/financial-express-hindi/media/media_files/MPTQYOs7yqWp7TFKS2cz.jpg)
Benefits of Lakhpati Didi: योजना के तहत जो महिलाएं उद्यमी बनना चाहती हैं, उन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. (PTI)
Budget 2024 Announcements Lakhpati Didi Scheme: बजट 2024 स्पीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने केंद्र में मोदी सरकार की महात्वाकांक्षी योजना 'लखपति दीदी' (Lakhpati Didi Yojana) को लेकर बड़ा एलान किया है. वित्त मंत्री ने लखपति दीदी की संख्या 2 करोड़ से 3 करोड़ बढ़ाने की बात कही है. बजट स्पीच के तुरंत पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी लाखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का अभियान चला रही है. आखिर क्या है मोदी सरकार की यह खास योजना, जिससे महिलाओं को खास ट्रेनिंग देकर अर्निंग मेंबर बनने में हेल्प मिलती है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपना घर सही से चला सकें.
क्या है यह योजना
लखपति दीदी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी घोषणा 15 अगस्त 2023 को लालकिले से की गई थी. योजना के लागू होने से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करोड़ों महिलाओं को लाभ होने की उम्मीद जताई गई है. इन स्वयं सहायतों समूहों से जुड़ी आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाएं मसलन बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी आदि शामिल हैं. यह योजना इनके लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें पैसा कमाने के योग्य बनाएगी और अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करेगी. ट्रेनिंग के जरिए बिजनेस शुरू करने के तरीके बताए जाएंगे. प्रधानमंत्री साइंस-टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं.
लखपति दीदी योजना के लाभ
जो महिलाएं उद्यमी बनना चाहती हैं, उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने और बढ़ाने के लिए गाइड किया जाता है. इसमें बिजनेस प्लान, मार्केटिंग स्ट्रैटेजीज और मार्केट्स तक पहुंच में सहायता करना शामिल है. फाइनेंशियल सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए, यह योजना महिलाओं को कम खर्च में इंश्योरेंस कवरेज भी देती है. इस योजना में आवश्यक फाइनेंशियल वित्तीय जानकारी के साथ कॉम्प्रेहेंसिव फाइनेंशियल लिट्रेसी वर्कशॉप्स शामिल हैं. ये वर्कशॉप्स बजट, सेविंग, इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल विकल्पों को समझने जैसे विषयों को कवर करती हैं. योजना के तहत महिलाओं को रेगुलर सेविंग्स को प्रोत्साहित करने के लिए इंसेटिव दिया जाता है. लखपति दीदी योजना माइक्रोक्रेडिट सुविधाएं देती है. जिससे महिलाओं को बिजनेस, एजुकेशन या दूसरी जरूरतों के लिए स्मॉल लोन मिल जाते हैं.
-फाइनेंशियल लिट्रेसी वर्कशॉप्स
-सेविंग्स इन्सेंटिव्स
-माइक्रोक्रेडिट सुविधाएं
-स्किल डेवलपमेंट और वोकेशनल ट्रेनिंग
-एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट
-इंश्योरेंस कवरेज
-डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन
-इंपॉवरमेंट और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग
स्कीम का कौन उठाएगा फायदा
स्कीम का फायदा उठाने के लिए महिला को संबंधित राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए. महिला का स्वयं सहायता समूहों से जुड़ा होना अनिवार्य है.
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो