scorecardresearch

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री का चुनाव बाद सत्ता में वापसी का दावा, 5 साल में PMAY-G के तहत 2 करोड़ घर बनाने का एलान

Budget 2024 India, Income Tax Slabs, Railways Budget in Hindi FM Nirmala Sitharaman Speech Live Updates: वित्त मंत्री आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रही हैं.

Budget 2024 India, Income Tax Slabs, Railways Budget in Hindi FM Nirmala Sitharaman Speech Live Updates: वित्त मंत्री आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रही हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Interim Budget 2024 Speech Live, Railways, Income Tax Slabs Live

Budget 2024 Live Updates: लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. (Photo: PTI)

Budget 2024 Speech Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस वक्त मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Union Budget 2024) पेश कर रही हैं. लोकसभा में उनका बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू हुआ. चुनाव से कुछ दिनों पहले पेश किए जाने के कारण यह एक अंतरिम बजट है, जिसे औपचारिक तौर पर वोट-ऑन-अकाउंट या लेखानुदान मांग भी कहते हैं. वैसे तो खुद वित्त मंत्री दिसंबर में कह चुकी हैं कि अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) होने की वजह से इस बार लोगों को बड़े एलानों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले पेश अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने ऐसा कोई परहेज नहीं किया था. उस बजट में सरकार ने मतदाताओं को न सिर्फ डायरेक्ट टैक्स के मामले में राहत दी थी, बल्कि किसानों-मजदूरों समेत समाज के कई अहम तबकों के लिए कई नई योजनाओं का एलान भी किया था. मोदी सरकार के इसी पिछले रिकॉर्ड को देखकर लगता है कि अगर इस बार भी चुनाव से पहले मतदाताओं को खुश करने वाले कुछ तोहफे बजट के पिटारे से निकल आएं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

Also read : Budget 2024 expectations: बजट से आम टैक्सपेयर की 5 बड़ी उम्मीदें, क्या इन्हें पूरा करेंगी वित्त मंत्री?

Advertisment

यहां देखें बजट भाषण Live streaming

बहरहाल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपने बजट भाषण में बड़े एलान करेंगी या नहीं, इसका खुलासा तो थोड़ी देर में हो ही जाएगा. उनके बजट भाषण की लाइव स्ट्रीमिंग (Union Budget Speech Live Streaming) आप यहां देख सकते हैं. 

बजट भाषण के हर अहम एलान का अपडेट

इस बजट भाषण में होने वाले बड़े एलानों की पल-पल की जानकारी आप फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में देख पाएंगे. इसके साथ ही आपको उन बड़ी घोषणाओं पर एक्सपर्ट्स और राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी यहां देखने को मिलेंगी. हम इस लाइव ब्लॉग को लगातार अपडेट करते रहेंगे, इसलिए आप हमारे साथ लगातार बने रहें, ताकि वित्त मंत्री के बजट भाषण की कोई भी अहम बात आपसे छूट न जाए.

  • Feb 01, 2024 12:06 IST

    Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया

     Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. सैलरीड मिडिल क्लास के लिए न तो स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई इजाफा किया गया और न ही किसी और तरीके से राहत देने की बात हुई. 



  • Feb 01, 2024 12:04 IST

    Budget 2024 LIVE: अगले वित्त वर्ष के लिए 5.1% फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य

    Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष (FY25) के लिए फिस्कल डेफिसिट को जीडीपी के 5.1 फीसदी तक सीमित रखने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 



  • Feb 01, 2024 11:53 IST

    Budget 2024 LIVE: फिस्कल डेफिसिट जीडीपी का 5.8% रहने का अनुमान - वित्त मंत्री

     Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने भरोसा जताया है कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान सरकार का राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) जीडीपी के 5.8 फीसदी के बराबर रहेगा. पिछला बजट पेश करते समय सरकार ने इसे 5.9 फीसदी तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा था. यानी सरकार फिस्कल डेफिसिट के मामले में लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही है. फिस्कल डेफिसिट का कैलकुलेशन करने के लिए नॉमिनल जीडीपी को ध्यान में रखा जाता है, जिसमें कीमतें बढ़ने की वजह से भी जीडीपी बढ़ जाती है. हाल के दिनों में कई जानकारों ने अनुमान लगाया था कि नॉमिनल जीडीपी में मामूली गिरावट आई है, जिसके चलते फिस्कल डेफिसिट सरकार के टारगेट से थोड़ा अधिक हो सकता है. लेकिन वित्त मंत्री के भाषण के मुताबिक सरकार ने इन अनुमानों को गलत साबित करते हुए लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन किया है. 



