/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/14/mnHN7WmhI4uOKg0fFrUz.jpg)
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा भारत की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक है, जिसमें श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर की अमरनाथ गुफा के दर्शन करने जाते हैं. (Image: Express Archives)Savings Account Rate : HDFC Bank ने बचत खाते पर ब्याज घटाकर 2.75% किया, दूसरे बैंकों में किस दर से बढ़ता है पैसा
Amarnath Yatra 2025 Registration Today: अमरनाथ यात्रा भारत की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक है, जिसमें श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर की अमरनाथ गुफा के दर्शन करने जाते हैं. हर साल देशभर से हजारों लोग इस धार्मिक यात्रा में शामिल होते हैं. अगर आप 2025 में अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो पहले से रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है.
इस बार यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी सोमवार 14 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है. श्रद्दालु अब अमरनाथ गुफा मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (SASB) की आधिकारिक वेबसाइट से या अधिकृत बैंकों के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ध्यान रहे श्रद्धालुओं को मेडिकल चेकअप और उम्र से जुड़ी शर्तें पूरी करनी पड़ सकती है. दरअसल रजिस्ट्रेशन के समय आवेदकों को हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) जैसे जरूरी डिटेल देना पड़ रहा है. इस यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे श्रद्धालुओं को आखिरी वक्त की भीड़-भाड़ और परेशानी से बचने के लिए समय पर पंजीकरण कराने की नसीहत है.
अमरनाथ यात्रा 2025 से जुड़ी जरूरी तारीखें
इस साल अमरनाथ यात्रा 25 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है और यह 19 अगस्त 2025 तक चलेगी. बताया जा रहा है कि इस बीच हर दिन सिर्फ लगभग 15,000 यात्रियों को ही जाने की अनुमति मिलेगी. अमरनाथ यात्रा 2025 से जुड़ी जरूरी तारीखों के ब्योरा नीचे देख सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए कब से खुली विंडो - 14 अप्रैल 2025
यात्रा शुरू: 25 जुलाई 2025
यात्रा समाप्त: 19 अगस्त 2025
घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
SASB की वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाएं
होम पेज पर नजर आ रहे “Online Services” पर क्लिक करें.
“Yatra Permit Registration” ऑप्शन चुनें.
सभी नियम और निर्देश पढ़ें और “I Agree” पर क्लिक करके “Register” चुनें.
अपना नाम, यात्रा की तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें. साथ में पासपोर्ट साइज फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) अपलोड करें.
मोबाइल नंबर पर आया OTP डालकर वेरिफाई करें.
दो घंटे के अंदर आपको एक पेमेंट लिंक मिलेगा. लगभग 220 रुपये की फीस भरें.
पेमेंट पूरा होने के बाद आप पोर्टल से अपनी यात्रा परमिट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का ये है तरीका
जो लोग ऑफलाइन तरीका पसंद करते हैं, उनके लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने कई सेंटर बनाए हैं जैसे वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, महाजन हॉल और अन्य.
यात्रा की तारीख से तीन दिन पहले किसी नजदीकी सेंटर से टोकन स्लिप लें.
अगले दिन सरस्वती धाम जाएं, वहां आपका मेडिकल और रजिस्ट्रेशन होगा.
उसी दिन जम्मू में RFID कार्ड सेंटर जाएं और अपना कार्ड प्राप्त करें.
चाहे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें या ऑफलाइन, सभी जरूरी कागज और प्रमाण पत्र समय पर पूरे कर लें ताकि यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो. गौर करने वाली बात है कि अमरनाथ यात्रा सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एक दिव्य अनुभव है. समय से तैयारी करें, जानकारी रखें और इस आध्यात्मिक सफर को खास बनाएं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us