scorecardresearch

Festival Sale: 55000 रुपये में मिल रहा iPhone 15, फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल में ये आईफोन भी सस्ते में खरीदने का मौका

Festive Offers: फ्लिपकार्ट और अमेजन, दोनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर खास ऑफर के साथ iPhone 15 सेल की जा रही है. ग्राहकों के पास इस आईफोन को डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स, और एक्सचेंज ऑफर के साथ काफी कम दाम पर खरीदने का मौका है.

Festive Offers: फ्लिपकार्ट और अमेजन, दोनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर खास ऑफर के साथ iPhone 15 सेल की जा रही है. ग्राहकों के पास इस आईफोन को डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स, और एक्सचेंज ऑफर के साथ काफी कम दाम पर खरीदने का मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
iPhone 16 vs iphone 15 Apple web image

Amazon Sale में एक्सचेंज ऑफर के तहत iPhone 15 और iPhone 15 Plus, दोनों डिवाइस पर 63,600 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है.

Flipkart, Amazon offer massive discounts on Apple device:  ऐपल ने हाल में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया. हर साल की तरह इस बार भी दिग्गज टेक कंपनी ने परंपरा बरकरार रखते हुए नए जनरेशन वाले आईफोन लॉन्च के साथ अपने पिछले जनरेशन वाले आईफोन की कीमतें करीब 10,000 रुपये तक घटा दी. जिसके चलते iPhone 15 की शुरूआती कीमत घटकर 69,990 रुपये हो गई. कीमत कटौती के बाद भी फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल में ये आईफोन खास ऑफर के साथ मिल रहा है.

शुक्रवार 27 सितंबर से सभी के लिए फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days 2024 sale) और अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale) शुरू है. अगर आप iPhone 15 सीरीज को सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए सही वक्त चल रहा है. फ्लिपकार्ट और अमेजन, दोनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर सेल के दौरान खास ऑफर के साथ iPhone 15 सीरीज बिक रहा है. इस ऑफर से जुड़े डिटेल यहां एक-एक कर चेक कर सकते हैं.  

iPhone 15 

Advertisment

साल 2023 में 128GB iPhone 15 को 79,999 रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. iPhone 16 के लॉन्च के साथ 128GB iPhone 15 का कीमतें घटकर 69,900 रुपये से शुरू हो गई. शुक्रवार से फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में इस डिवाइस को 21% फेस्टिवल ऑफर के साथ खरीदने का मौका है. यानी इस सेल में 69,900 रुपये का आईफोन फ्लिपकार्ट पर 21% फेस्टिवल ऑफर के साथ सिर्फ 54,999 रुपये में मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक iPhone 15 पर और 33,950 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, बशर्ते यह छूट पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर करेगी.

इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 खरीदने पर कई अन्य ऑफर्स भी हैं. जिनमें Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से 5% कैशबैक, HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये तक की छूट, HDFC/UPI के जरिए ट्रांजेक्शन पर 500 से 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट और कॉम्बो शॉपिंग पर 750 रुपये की छूट शामिल है. अगर आप EMI पर फोन खरीदना चाहते हैं, तो नो-कॉस्ट EMI की शुरुआत 9,167 रुपये प्रति महीने से होती है.

iPhone 15 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले, 48MP और 12MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा है. इस आईफोन में A16 Bionic चिपसेट से लैस है. इसमें Dynamic Island जैसे तमाम फीचर मिलते हैं.

Also read : Flipkart sale: फ्लिपकार्ट सेल में सभी बाइक्स पर 10% तक छूट, जावा, पल्सर, हीरो एक्सट्रीम जैसी गाड़ियां सस्ते में खरीदने का मौका

iPhone 15 Plus 

अगर आप थोड़ा बड़ा iPhone चाहते हैं, तो 6.7 इंच का iPhone 15 Plus आपके लिए अच्छा विकल्प है. यह डिवाइस 2023 में 89,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के साथ iPhone 15 Plus की शुरूआती कीमत घटकर 79,900 रुपये पर आ गई थी, लेकिन अब 18% डिस्काउंट के साथ 64,999 रुपये में मिल रहा है. iPhone 15 की तरह Plus मॉडल पर भी एक्सचेंज ऑफर है, जहां आप अपने पुराने फोन को बदलकर अच्छा डिस्काउंट पा सकते हैं.

ई-कॉमर्स कंपनी iPhone 15 Plus खरीदने पर कई ऑफर्स भी दे रही है. जिनमें Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक और HDFC क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शंस पर 4,000 रुपये तक की छूट शामिल है. नो-कॉस्ट EMI की शुरुआत 10,834 रुपये प्रति महीने से होती है.

Also read : Micro SIP: क्या है माइक्रो एसआईपी? सिर्फ 100 रुपये के मंथली निवेश से भी बन सकता है बड़ा कॉर्पस, फुल डिटेल

अमेजन पर 63600 रुपये तक का है एक्सचेंज ऑफर 

वहीं दूसरी ओर अमेजन iPhone 15 का बेस मॉडल 69,900 रुपये और iPhone 15 Plus 79,900 रुपये में बेच रहा है. Flipkart की तुलना में अमेजन डील थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन अमेजन सेल में एक्सचेंज ऑफर के तहत दोनों डिवाइस पर 63,600 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा अमेजन पर कई कैशबैक ऑफर्स, बैंक ऑफर्स और कूपन भी मिल रहे हैं.

Amazon Sale Festival Buying Flipkart