  • Feb 01, 2024 11:38 IST

    Budget 2024 Live Updates : 'लखपति दीदी' योजना में 3 करोड़ और महिलाएं जोड़ी जाएंगी

    Budget 2024 Live Updates : वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार की 'लखपति दीदी' योजना में 3 करोड़ और महिलाओं को जोड़ा जाएगा.



  • Feb 01, 2024 11:32 IST

    Budget 2024 Live Updates : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ घर बनेंगे

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे. 

     



  • Feb 01, 2024 11:30 IST

    Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री का दावा, देश के लोगों की औसत आमदनी 50% बढ़ी

    Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के लोगों की औसत आमदनी 50 फीसदी तक बढ़ी है. और जैसा कि पीएम मोदी कहते हैं, देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है - "स्काई इज द लिमिट".



  • Feb 01, 2024 11:25 IST

    Budget 2024 Live Updates : देश में शतरंज के 80 ग्रैंड-मास्टर हैं - वित्त मंत्री

    Budget 2024 Live Updates : वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में खेलकूद में भारत की उभरती युवा शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि देश को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूए जाने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि शतरंज के युवा खिलाड़ी प्रज्ञानानंदा ने मौजूदा विश्व चैंपियन कार्लसन को 2023 में कड़ी टक्कर दी. उन्होंने इस बात का जिक्र भी अपने बजट भाषण में किया कि देश में इस वक्त शतरंज के 80 ग्रैंड-मास्टर मौजूद हैं.



  • Feb 01, 2024 11:21 IST

    Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने कहा, महिलाओं को 34 करोड़ मुद्रा योजना लोन दिए गए

    Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक 34 करोड़ मुद्रा योजना लोन महिला उद्यमियों को उपलब्ध कराए हैं. 



  • Feb 01, 2024 11:18 IST

    Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री ने कहा, मोदी सरकार यानी 'सेकुलरिज्म इन एक्शन' 

    वित्त मंत्री सीतारमण ने अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार का मतलब है 'सेकुलरिज्म इन एक्शन', क्योंकि हमारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ धार्मिक आधार पर भेदभाव किए बिना सभी लाभार्थियों को मिलता है. 



  • Feb 01, 2024 11:14 IST

    Budget 2024 Live Updates : गरीब का कल्याण देश का कल्याण - वित्त मंत्री 

    Budget 2024 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने दावा किया कि पीएम मोदी की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम करते हुए पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है.



  • Feb 01, 2024 11:10 IST

    Budget 2024 Live Updates : गरीबों, महिलाओं, युवाओं और अन्नदाता का कल्याण हमारा लक्ष्य - वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री ने कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी के इस विचार को मानते हैं कि असली जातियां 4 ही हैं - गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता. हम इनके कल्याण के लिए काम करते हैं. 



  • Feb 01, 2024 11:07 IST

    Budget 2024 Live Updates: हमारे लिए सोशल जस्टिस सिर्फ नारा नहीं : वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार के लिए सोशल जस्टिस सिर्फ नारा नहीं है. यह असली सेकुलरिज्म है. 



  • Feb 01, 2024 11:05 IST

    Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू, 'मोदी राज' में तेज आर्थिक विकास का दावा

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत 'मोदी राज' में तेज आर्थिक विकास के दावे के साथ की है. वे मोदी सरकार के पिछले 10 साल की प्रमुख उपलब्धियों को गिनवा रही हैं. 



  • Feb 01, 2024 10:58 IST

    थोड़ी देर में अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

    यूनियन कैबिनेट ने अंतरिम बजट को मंजूरी दी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में विधानसभा में बजट पेश करेंगी.



  • Feb 01, 2024 10:53 IST

    यहां देख सकेंगे अंतरिम बजट लाइव

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में अंतरिम बजट संसद में पेश करेंगी. संसद से अंतरिम बजट भाषण का लाइव प्रसारण घर बैठे देखा जा सकता है. संसद में बजट भाषण शुरू होने के साथ ही यहां लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

     



  • Feb 01, 2024 10:32 IST

    फोटो सेशन के बाद वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम और अपना छठा बजट संसद में पेश करेंगी. आज सुबह 9 बजे फोटो सेशन हुआ. इसके बाद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे. अंतरिम बजट से पहले पूरी टीम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.



  • Feb 01, 2024 10:16 IST

    देश के विकास के लिए होगा अंतरिम बजट: राव इंद्रजीत सिंह

    अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बजट प्रगतिशील और देश के विकास के लिए होगा. संसद में अंतरिम बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक होगी. उसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना छठा बजट पेश करेंगी.



