/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/27/GmvYSoJK3UKtaHq3ECyc.jpg)
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा सीट से पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया. Photograph: (X/@ArvindKejriwal)
AAP unveils 15 guarantees ahead of Assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा सोमवार को जारी पार्टी मेनिफेस्टो में 15 गारंटी शामिल हैं. पार्टी मेनिफेस्टो में दिल्ली के युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज का वादा किया है. पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने, बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज का वादा किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50 फीसदी की छूट का वादा किया. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से झाड़ू को ही चुनेगी.
दिल्ली की जनता को “केजरीवाल की गारंटी”
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2025
मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से झाड़ू को ही चुनेगी। pic.twitter.com/s8m6V9iQKX
दिल्ली वालों के लिए ये हैं केजरीवाल की 15 गारंटियां
- अगले 5 साल युवाओं को रोजगार देना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी
- महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला के खाते में 2100 रुपये दिए जाएंगे
- संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज
- पानी के गलत बिल माफ़ किए जाएंगे
- 24 घंटे पानी की सप्लाई
- यूरोप जैसी सड़कें
- यमुना नदी का जल साफ करेंगे
- डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
- छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री, दिल्ली मेट्रो में किराये में छूट
- पुजारी और ग्रंथी को 18-18 हजार रुपये मासिक
- किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी
- सीवर ठीक करने का काम
- राशन कार्ड
- ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा चालकों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये, बच्चों को फ्री कोचिंग के साथ ही जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा
- RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए फंड
AAP पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि दिल्ली में वापसी पर केजरीवाल की कई प्रमुख सुविधाएं जैसे मुफ्त बिजली (नो पावर कट), मुफ्त पानी, मुफ्त और अच्छी शिक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज और दवाइयां की सुविधाएं जारी रहेंगी.
आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए पार्टी प्रमुख ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो लोगों पर 25,000 रुपये मासिक बोझ बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर आप दिल्ली में सत्ता में आई तो अगले पांच साल में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ यमुना और अच्छी सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी.