/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/10/B4tJL65ujOauzPJU0RF8.jpg)
क्या वाकई आधार कार्ड से सिर्फ 2% ब्याज पर लोन मिल रहा है, जानिए वायरल दावे की हकीकत. Photograph: (X/@PIBFactCheck)
PIB Fact Check: सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड ( Aadhaar Card) के जरिए सिर्फ 2% सालाना ब्याज दर पर लोन मिल रहा है, साथ ही 50 फीसदी यानी आधा कर्ज माफ होने की बात भी कही गई है. इसमें एक फोन नंबर भी दिया गया है, जिसे कॉल करने पर यह सुविधा मिल सकती है. लेकिन तेजी से वायरल हो रहे दावे की सच्चाई कुछ और है. आइए जानते हैं.
वायरल हो रहे दावे की क्या है सच्चाई?
सरकारी फैक्ट चेक प्लेटफार्म PIB Fact Check ने स्पष्ट किया है कि न तो सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू की है और न ही आधार बेस्ड किसी प्रधानमंत्री लोन की घोषणा हुई है. PIB ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा कि "प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड से 2% ब्याज पर लोन" का यह दावा पूरी तरह झूठा है.
एक फर्जी मैसेज में पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन दिए जाना का दावा किया जा रहा है।#PIBFactcheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 6, 2025
➡️कृपया ऐसे फर्जी संदेशों को शेयर न करें।
➡️यह आपकी निजी जानकारी चुराने का भी प्रयास हो सकता है। pic.twitter.com/PfGLz2MYs3
- सरकार ने ऐसी कोई योजना लॉन्च नहीं की है.
- कोई आधिकारिक वेबसाइट या बैंक इसे सपोर्ट नहीं करता.
- आधार कार्ड अकेले किसी भी लोन का दावा नहीं करता. पैन, इनकम सर्टिफ़िकेट जैसे अन्य दस्तावेज भी जरूरी होते हैं.
पीआईबी ने ऐसे फर्जी मैसेज को न शेयर करने की सलाह दी है. आशंका है कि इस तरह के मैसेज के जरिए लोगों की पर्सनल डिटेल चुराने की भी एक कोशिल हो सकती है. जानकारों का मानना है कि इस तरह की फर्जी सूचनाएं फिशिंग स्कैम का हिस्सा हो सकती हैं. इन संदेशों में दिए गए लिंक या नंबर पर कॉल करने से आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल्स चोरी हो सकती हैं, जिसका इस्तेमाल खाते से पैसे निकालने जैसी गतिविधियों में किया जा सकता है.
मैसेज मिले तो आपको क्या करना चाहिए?
वायरल मैसेज न फैलाएं – यह गलत सूचना है.
लिंक या नंबर पर कॉल या क्लिक न करें – ये स्कैम हो सकते हैं.
लोन लेने के लिए केवल मान्यता प्राप्त बैंक या वित्तीय संस्था से संपर्क करें.
सरकारी योजनाओं की जानकारी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या बैंक ब्रोशर से ही प्राप्त करें.
फ्री में आधार अपडेट के लिए बचे हैें सिर्फ 5 दिन
देश में आधार कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक है. यह पहचान पत्र के काम आता है. इसके साथ ही इसकी हर जगह जरूरत पड़ती है. मौजूदा वक्त में ज्यादातर सरकारी योजनाओं में बिना आधार कार्ड के काम नहीं होता है. ऐसे में आधार होल्डर्स को अपने डिटेल अपडेट रखने की सलाह दी जाती है.
इन दिनों UIDAI लोगों को आधार की रीवेलिडेशन के लिए पहचान और पते से जुड़े दस्तावेज myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. यह सेवा 14 जून 2025 तक पूरी तरह मुफ्त है. यह सुविधा उन लोगों के लिए खास है जो चाहते हैं कि उनका आधार अपडेट और वैलिड बना रहे, और वे यह कार्य घर बैठे, आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं.
Also read : Farmer Registry: फार्मर रजिस्ट्री कराया? बिना इसके नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा?
क्या जमा करना है?
राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, सरकारी पहचान पत्र/प्रमाण पत्र (जिसमें पता हो) और भारतीय पासपोर्ट – ये दस्तावेज़ पहचान और पते दोनों का प्रमाण होते हैं.
पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सेकेंडरी या सीनियर स्कूल की मार्कशीट, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (जिसमें फोटो हो), और सरकारी पहचान पत्र, प्रमाण पत्र – केवल पहचान का प्रमाण माने जाते हैं.
बिजली, पानी, गैस का बिल (पिछले 3 महीनों का), बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक, किराया/लीज/लीव और लाइसेंस एग्रीमेंट – ये केवल पते का प्रमाण होते हैं.
कैसे जमा करें?
दस्तावेज़ myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन या किसी भी आधार केंद्र पर जाकर जमा किए जा सकते हैं.
अगर आप डेमोग्राफिक डिटेल जैसे कि नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो ऐसे मामलों में UIDAI द्वारा निर्धारित सामान्य शुल्क लागू होंगे.