/financial-express-hindi/media/media_files/GJ2U6T2DnQgfdE5XAk5s.jpg)
Congress vs AAP in Punjab : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार 24 जनवरी को चंडीगढ़ के पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए. मान ने कांग्रेस के साथ समझौते से इनकार करके इंडिया ब्लॉक को बड़ा झटका दिया है. (PTI Photo)
Punjab CM Bhagwant Mann says no alliance with Congress in the state: पश्चिम बंगाल के बाद अब पंजाब में भी विपक्षी दलों के इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) को बड़ा झटका लगा है. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को एलान किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) अगले लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में कांग्रेस के साथ सीटों का कोई समझौता नहीं करेगी. मान ने कहा कि उनकी पार्टी न सिर्फ राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, बल्कि उन सभी पर जीत भी हासिल करेगी. भगवंत मान ने मीडिया से कहा, "देश में पंजाब बनेगा हीरो, आम आदमी पार्टी का स्कोर होगा 13-0.
उम्मीदवारों का चयन जीतने की क्षमता के आधार पर : मान
मान ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए उम्मीदवारों का चयन जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमें 40 संभावित उम्मीदवारों की सूची मिली है, जिसमें से 13 का चयन किया जाएगा. हम सभी उम्मीदवारों के बारे में सर्वे कराएंगे. केवल उन्हीं लोगों को टिकट दिया जाएगा, जो जीतने की कसौटी पर खरे उतरेंगे. उन्होंने बताया कि पंजाब के कुछ चुनाव क्षेत्रों में 2-3 या इससे भी अधिक संभावित उम्मीदवार हैं. मान ने कहा कि सूची में मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू का नाम भी शामिल है.
चंडीगढ़ महापौर चुनाव में साथ आए थे कांग्रेस-AAP
हालांकि इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में, भगवंत मान ने अपने रुख में नरमी लाते हुए संकेत दिया था कि पंजाब में कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन पर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा. इसके बाद आप ने चंडीगढ़ नगर निगम के लिए हुए महापौर के चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन भी किया. उस दौरान पार्टी नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली में एलान किया था कि यह इंडिया ब्लॉक के भीतर चुनावी सहयोग की शुरुआत है, जिसका मकसद आगामी संसदीय चुनावों में बीजेपी को मिलकर हराना है.
पंजाब में आप और कांग्रेस आमने-सामने
पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच स्थानीय स्तर पर काफी तकरार और संघर्ष है. कांग्रेस नेता पहले से ही AAP के साथ गठबंधन का कड़ा विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि राज्य की AAP सरकार ने उनके खिलाफ बदले की भावना से काम लिया है और विजिलेंस ब्यूरो और राज्य पुलिस ने उनके कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया है. कांग्रेस ने पंजाब के कई निर्वाचन क्षेत्रों में पहले से बैठकें भी शुरू कर दी हैं. हाल ही में कांग्रेस महासचिव देवेंद्र यादव के साथ हुई कई बैठकों में, पार्टी कैडर ने आम आदमी पार्टी के साथ पंजाब में किसी भी गठबंधन का खुलकर विरोध किया था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी नाम न छापने की शर्त पर इस खबर की पुष्टि की है कि पंजाब में आप के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. इनमें से फिलहाल सिर्फ एक सीट पर ही AAP सांसद हैं - जालंधर से चुने गए सुशील कुमार रिंकू जिन्होंने कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी के निधन से खाली हुई लोकसभा सीट पर उपचुनाव जीता था.
ममता ने भी इंडिया ब्लॉक को दिया झटका
पंजाब के मुख्यमंत्री के कांग्रेस के साथ समझौते से इनकार करने वाले बयान से थोड़ी देर पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इंडिया ब्लॉक को झटका देने वाला एलान किया है. ममता ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीटों पर कोई समझौता नहीं करेगी. ममता ने भी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है. इतना ही नहीं ममता ने तो यहां तक कह दिया कि सीटों के समझौते के बारे में कांंग्रेस के साथ उनकी कोई बातचीत भी नहीं हो रही है.