/financial-express-hindi/media/media_files/PizmRGnVhtzXDyAcanII.jpg)
Flipkart Sale : प्लस मेंबर के लिए ये सेल 26 सितंबर को ही शुरू हो जाएगी. (Express Photo)
Flipkart Big Billion Days Sale 2024:अगर आप कम कीमत पर नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए क्योंकि जल्द ही फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर सभी के लिए फेस्टिव सेल शुरू होने वाली है. सेल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स डिस्काउंट ऑफर के बेचे जाएंगे. जिसका फायदा आप उठा सकेंगे.
हर साल की तरह इस बार फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे सेल 27 सितंबर से शुरू हो रही है. प्लेटफार्म के प्लस मेंबर के लिए ये सेल एक दिन पहले यानी 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इस हफ्ते शुक्रवार से सभी के लिए शुरू हो रही सेल में स्मार्टफोन खास ऑफर और डिस्काउंट के साथ बेचे जाएंगे. जिसमें ऐपल, नथिंग, रियलमी जैसे तमाम दिग्गज ब्रांड के फोन कम कीमत में मिलेंगे. सेल से पहले कुछ ऑफर के डिटेल रिवील होने शुरू हो गए हैं. आपकी सहूलियत के लिए यहां कुछ की डिटेल साझा की है.
CMF Phone 1
फ्लिपकार्ट सेल में नथिंग द्वारा हाल में लॉन्च किया गया CMF Phone 1 कम कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा. कंपनी ने अपने इस बजट फोन को 15999 रुपये की कीमत पर लान्च किया था लेकिन फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसे 12,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. इसकी जानकारी खुद नथिंग की ओर से दी गई है. फेस्टिव सेल में ग्राहकों के पास CMF Phone 1 पर 3000 रुपये बचाने का मौका होगा. फ्लिपकार्ट सेल में CMF Phone 1 पर फ्लैट डिस्काउंट होगा या बैंक ऑफर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
Nothing Phone 2a
इसी तरह फेस्टिव जो लोग Nothing Phone 2a खरीदने का प्लान कर रहे हैं उन्हें अपकमिंग सेल में ये फोन 18,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. जबकि भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने इस फोन को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. सेल के दौरान ग्राहकों के पास Nothing Phone 2a को 5,000 रुपये कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल सकता है. हालांकि ये ऑफर फ्लैट डिस्काउंट के तहत होगा या फिर बैंक ऑफर. इससे जुड़ी पूरी डिटेल सामने नहीं आ सकी है.