scorecardresearch

Retail inflation: अप्रैल में 4.83% रही खुदरा महंगाई दर, पिछले साल के मुकाबले बढ़ी कीमतें, लेकिन मार्च की तुलना में मामूली राहत

Retail inflation: अप्रैल 2024 की खुदरा महंगाई दर मार्च के मुकाबले मामूली रूप से कम है, जबकि अप्रैल 2023 के मुकाबले इसमें कुछ इजाफा हुआ है. अप्रैल 2023 में देश की खुदरा महंगाई दर 4.7% थी, जबकि मार्च 2024 में यह 4.83% थी.

Retail inflation: अप्रैल 2024 की खुदरा महंगाई दर मार्च के मुकाबले मामूली रूप से कम है, जबकि अप्रैल 2023 के मुकाबले इसमें कुछ इजाफा हुआ है. अप्रैल 2023 में देश की खुदरा महंगाई दर 4.7% थी, जबकि मार्च 2024 में यह 4.83% थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India Economic Outlook 2025, inflation in India, Axis Bank report 2025, GDP growth rate 2025, भारत में महंगाई 2025, ग्रोथ रेट रिपोर्ट 2025, एक्सिस बैंक की रिपोर्ट, आर्थिक सुधार 2025, भारतीय अर्थव्यवस्था, Axis Bank, Axis Bank Chief Economist, Neelkanth Mishra, नीलकंठ मिश्रा

Retail inflation latest data: देश में खुदरा महंगाई दर के ताजा आंकड़े जारी हो गए हैं. (File Photo : Indian Express)

Retail inflation latest data: देश में खुदरा महंगाई दर (CPI Inflation) के लेटेस्ट आंकड़े सोमवार को सामने आए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2024 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल इंफ्लेशन अप्रैल 2024 में 4.83 फीसदी रहा है. जबकि पिछले साल के इसी महीने यानी अप्रैल 2023 में यह  4.7 फीसदी रहा था. हालांकि पिछले महीने यानी मार्च 2024 की तुलना में खुदरा महंगाई दर में मामूली कमी आई है. इसकी तुलना में मार्च 2024 में खुदरा महंगाई दर 4.85 फीसदी रही थी. रॉयटर्स के पोल में अर्थशास्त्रियों ने अप्रैल 2024 में रिटेल इंफ्लेशन 4.80 फीसदी रहने की उम्मीद जाहिर की थी. 

फूड इंफ्लेशन अप्रैल में 8.70% रहा

सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लोगों के रसोई घर से जुड़ी कई चीजों की कीमतों में मार्च के मुकाबले अप्रैल में कुछ नरमी आई है. हालांकि फूड बास्केट इंफ्लेशन अप्रैल में 8.70 फीसदी रहा, जो मार्च में 8.52 फीसदी था. यानी नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक फूड आइटम्स की कीमतें मार्च के मुकाबले अप्रैल में बढ़ गई हैं. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के पूरे बास्केट में करीब आधी हिस्सेदारी अकेले फूड इंफ्लेशन की है. 

Advertisment

Also read : Zomato Results: जोमैटो ने कमाया 175 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल की मार्च तिमाही में हुआ था 188 करोड़ का घाटा

महंगाई दर पर बना रहेगा फूड इंफ्लेशन का दबाव

आरबीआई का मानना है कि आने वाले दिनों में महंगाई दर के रुझान पर खाने-पीने की चीजों की कीमतों में अनिश्चितता का दबाव बना रहने वाला है. सरकार ने रिजर्व बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि मुद्रास्फीति यानी महंगाई दर 4 प्रतिशत पर बनी रहे. इसमें रिजर्व बैंक के पास ऊपर-नीचे दोनों तरफ 2 प्रतिशत का मार्जिन भी है. यानी महंगाई दर 2 फीसदी से 6 फीसदी की सीमा के भीतर ही रहनी चाहिए. रिजर्व बैंक हर दो महीने बाद मॉनेटरी पॉलिसी की समीक्षा करता है और इस दौरान वो कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई दर पर ही गौर करता है. 

Also read : Mutual Funds : एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स ने 5 साल में 26% तक दिया सालाना रिटर्न, नए निवेशकों के लिए क्यों बेहतर है ये स्कीम?

क्या है एक्सपर्ट की राय

ICRA की चीफ इकनॉमिस्ट और रिसर्च प्रमुख अदिति नायर ने कहा है कि उन्हें मई 2024 में फूड एंड बेवरेज इंफ्लेशन यानी खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर के 8 फीसदी से ऊपर चले जाने की आशंका है. उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में पारा सामान्य से ऊपर रहने और हीटवेव की वजह से मई में खुदरा महंगाई दर 5.1-5.2 फीसदी की ऊंचाई पर जा सकती है, जो पिछले 5 महीने का सबसे ऊंचा स्तर हो सकता है. उनका यह भी कहना है कि फूड इंफ्लेशन के मामले में अनिश्चितता बने रहने की वजह से जून 2024 में आने वाली मॉनेटरी पॉलिसी की समीक्षा के दौरान रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों के मामले में अपना रुख बदले जाने की संभावना बेहद कम है. 

Inflation Cpi Inflation