scorecardresearch

February Bank Holidays: फरवरी में पड़ेंगे वसंत पंचमी, महा शिवरात्रि समेत कई बड़े त्योहार, अगले महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays February 2025 : फरवरी 2025 में वसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, महा शिवरात्रि जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इन मौकों पर बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.

Bank Holidays February 2025 : फरवरी 2025 में वसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, महा शिवरात्रि जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इन मौकों पर बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Holiday on Good Friday 2025, bank holiday on good friday, bank holiday on good friday April 18, bank holiday 2025, bank holiday in India 2025, bank holidays in April 2025, bank holidays List, bank closed on good friday

फरवरी 2025 में आपके यहां किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, यहां हॉलीडे लिस्ट में डिटेल चेक कर सकते हैं.(Image: FE)

Bank Holiday in February 2025: मौजूदा सप्ताह के समापन के साथ फरवरी महीना शुरू हो जाएगा. शनिवार से शुरू हो रहे नए महीने में वसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, महा शिवरात्रि जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. इन खास मौकों पर देशभर के सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज ठप रहने वाले हैं. यानी फरवरी के महीने में करीब 13-14 दिन बैंकों की छुट्टी होगी. हालांकि इन छुट्टियों में कुछ स्थानीय महत्व वाले बैंक हॉलीडे शामिल हैं. अगर आपने अगले महीने के लिए बैंक से जुड़े कामकाज को टाल रखा है तो यहां बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

फरवरी में आपके यहां किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद

दिन और तारीख पर्व, दिवस या जयंतीराज्य
रविवार, 2 फरवरी 2025वसंत पंचमी

पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा
सोमवार, 3 फरवरी 2025सरस्वती पूजासरस्वती पूजा के चलते अगरतला में सभी बैंक बंद रहेंगे.
बुधवार, 12 फरवरी 2025गुरु रविदास जयंतीपंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश
शनिवार, 15 फरवरी 2025लुई-नगाई-नी (Lui-Ngai-Ni)मणिपुर
बुधवार, 19 फरवरी 2025छत्रपति शिवाजी महाराज जयंतीमहाराष्ट्र
गुरूवार 20 फरवरी 2025अरुणाचल प्रदेश राज्य दिवस और मिजोरम राज्य दिवसअरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
बुधवार, 26 फरवरी 2025महा शिवरात्रिबिहार, गोवा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, लक्षद्वीप और पुडुचेरी को छोड़कर राष्ट्रीय
शुक्रवार, 28 फरवरी 2025लोसरसिक्किम

Also read : SEBI New Chief Selection: नए सेबी प्रमुख की सेलेक्शन प्रॉसेस शुरू, सरकार ने मांगे आवेदन, 28 फरवरी को खत्म हो रहा माधबी पुरी का कार्यकाल

वीकेंड पर देशभर के सभी बैंक रहेंगे बंद

फरवरी 2025 में पर्व, जयंती और दिवस जैसे खास मौकों के अलावा रविवार और महीने के दूसरे-चौथे शनिवार के चलते कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. यहां लिस्ट देखें.

2 फरवरी - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

8 फरवरी - महीने का दूसरा शनिवार - साप्ताहिक छुट्टी

9 फरवरी - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

16 फरवरी - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

22 फरवरी - महीने का चौथा शनिवार - साप्ताहिक छुट्टी

23 फरवरी - रविवार - साप्ताहिक छुट्टी

बता दें कि 2 फरवरी को इस साल वसंत पंचमी भी पड़ रहा है.

Also read : RIL : मोतीलाल ओसवाल ने साल 2025 के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को बताया टॉप पिक, करंट प्राइस से 29% मिल सकता है रिटर्न

बैंक बंद होने पर इन विकल्पों का कर सकते हैं इस्तेमाल

बैंक में कामकाज ठप रहने के दौरान आप UPI, IMPS और नेट बैंकिंग जैसे उपलब्ध डिजिटल पेमेंट विकल्पों के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म और मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इनमें चेक बुक ऑर्डर, बिल पेमेंट, प्रीपेड फोन रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, होटल और ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग जैसे तमाम खर्च शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन के लिए आपको अपने संबंधित बैंक की वेबसाइट पर अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना है और एक बार क्लिक करना है. डिजिटल बैंकिंग के जरिए चेक को आसानी से रोका जा सकता है.

Bank Holidays