scorecardresearch

Upcoming Car: टाटा कर्व फ्यूल वर्जन से लेकर MG Windsor इलेक्ट्रिक कार तक, सितंबर में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

Upcoming new car launches in Sept: अगस्त की तरह सितंबर के महीने में भारतीय बाजार में कई कारें आनी हैं. अगले नई गाड़ियों में इलेक्ट्रिक कार और SUV भी शामिल होंगी. यहां अपकमिंग कारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Upcoming new car launches in Sept: अगस्त की तरह सितंबर के महीने में भारतीय बाजार में कई कारें आनी हैं. अगले नई गाड़ियों में इलेक्ट्रिक कार और SUV भी शामिल होंगी. यहां अपकमिंग कारों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
car to launch in September 2024

New Cars: सितंबर में पेट्रोल और डीजल के चलने वाली टाटा कर्व लॉन्च होगी. इससे पहले कंपनी ने कर्व को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर चुकी है. (Image: FE)

Upcoming new car launches in September 2024: इस महीने भारतीय कार बाजार में महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, निसान, ऑटी जैसी वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से नई गाड़ियां पेश की गई. इस दौरान कुछ कंपनियों ने अपने मौजूदा मॉडल में नए वेरिएंट जोड़े. वहीं कुछ ने नए एडिशन में अपनी मौजूदा गाड़ियों को बाजार में उतारा. अगस्त की तरह सितंबर के महीने में कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से नई गाड़ियां लॉन्च की जानी है. सितंबर में फेस्टिव सीजन भी शुरू हो रहा है. इसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां नई कारों की लॉन्चिंग के साथ अपकमिंग फेस्टिव सीजन भुनाने की तैयारी भी कर रहे हैं. बाजार में अगले महीने इलेक्ट्रिक कार और SUV सेगमेंट की गाड़ियां भी आ रही हैं. सितंबर में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट यहां एक नजर देख सकते हैं.

Tata Curvv ICE

सितंबर में आने वाली कारों की इस लिस्ट में पहला नाम टाटा मोटर्स कर्व का है. कार बनाने वाली भारत की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त 2024 को कर्व इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया था. इस दौरान कंपनी ने टाटा कर्व के फ्यूल वर्जन से पर्दा उठाया था. 2 सितंबर को टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में कर्व के फ्यूल वर्जन को लॉन्च करेगी.

Advertisment

tata curvv features

इंटरनल कम्बशन इंजन यानी आईसीई इंजन से लैस टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में पेश की जाएगी. नई कूप SUV दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प- 1.2-लीटर और 1.2-लीटर TGDi टर्बो में बाजार में उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा ये कार 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश की जाएगी. ट्रांसमिशन के लिए फ्यूल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक विकल्प जोड़े गए होंगे. विशेष रूप से, डीजल इंजन के साथ DCT की जोड़ी भारत में किसी बड़े पैमाने पर बाजार में आने वाले वाहन के लिए पहली बार है.

Also read : Vivo T3 Pro 5G फोन लॉन्च, 3 सितंबर से सेल होगी शुरू, इस कार्ड से खरीदने पर बचेंगे 3000 रुपये

Hyundai Alcazar

सितंबर में लॉन्च होने वाली कारों की इस लिस्ट में अगली पेशकश हुंडई की ओर से की जानी है. कार बनाने वाली सॉउथ कोरिया की कंपनी हुंडई 9 सितंबर को फेसलिफ्ट अल्काजार लॉन्च करेगी. थ्री-टू रो वाली इस SUV में क्रेटा जैसी कई अपडेट नजर आ सकती हैं.

hyundai alcazar new

केबिन को पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा और इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन और नई सीटें होंगी, 6-सीटर वर्जन में पहली और दूसरी दोनों पंक्तियों के लिए वेंटिलेटेड सीटें लगी होंगी. 2024 अल्काज़ार में लेवल 2 ADAS मिलेगा. इंजन विकल्पों की बात करें तो अल्काजार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन के साथ आएगा. पहले वाले में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच मिलेगा और दूसरे वाले में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिल सकता है. 

Also read : Compounding 7-3-2 Rule : हर साल 1 करोड़ बढ़ती जाएगी आपकी दौलत, समझ लें कंपाउंडिंग का यह बेहतरीन फॉर्मूला

MG Windsor EV 

JSW MG अपना तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए तैयार है. नई कार कॉमेट EV और ZS EV के बीच फिट होने की संभावना है. इस क्रॉसओवर में ग्लास रूफ, ऑटोमैटिक LED हेडलाइट्स, 18-इंच एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, इलेक्ट्रिक टेलगेट और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे.अपकमिंग कार के इंटीरियर वाले हिस्से में 15.6-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, 8.8-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 4-वे एडजस्टेबल पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट होंगे.

mg windsor JSW MG Motor third EV

इसके अलावा इसमें लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और रियर वाले हिस्से में सो135 डिग्री रिक्लीन के साख सोफा जैसी फीचर वाले रियर बेंच दिए गए होंगे. MG Windsor इलेक्ट्रिक कार को पावर के लिए 50.3 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. उम्मीद है कि एक बार फुल चार्ज पर ये कार 460 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. कार में फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर लगा होगा. ये मोटर 134 bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Also read: NSE और BSE समेत तमाम एक्सचेंजों ने जारी किया साझा अलर्ट! कहा- धोखाधड़ी से बचने के लिए इन हिदायतों का पालन करें निवेशक

Mercedes-Maybach EQS SUV

इसके अलावा मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) अपनी एक प्रीमियर इलेक्ट्रिक कार Mercedes Maybach EQS SUV लॉन्च करेगी. एक साल पहले चीन के बाजार में कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया था. भारतीय बाजार में आने वाली मर्सिडीज बेंज की नई ईवी टॉप ऑफ द लाइन 680 वर्जन होगी. नई कार में डबल मोटर लगा होगा.

New Maybach EQS SUV Front

नई कार में दोनों एक्सेल पर ये मोटर (108.4 kWh) लगे होंगे. ये मोटर 658 bhp का पावर और 950 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताए जा रहे हैं. कंपनी का दावा है कि EQS SUV एक बार फुल चार्ज पर लगभग 600 किमी चलेगी. कार की खास बात ये बताई जा रही है कि इसमें पीछे वाली यात्री सीट पर दो 11.6 इंच के डिस्प्ले और कंट्रोल के लिए एक MBUX टैबलेट दिया गया है. Mercedes Maybach EQS SUV भारतीय बाजार में 5 सितंबर को लॉन्च हो सकती है.

Upcoming Cars Upcoming Car