/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/16/8Y6gbNOWi5zSExdGXegg.jpg)
NFO Review : यह फंड बॉटम अप अप्रोच अपनाएगा. यानी एएमसी पहले अच्छी क्वालिटी वाले शेयर चुनेगी, फिर सेक्टर देखेगी. (AI Generated Image / ChatGPT)
Axis Services Opportunities Fund : अगर आप म्यूचुअल फंड की नई और इनोवेटिव स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो अभी इस तरह के कई मौके खुले हुए हैं. कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपने न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) लेकर आ रही है. एक्सिस म्यूचुअल फंड ने भी अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) एक्सिस सर्विसेज अपॉर्च्यूनिटीज फंड लॉन्च किया है. यह एनएफओ 4 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
एक्सिस सर्विसेज अपॉर्च्यूनिटीज फंड का उद्देश्य भारत की तेजी से बढ़ती सर्विस आधारित (सेवाओं वाली) अर्थव्यवस्था में निवेश करके मुनाफा कमाना है. यह एक ओपेन एंडेड थीमैटिक फंड (सर्विसेज थीम) है और इसका बेंचमार्क है NIFTY Services Sector TRI है.
फंड कहां निवेश करेगा?
यह फंड उन कंपनियों में निवेश करेगा जो अपनी कमाई का मुख्य हिस्सा सर्विसेज से कमाती हैं:
फाइनेंशियल सर्विसेज (बैंक, इंश्योरेंस आदि)
आईटी (IT)
टेलिकॉम (मोबाइल/नेटवर्क कंपनियाँ)
हेल्थकेयर (अस्पताल, दवाइयों से जुड़ी सेवाएँ)
ई-कॉमर्स (जैसे ऑनलाइन शॉपिंग)
लॉजिस्टिक्स (डिलीवरी व ट्रांसपोर्ट)
फिनटेक (तकनीक से जुड़े फाइनेंस प्लेटफॉर्म)
एंटरटेनमेंट (मनोरंजन)
फंड से जुड़ी प्रमुख बातें
फंड को कौन मैनेज करेगा?
श्रेयस देवलकर
सचिन रेलेकर
कृष्णा नारायण
निवेश की न्यूनतम राशि क्या है?
कम से कम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
निकासी पर कितना चार्ज?
अगर आप 12 महीने के अंदर पैसा निकालते हैं, तो 1% चार्ज देना होगा. लेकिन आपकी 10% तक की निवेश राशि पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
फंड की रणनीति क्या है?
Axis AMC के अनुसार यह फंड बॉटम अप अप्रोच अपनाएगा. यानी एएमसी पहले अच्छी क्वालिटी वाले शेयर चुनेगी, फिर सेक्टर देखेगी. यह फंड ऐसे बिजनेस में निवेश करेगा जो मुनाफे में हों, कम पूंजी में अच्छे रिटर्न दें और लंबे समय में टिके रहें. Axis AMC के CIO आशीष गुप्ता के अनुसार जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था में सर्विस सेक्टर की भूमिका बढ़ रही है, यह फंड ऐसे बिजनेस पर ध्यान देगा जो पूंजी का बेहतर उपयोग कर लंबे समय में अच्छा रिटर्न दें.
भारत में सर्विस सेक्टर की स्थिति क्या है?
FY24 में, सर्विस सेक्टर ने भारत की GDP (अर्थव्यवस्था) में 55% योगदान दिया. साथ ही, देश की 41% नौकरियां भी इसी सेक्टर से जुड़ी हैं. शहरों का विकास, डिजिटल अपनाने की गति, और सरकारी नीतियों के समर्थन से यह सेक्टर और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
अपॉर्चुनिटीज फंड क्या होते हैं?
अपॉर्चुनिटीज फंड ऐसी स्कीम होती है, जो बाजार में मौजूद विशेष अवसरों का लाभ उठाने के लिए डिजाइन की जाती है. ये फंड उन कंपनियों, सेक्टर, या एसेट्स में निवेश करते हैं, जिनमें तेजी से ग्रोथ की संभावनाएं होती हैं. ये स्थितियां कुछ भी हो सकती हैं, जैसे कि किसी कंपनी का अस्थायी संकट, सरकारी नीतियों में बदलाव, या ग्लोबल घटनाएं. इन अवसरों का लाभ उठाकर, फंड का लक्ष्य निवेशकों को हाई रिटर्न प्रदान करना है.
(नोट : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)