scorecardresearch

Mutual Fund : इन टॉप इक्विटी फंड्स ने 9 महीने में दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, क्या आपने किया है निवेश

Top Equity Mutual Funds : पिछले कुछ महीने देश के इक्विटी मार्केट के लिए काफी अच्छे रहे हैं. कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने बीते 9 महीनों के दौरान 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Top Equity Mutual Funds : पिछले कुछ महीने देश के इक्विटी मार्केट के लिए काफी अच्छे रहे हैं. कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने बीते 9 महीनों के दौरान 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Shree Tirupati Balajee Agro IPO, Shree Tirupati Balajee Agro Stock Price

Equity Mutual Funds: पिछले कुछ महीने इक्विटी मार्केट के लिए काफी अच्छे रहे हैं. जिसका लाभ इक्विटी फंड्स को भी मिला है. (Image : Pixabay)

Mutual Funds Investment : पिछले कुछ महीने देश के इक्विटी मार्केट के लिए काफी अच्छे रहे हैं. जिसका लाभ इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी मिला है. देश में कई ऐसे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स हैं, जिन्होंने पिछले 9 महीनों के दौरान 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है. इन टॉप परफॉर्मेंस करने वाले फंड्स में क्वांट वैल्यू फंड सबसे आगे है, जिसने 63.81% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसके बाद 60.27% के रिटर्न के साथ आईटीआई मिड कैप फंड दूसरे नंबर पर है, जबकि मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 54.92% रिटर्न के साथ तीसरे नंबर पर है. इनवेस्को इंडिया फोकस्ड फंड ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 54.86% का रिटर्न दिया है,  जबकि बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने 53.83% और क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड ने 53.52% रिटर्न दिया है.

इन फंड्स ने भी दिए शानदार रिटर्न 

कुछ फ्लेक्सी कैप फंड्स का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. मिसाल के तौर पर जेएम फ्लेक्सीकैप फंड ने 53.30% और क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने 52.23% का रिटर्न दिया है. क्वांट मिड कैप फंड ने भी 51.76% के रिटर्न के साथ शानदार प्रदर्शन किया. इनके अलावा आईटीआई स्मॉल कैप फंड ने 50.75% और जेएम मिडकैप फंड ने 50.38% का रिटर्न दिया हैं. बंधन स्मॉल कैप फंड, एडलवाइस मिड कैप फंड और एनजे फ्लेक्सी कैप फंड ने भी क्रमशः 50.37%, 50.10% और 50.05% के रिटर्न के साथ टॉप रिटर्न देने वाले फंड्स की लिस्ट में जगह बनाई है.

Advertisment

Also read : Mutual Fund : बच्चों को गिफ्ट में देना है म्यूचुअल फंड? क्या है इसका सही तरीका और कहां करें निवेश

50% से ज्यादा रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड

1. क्वांट वैल्यू फंड : 63.81%

2. आईटीआई मिड कैप फंड : 60.27%

3. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड : 54.92%

4. इन्वेस्को इंडिया फोकस्ड फंड : 54.86%

5. बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड : 53.83%

6. क्वांट लार्ज एंड मिड कैप फंड : 53.52%

7. जेएम फ्लेक्सीकैप फंड : 53.30%

8. क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड : 52.23%

9. क्वांट मिड कैप फंड : 51.76%

10. आईटीआई स्मॉल कैप फंड : 50.75%

11. जेएम मिडकैप फंड : 50.38%

12. बंधन स्मॉल कैप फंड : 50.37%

13. एडलवाइस मिड कैप फंड : 50.10%

14. एनजे फ्लेक्सी कैप फंड : 50.05%

Also read : Investment : इन म्यूचुअल फंड्स ने अपने इंडेक्स को काफी पीछे छोड़ा, रिटर्न के मामले में रहे अव्वल


इन इक्विटी फंड्स ने भी किया मालामाल

इन टॉप फंड्स के अलावा 243 अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने इन्हीं 9 महीनों में 16.51% से लेकर 49.40% तक का रिटर्न दिया है. मिसाल के तौर पर सबसे पुराने ELSS फंड, एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड ने 47.87% का रिटर्न दिया. एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) के आधार पर दूसरे सबसे बड़े मिड कैप फंड, कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड ने 42.60% का रिटर्न दिया. इसी तरह, सबसे बड़े स्मॉल कैप फंड, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 41.78% का रिटर्न दिया तो सबसे बड़े मिड कैप फंड, एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 40.61% का रिटर्न दिया.

Also read : Income Tax Return: आयकर रिटर्न भरने की बढ़ेगी डेडलाइन? ITR फाइल करने में क्या आ रही हैं दिक्कतें

सावधानी से करें निवेश

हालांकि ऊपर बताए गए म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न काफी शानदार हैं, लेकिन यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य में वैसे ही रिटर्न देने की गारंटी नहीं देता. निवेशकों को केवल इन आंकड़ों के आधार पर निवेश या रिडेम्पशन का फैसला नहीं करना चाहिए. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले अपनी जोखिम उठाने की क्षमता,  इनवेस्टमेंट होराइजन और फाइनेंशियल गोल पर जरूर विचार करें. इसके अलावा अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह-मशविरा करने के बाद ही कोई फैसला करें. 

Best Mutual Funds Mutual Fund