  • Feb 01, 2024 10:11 IST

    कैबिनेट बैठक के लिए संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

    संसद में थोड़ी देर में वित्र मंत्री अंतरिम बजट पेश करेंगी. केंद्रीय मत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज का दिन निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है. इस बजट में जो कुछ भी थोड़ी देर में सब लोगों के सामने आएगी.



  • Feb 01, 2024 10:07 IST

    कैबिनेट बैठक के बाद अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

    अंतरिम बजट से पहले संसद में करीब 10 बजकर 30 मिनट पर कैबिनेट की बैठक होनी है.  उसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करेंगी.



  • Feb 01, 2024 10:01 IST

     बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंची वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं. थोड़ी देर में वह अपना छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगी.



  • Feb 01, 2024 09:46 IST

    संसद पहुंची अंतरिम बजट की प्रतियां

    अंतरिम बजट की प्रतियां संसद पहुंची. वीडियो में इन प्रतियों को ट्रक से नुकालते हुए देख सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगी.



  • Feb 01, 2024 09:34 IST

    Union Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में पेश करेंगी बजट

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के लिए निकल चुकी हैं. अब से थोड़ी देर बाद वे लोकसभा में सरकार का अगला बजट पेश करेंगी.



  • Feb 01, 2024 09:20 IST

    बजट टीम के साथ हुआ फोटो सेशन

    वित्र मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी. उससे पहले बजट टीम के साथ फोटो सेशन हुआ. अब इसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेगी.



  • Feb 01, 2024 09:10 IST

    अंतरिम बजट पर पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार का बयान

    आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने आज केंद्रीय अंतरिम बजट से पहले कहा- यह बजट वोट ऑन अकाउंट है. इसका मतलब कि सरकार कुछ महिनों के लिए संसद से परमिशन ले रही है अपने खर्च के लिए जो पूरा बजट है चुनाव के बाद जून या जुलाई में आएगा. तो इसमें जो है बहुत ज्यादा कदम नहीं होते हैं.

    उन्होंने कहा कि 2019 में सरकार मे थे तब पीएम किसान और स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी की थी. चूकि अर्थव्यवस्था काफी अच्छी स्थिति में है. 7.3 फीसदी विकास दर आने की संभावना है. केवी सु्ब्रमण्यम के मुताबिक सरकार पिछले साल के प्रोजेक्ट्स आगे बढ़ाएगी. पीएम किसान में 6000 रुपये से 8000 रुपये बढ़ाए जाने की उम्मीद है. महिलाओं के लिए भी कुछ बड़े एलान की संभावना है. लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन में अच्छी ग्रोथ हुई है. इसको और प्रोत्साहन देने के लिए कुछ कदम उठाए जा सकते हैं. बाकी पिछले साल जो अच्छे कदम उठाए गए हैं उन्हें दोहराए जाने की उम्मीद है.

     



  • Feb 01, 2024 08:46 IST

    वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं. आज संसद के नई ईमारत में पहली अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं.

     



  • Feb 01, 2024 08:43 IST

    वित्त मंत्रालय के लिए निर्मला सीतारमण रवाना

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय के लिए नॉर्थ ब्लॉक रवाना हो गई हैं. आज वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट संसद में पेश करेंगी.



  • Feb 01, 2024 08:04 IST

    Interim Budget 2024 Live Updates : कहां खर्च होता है भारत सरकार का रुपया?

    भारत सरकार हर साल अपनी आय के स्रोतों के साथ ही साथ यह भी बताती है कि उसके खजाने में आने वाले हर एक रुपये में से कितने पैसे किस चीज पर खर्च होते हैं. 2023-24 के बजट अनुमानों (Budget Estimates) में दी गई इस जानकारी को पाई-चार्ट के तौर पर भी पेश किया जाता है, जिस पर नजर डालकर आप सरकार के खर्च के मुख्य कैटेगरीज़ को आसानी से समझ सकते हैं.

    रुपया कहां जाता है (Budget Estimates 2023-24)

    • सेंट्रल सेक्टर स्कीम (Central Sector Scheme) : 17 पैसे 

    • ब्याज भुगतान (Interest Payments) : 20 पैसे 

    • रक्षा (Defence) : 8 पैसे 

    • सब्सिडी (Subsidies) : 7 पैसे 

    • वित्त आयोग और अन्य ट्रांसफर (Finance Commission and Other transfers): 9 पैसे 

    • कर/शुल्क में राज्यों का हिस्सा (States Share of Taxes/Duties) : 18 पैसे 

    • पेंशन (Pensions) : 4 पैसे 

    • अन्य व्यय (Other Expenditure) : 8 पैसे 

    • केंद्रीय प्रायोजित स्कीम (Centrally Sponsored Scheme) : 9 पैसे 




  • Feb 01, 2024 07:57 IST

    Union Budget 2024 Live Updates : रुपया कहां से आता है?

