scorecardresearch

Festive Sale: फ्लिपकार्ट, अमेजन पर इस दिन से शुरू हो रहा फेस्टिव सेल, लैपटॉप, टैबलेट, हेडफोन पर मिलेगी 70% तक छूट

Amzon Great Indian Festival Sale: अमेजन फेस्टिव सेल के दौरान खरीदार सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप पर 45 फीसदी तक छूट, टैबलेट पर 60 फीसदी और हेडफोन पर 70 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

Amzon Great Indian Festival Sale: अमेजन फेस्टिव सेल के दौरान खरीदार सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप पर 45 फीसदी तक छूट, टैबलेट पर 60 फीसदी और हेडफोन पर 70 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Flipkart Amazon Festive Sale 2024

Flipkart Big Billion Day Sale प्लस मेंबर के लिए 26 सितंबर से और अगले दिन से सभी यूजर्स के लिए शुरू होगी.

Fetive Sale Begins Soon: फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ ही दिग्गज ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपकमिंग सेल का टीजर जारी कर दिया है. टीजर के लिए दोनों ऑनलाइन शापिंग प्लेटफार्म ने अपने-अपने एन्युअल सेल के जल्द ही शुरू होने का संकेत दिया है. हर साल की तरह इस बार भी फेस्टिव सीजन के साथ फ्लिफार्ट पर बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Day sale) और अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) चलेगा. 

इस दिन से फ्लिपकार्ट, अमेजन पर शुरू हो रहा फेस्टिव सेल

सेल के दौरान ग्राहकों के पास स्मार्टफोन, टीवी, स्मार्टटीवी, इलेक्ट्रॉनिक गजेंट्स जैसे तमाम कैटेगरी की चीजें कम कीमत में खरीदने का मौका होगा. हालांकि अमेज़ॅन की ओर से अभी तक सेल शुरू होने की तारीख नहीं की घोषणा नहीं की गई है. वहीं फ्लिपकार्ट पर प्लस मेंबर के लिए सेल 26 सितंबर को शुरू होगी और अगले दिन यानी 27 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए एन्युअल सेल शुरू होगी.

Advertisment

Also read : Small Cap vs Micro Cap: माइक्रो कैप इंडेक्स ने स्मॉल कैप से 7% ज्यादा दिया रिटर्न, क्या निवेश के लिए भी है बेहतर?

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर सेल के दौरान मिलने वाले अपकमिंग ऑफर की कुछ झलकियां देखी जा सकती है. अमेजन की वेबसाइट के मुताबिक सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra) फोन 1,00,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध होगा. वहीं फ्लिपकार्ट ने खुलासा किया है कि उसके सेल में 9वीं जनरेशन वाली आईपैड (9th gen iPad) कम से कम 18,000 रुपये में या 18,999 रुपये में बेची जा सकती है. उम्मीद है कि बीते कुछ सालों में पहली बार होगा जब कोई ऐपल टैबलेट 20,000 रुपये से कम कीमत रेंज में उपलब्ध कराया जाएगा.

सेल में इन पर 45-70% तक की होगी छूट 

अमेजन के मुताबिक ग्राहक सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप पर 45 फीसदी तक छूट, टैबलेट पर 60 फीसदी और हेडफोन पर 70 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. सेल के दौरान में भाग लेने वाली कुछ कंपनियों में Dell, Noise, BoAt और Apple शामिल हैं. एलेक्सा इनेबल्ड डिवाइस के साथ-साथ फायर टीवी स्टिक पर भी अमेजन सेल में छूट मिल सकता है. दूसरी ओर, फ्लिपकार्ट की सेल में सैमसंग, ऐपल, रियलमी, नथिंग, एलजी, आसुस और अन्य ब्रांडों के प्रोडक्ट पर छूट शामिल है.

Also read : SIAM: देश में यात्री वाहनों की बिक्री 2% घटी, अगस्त में स्कूटर की होलसेल 10% बढ़कर 606250 यूनिट

स्मार्टफोन और टैबलेट के अलावा, अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल में लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी आम तौर पर बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. अमेजन और फ्लिपकार्ट, दोनों प्लेटफार्म पर फेस्टिव सेल आम लोगों की तुलना में प्राइस और प्लस मेंबर के लिए 24 घंटे पहले शुरू होगी. साथ ही ऐसे प्रीमियम मेंबर को कुछ डील तक पहले ही एक्सेस मिलेगी.

Amazon Festival Buying Flipkart Festival Season