scorecardresearch

Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका, ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान

TMC to contest alone in W. Bengal : ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी.

TMC to contest alone in W. Bengal : ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Lok Sabha Elections 2024, Mamata Banerjee, TMC, TMC to contest alone, West Bengal, INDIA alliance, Rahul Gandhi, Adhir Ranjan Chowdhury, लोकसभा चुनाव 2024, ममता बनर्जी, टीएमसी, टीएमसी अकेले लड़ेगी चुनाव,  पश्चिम बंगाल, इंडिया गठबंधन, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी

Mamata to contest alone in W. Bengal : कोलकाता में मंगलवार को आयोजित एक रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ मंच पर मौजूद ममता बनर्जी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने राज्य में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान करके इंडिया अलायंस को बड़ा झटका दिया है. (ANI Photo)

Lok Sabha Elections 2024 : Mamata Banerjee says her party will fight BJP alone in West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के इंडिया अलायंस को बड़ा झटका देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पश्चिम बंगाल में अगला लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. ममता ने कहा किया कि यह बात तो वे हमेशा से ही कहती आ रही हैं. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी हुई है. एएनआई के मुताबिक ममता ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल से होकर गुजरने  वाली है, लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है. ममता बनर्जी के इस बयान से पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी तृणमूल कांग्रेस पर तीखे हमले करते रहे हैं. हालांकि राहुल गांधी इस बयानबाजी को ज्यादा अहमियत नहीं देते हुए ममता बनर्जी के साथ काफी करीबी रिश्तों का दावा करते रहे हैं. लेकिन ममता बनर्जी के ताजा बयान से कांग्रेस और टीएमसी के बीच तालमेल की कमी साफ नजर आ रही है.

बंगाल में अकेले ही बीजेपी को हराएंगे : ममता 

एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को दिए बयान में कहा है, "मेरी कांग्रेस पार्टी से कोई बात नहीं हुई है. मैंने हमेशा ही कहा है कि पश्चिम बंगाल में हम अकेले ही लड़ेंगे. पूरे देश में क्या होगा, इसकी मुझे परवाह नहीं है, लेकिन हम एक सेकुलर पार्टी हैं और बंगाल में अकेले ही बीजेपी को हराएंगे. मैं इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) का हिस्सा हूं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से होकर गुजर रही है, लेकिन हमें इस बारे में सूचना नहीं दी गई है." 

Advertisment

Also read : PM on Karpoori Thakur: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के एलान के बाद बोले पीएम मोदी, उनसे प्रेरणा लेकर काम कर रही है मेरी सरकार

ममता बनर्जी का कांग्रेस पर आरोप 

इससे पहले मंगलवार को खबर आई थी कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के लिए सीटों के बंटवारे से जुड़ी चर्चा में कांग्रेस की 'गैर-वाजिब' मांगों की वजह से देर होने का आरोप लगाया था. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा था कि ममता बनर्जी ने यह बात पार्टी की एक अंदरूनी बैठक में कही है. इस खबर के मुताबिक ममता ने कहा था कि टीएमसी कांग्रेस को पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 2 देने को तैयार है, जबकि कांग्रेस 10-12 सीटें मांग रही है. खबर के मुताबिक बीरभूम जिले में हुई टीएमसी की एक बैठक के दौरान ममता ने पार्टी नेताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश देते हुए कहा कि हमें कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर हो रही बातचीत के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.

Also read : National Girl Child Day 2024: लड़कियों के लिए शिक्षा ऐसी हो, जो उनकी गरिमा, योग्यता और अवसर के 3 मानदंडों को पूरा करे

अधीर रंजन चौधरी का ममता पर हमला

उधर, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी मंगलवार को एक बार फिर ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया. एएनआई के मुताबिक अधीर रंजन ने मुर्शिदाबाद में ममता बनर्जी को अवसरवादी नेता बताते हुए कहा कि हमें पता है चुनाव कैसे लड़ना और जीतना है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कांग्रेस को जो दो सीटें देने की बात कर रही हैं, वहां हमने बीजेपी और टीएमसी दोनों को हराया था.  अधीर रंजन ने कहा, इस बार हम ममता बनर्जी के भरोसे चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी को चुनाव लड़ना आता है. उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि 2011 के चुनाव में ममता बनर्जी कांग्रेस के दम पर सत्ता में आई थीं. 

Also read : Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने क्यों कहा, असम के सीएम और अमित शाह कर रहे हैं हमारी मदद!

नेताओं की बयानबाजी से नहीं बिगड़ेगी बात : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा थी कि दोनों दलों के नेताओं की इस बयानबाजी को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए और इससे बात बिगड़ने का खतरा नहीं है. उन्होंने दावा किया था कि ममता बनर्जी उनके और कांग्रेस पार्टी (Congress) के बेहद करीब हैं और सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर अधीर रंजन के तीखे बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राहुल ने यह दावा भी किया था कि टीएमसी के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत जारी है. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने सभी सहयोगी दलों को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया है और अगर वे शामिल होते हैं, तो हमें खुशी होगी. लेकिन ममता बनर्जी के ताजा बयान से लग रहा है कि राहुल गांधी अगर ममता बनर्जी के साथ 'करीबी' तालमेल बनाए रखना चाहते हैं, तो उन्हें इस बयानबाजी को गंभीरता से लेना होगा. 

Lok Sabha Elections Congress TMC Mamata Banerjee Rahul Gandhi