    केंद्र सरकार ने अपने पिछले बजट में बताया था कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उसके खर्च का इंतजाम किन स्रोतों से होने की उम्मीद है. ध्यान देने की बात ये है कि सरकार की हर एक रुपये की आमदनी में 34 पैसे कर्ज से आते हैं, जो बाकी किसी भी स्रोत से ज्यादा है.

    रुपया कहां से आता है (Budget Estimates 2023-24)

    • कर्ज और अन्य देनदारियां (Borrowings and Other Liabilities)  : 34 पैसे 

    • कॉरपोरेशन टैक्स (Corporation Tax) : 15 पैसे 

    • आयकर (Income Tax) : 15 पैसे 

    • सीमा शुल्क (Customs) : 4 पैसे 

    • केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Duties) : 7 पैसे 

    • गुड्स एंड सर्विस टैक्स और अन्य कर (GST and other taxes) : 17 पैसे 

    • गैर-कर प्राप्तियां (Non-Tax Receipts) : 6 पैसे 

    • नॉन-डेट कैपिटल रिसीप्ट्स (Non-debt Capital Receipts): 2 पैसे 




  • Feb 01, 2024 07:52 IST

    Budget 2024 Live Updates : ऐसे समझें केंद्र सरकार के आय-व्यय का लेखा-जोखा

    यूनियन बजट में केंद्र सरकार हर साल अपने आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश करती है. जिसमें यह भी बताया जाता है कि सरकार के पास खर्च के लिए उपलब्ध होने वाला हर एक रुपया कहां से आता है और फिर उसे बजट के माध्यम से कहां खर्च किया जाता है. इस विवरण को एक पाई चार्ट के रूप में पेश किया जाता है. जिसे देखकर आप मोटे तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी सरकार अपने बजट का कितना हिस्सा किन चीजों पर खर्च कर रही है और उसके लिए पैसे किन उपायों से जुटाए जा रहे हैं. पिछले साल के बजट में इसका जो ब्योरा पेश किया गया था, उसका विवरण आप यहां देख सकते हैं. 

    Budget Explained : किधर से आकर कहां चला जाता है रुपया? भारत सरकार के खजाने का दिलचस्प ब्योरा



  • Feb 01, 2024 07:41 IST

    Interim Budget 2024 Live Updates: राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल कर पाएगी सरकार?

    2023 के बजट में वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े तमाम आंकड़े और अनुमान पेश किए थे. पिछले बजट में निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 में फिस्कल डेफिसिट यानी राजकोषीय घाटा जीडीपी के 5.9 फीसदी के बराबर रहने का अनुमान जाहिर किया था. अब सबकी नजरें इस पर रहेंगी कि क्या सरकार फिस्कल डेफिसिट के मामले में अपना घोषित लक्ष्य हासिल कर पाएगी या नहीं? इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. 

    Budget 2024: क्या इस साल काबू में रहेगा राजकोषीय घाटा, अगले साल के लिए कितना हो सकता है फिस्कल डेफिसिट का टारगेट?



  • Feb 01, 2024 07:33 IST

    Union Budget 2024 Live Updates: 2023 के बजट में पेश की गई थीं अमृत काल की प्राथमिकताएं

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले 2023 में जो केंद्रीय बजट पेश किया था, उसमें मोदी सरकार ने अमृतकाल के लिए अपनी 7 बड़ी प्राथमिकताओं का एलान किया था.



  • Feb 01, 2024 07:21 IST

    Budget 2024 Live Updates: 2019 के अंतरिम बजट में क्या हुआ था?

    इससे पहले मोदी सरकार ने 2019 में भी चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया था. उस बजट में सरकार ने पिछली परंपरा को नजरअंदाज करके हुए कई बड़े एलान किए थे, जिनमें पर्सनल इनकम टैक्स में राहत देना भी शामिल है. 2019 के अंतरिम बजट में हुए बड़े एलानों के बारे में जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. 

    Also read: Budget 2024 : क्या इस बार भी चुनावी हो सकता है अंतरिम बजट? 2019 में हुए थे किसान सम्मान निधि समेत कई बड़े एलान



Interim Budget 2024 Union Budget 2024 Nirmala Sitharaman Budget 2024