scorecardresearch

Amazon Prime Day 2025: iPhone 15, OnePlus 13s और Echo गैजेट्स पर 40 से 80% छूट, अमेजन सेल का उठाएं फायदा

Amazon Prime Day 2025 सेल के दौरान अमेदजन कई बजट, मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट देने वाला है. इसके साथ ही Echo गैजेट्स और Fire TV Stick मॉडल्स पर भी भारी बचत का मौका मिलेगा.

Amazon Prime Day 2025 सेल के दौरान अमेदजन कई बजट, मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट देने वाला है. इसके साथ ही Echo गैजेट्स और Fire TV Stick मॉडल्स पर भी भारी बचत का मौका मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Amazon Prime Day sale 2025

Amazon Prime Day Sale की शुरुआत 12 जुलाई की रात 12 बजे से होगी. (Image Source: Amazon)

Amazon Prime Day 2025: अमेजन अपनी साल की सबसे बड़ी सेल प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) लेकर आ रहा है, जो 12 जुलाई की आधी रात से शुरू होकर 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक चलेगी. ये सेल सिर्फ अमेजम प्राइम (Amazon Prime) मेंबर्स के लिए होगी. इस दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट डिवाइसेज, हेडफोन, लैपटॉप जैसी कई इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर जबरदस्त छूट मिलेगी. यानी ग्राहक भारी बचत कर सकेंगे.

सेल में स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर मिलेगी 40% तक की छूट

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस सेल में Samsung Galaxy M36, OnePlus Nord 5, OnePlus Nord CE5, iQOO Z10 Lite, realme Narzo 80 Lite, Honor X9c, Lava Storm Lite, और Oppo Reno 14 series जैसे नए लॉन्च हुए फोन्स पर बढ़िया ऑफर मिलेंगे. इसके अलावा, Samsung Galaxy S24 Ultra, Apple iPhone 15, OnePlus 13s, और iQOO Neo 10R जैसे मिड-रेंज और फ्लैगशिप फोन्स पर भी छूट मिलेगी. प्राइम मेंबर्स को स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40% तक की छूट, इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, 60,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisment

Also read : SBI म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍टार स्‍कीम ने किया कमाल, 22 साल में 135 गुना दे दिया रिटर्न, बॉस्‍केट में कई दिग्गज स्‍टॉक

Echo गैजेट्स पर मिलेगी 50% तक की छूट

अगर आप अमेजन के स्मार्ट डिवाइसेज़ खरीदना चाहते हैं, तो इको स्मार्ट स्पीकर (Echo smart speaker), फायर टीवी डिवाइसेज (Fire TV devices) और किंडल (Kindle) पर भी 50% तक की छूट मिलेगी. नया किंडल पेपर व्हाइट (Kindle Paperwhite) 13,999 रुपये में मिलेगा, जबकि इको पॉप (Echo Pop), इको फोर्थ जनरेशन (Echo 4th gen), और इको फिप्थ जनरेशन (Echo 5th gen) की शुरुआती कीमत क्रमश 2,949 रुपये, 5,000 रुपये और 4,449 रुपये रखी गई है. इस दौरान Fire TV Stick HD, Fire TV Stick, और Fire TV Stick Lite की कीमतें क्रमश: 2,499 रुपये, 1,999 रुपये और 4,499 रुपये होंगी.

Also read : NFO : एक्सिस म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया सर्विसेज अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड, ये स्‍कीम हाई रिटर्न के लिए कैसे करती हैं निवेश

हेडफोन्स पर 80%, टैबलेट पर 60% बचत कौ मौका

इसके अलावा, हेडफोन्स (headphones) पर 80% तक, वीयरेबल्स (wearables) और कैमरों पर 50% तक, टैबलेट (tablets) पर 60% तक, लैपटॉप (laptops) पर 40% तक और स्पीकर्स (speakers) पर 60% तक की छूट के साथ बेची जाएगी.

Amazon Amazon Prime