/financial-express-hindi/media/media_files/6sOJMgGgHdLXZL22zR2w.jpg)
Vi New Plan : वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ बढ़ाने के बाद अपने ग्राहकों को एक और झटका दिया है. (File Photo : Reuters)
Vodafone Idea gives big blow to customers: देश की तीन प्रमुख मोबाइल सर्विस कंपनियों में शामिल वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को एक और धक्का दे दिया है. कंपनी ने इसी महीने अपने तमाम प्लान्स के टैरिफ यानी कीमतों में इजाफा किया है. और अब यह पता चल रहा है कि कंपनी ने दाम बढ़ाने के बावजूद अपने एक पॉपुलर प्लान में ग्राहकों को मिलने वाला अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट खत्म कर दिया है. देश की दो सबसे बड़ी मोबाइल सेवा कंपनियों - रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने भी वोडाफोन आइडिया के साथ ही साथ अपने प्लान महंगे किए थे. इसलिए अब ग्राहकों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि कहीं अब Jio और Airtel भी तो दाम बढ़ाने के बाद कोई नया झटका नहीं देने वाली हैं? बहरहाल, आइए जानते हैं कि वोडाफोन आइडिया के पॉपुलर प्लान में टैरिफ बढ़ाने के बाद अब और क्या-क्या बदलाव किए हैं.
Vi के पॉपुलर प्लान में अहम बदलाव
वोडाफोन आइडिया (Vi) का 701 रुपये का पोस्टपेड प्लान काफी पॉपुलर रहा है. इसी महीने कंपनी ने इस प्लान का टैरिफ बढ़ाकर 751 रुपये किया था. लेकिन कीमत बढ़ाने के साथ ही साथ Vi ने इस प्लान पर मिलने वाले फायदों में भी कटौती कर दी है. यानी ग्राहकों को दोहरा झटका लगा है. वोडाफोन आइडिया के प्लान का टैरिफ जब 701 रुपये था, तब उसमें अनलिमिटेड डेटा मिलता था. लेकिन टैरिफ बढ़ाकर 751 रुपये करने के बाद कंपनी ने अनलिमिटेड डेटा देना बंद कर दिया है. जबकि ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड डेटा ही इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत रही है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या Vi के इस प्लान को सब्सक्राइब करने वाले पुराने ग्राहक इस झटके के बाद भी उसके साथ बने रहते हैं या किसी और प्लान या कंपनी की तरफ स्विच करना पसंद करेंगे.
अब क्या हैं इस प्लान के बेनेफिट
Vi के 751 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ अब अनलिमिटेड की जगह सिर्फ 150GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों को हर महीने अपना बचा हुआ डेटा डेटा रोल-ओवर करने की छूट मिलेगी. लेकिन 200 GB की लिमिट के भीतर. राहत की बात ये है कि इस प्लान को अपनाने वाले ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक जो डेटा इस्तेमाल करेंगे, उस पर कोई लिमिट नहीं होगी. यानी इस दौरान इस्तेमाल किए गए डेटा को आप अब भी अनलिमिटेड मान सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर महीने 3000 SMS के फायदे मिलेंगे.
Vi के नए प्लान में OTT और अन्य बेनिफिट
Vi के 751 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को अतिरिक्त बेनिफिट्स की लिस्ट में से किन्हीं 3 को चुनने का विकल्प भी दे रही है. इन विकल्पों में Amazon Prime की 6 महीने की मेंबरशिप, Disney Plus Hotstar की 1 साल की सुपर मेंबरशिप, SonyLiv Premium का एक साल का सब्सक्रिप्शन, SunNXT का एक साल का सब्सक्रिप्शन शामिल है. ग्राहक इनमें से किन्हीं तीन को चुन सकते हैं. इन OTT सब्सक्रिप्शन्स के अलावा ग्राहकों को जिस लिस्ट में से 3 बेनिफिट चुनने का विकल्प दिया गया है, उसमें EaseMyTrip की एक साल की मेंबरशिप और Norton Mobile Security का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. लेकिन सवाल ये है कि क्या ग्राहक अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट खत्म किए जाने के बाद इन सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप के लिए 751 रुपये का पोस्टपेड प्लान लेना पसंद करेंगे?