/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6sAkf36po6WCscQ2JEcL.jpg)
Indegene GMP : ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक 160 रुपये के प्रीमियम (35%) पर ट्रेड कर रहे हैं. (Pixabay)
Indegene IPO to Open : फाइनेंशियल ईयर 2025 का तीसरा आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है. बायोफार्मास्युटिकल, इमर्जिंग बायोटेक और मेडिकल डिवाइस कंपनियों सहित लाइफ साइंस इंडस्ट्री के लिए डिजिटल-आधारित कमर्शियलाइजेशन सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली कंपनी इंडेजीन (Indegene) का आईपीओ अगले सोमवार यानी 6 मई को खुल रहा है. इसमें 8 मई तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Indegene IPO Price Band) 430 रुपये से 452 रुपये तय किया है. आईपीओ में फ्रेश इश्यू के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है.
1842 करोड़ है आईपीओ का साइज
इंडेजीन के आईपीओ का साइज करीब 1842 करोड़ रुपये का है. कंपनी की योजना फ्रेश इश्यू के माध्यम से 760 करोड़ रुपये जुटाने की है. जबकि कंपनी के शेयर होल्डर्स लगभग 1081.75 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के जरिए बेचेंगे. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 9 मई, 2024 तक हो सकता है. जबकि इसके शेयर 13 मई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
GMP: ग्रे मार्केट में अभी से क्रेज
इंडेजीन के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट (Indegene IPO GMP) में अभी से क्रेज दिखने लगा है. ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी अपर प्राइस बैंड 452 रुपये के लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 612 रुपये पर हो सकता है. ऐसा होता है तो आईपीओ के सफल निवेशकों को करीब 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
किसके लिए कितना रिजर्व
इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए इसमें 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट यानी 33 शेयर (Indegene IPO Lot Size) के लिए 14,916 रुपये लगा सकते हैं. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 193,908 रुपये निवेश कर सकते हैं.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज के रीपेमेंट के लिए किया जाएगा. वहीं कुछ फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए और कुछ का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों व इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इंडेजीन आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोइस मुद्दे के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.
कैसे हैं फाइनेंशियल
इंडेजीन के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 996.92 करोड़ रुपये, 768.25 करोड़ रुपये और 149.41 करोड़ रुपये रहा था. जबकि वित्त वर्ष 2022 के लिए यह 1690.50 करोड़ रुपये, 1417.10 करोड़ रुपये और 162.82 करोड़ रुपये रहा. जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 2364.10 करोड़ रुपये, 2001.05 करोड़ रुपये और 266.10 करोड़ रुपये हो गया. वहीं वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में यह 1969.75 करोड़ रुपये, 1644.64 करोड़ रुपये और 241.90 करोड़ रुपये रहा है.