट : फाइनेंशियल एक्सप्रेस उपरोक्त क्रेडिट कार्ड में से किसी का समर्थन नहीं करता है. पाठकों को इनमें से किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले उसकी शर्तों और ब्याज के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल करने की नसीहत दी जाती है. कार्ड उपलब्ध कराने वाली बैंक और वित्तीय कंपनियां समय-समय में अपने क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफर्स और बेनिफिट्स में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में कार्ड का चयन करते समय अपने विवेक का इस्तेमाल करें.)

Credit Card