/financial-express-hindi/media/media_files/pDH9H39BM96Y1jd8QC56.jpg)
बालीवुड सुपरस्टार अभिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन. (Image : PTI)
Ayodhya Ram mandir celebrities at ayodhya: अयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है. इस समारोह में शामिल होने के लिए बालीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन संग पहुंच गए है. कुछ ही देर में माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, महावीर जैन और रोहित शेट्टी भी पहुंचने वाले हैं. इस समारोह में शामिल होने के लिए क्रिकेट जगत के कई दिग्गज पहुंचे हैं. पूर्व क्रिकेटर मिताली राज, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी राम नगरी में इस खास मौके पर पहुंची हैं. श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने करीब 8000 लोगों को न्योता दिया है. ज्यादातर आमंत्रित लोग पहंच चुके हैं. कुछ लोग अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. आइए जानते हैं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे सेलिब्रिटी की फुल लिस्ट.
पीएम मोदी पहुंचे अयोध्या
मंदिर नगरी अयोध्या नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है और इस बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. भगवान राम के बाल रूप रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में देश के प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधियों, विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित सभी क्षेत्रों के प्रमुख लोग शामिल होंगे.
Also Read : सोनी ग्रुप ने Zee को भेजा टर्मिनेशन लेटर, मर्जर डील को किया रद्द : रिपोर्ट
कितने बजे शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा
प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अनुसार इसके दोपहर एक बजे तक सम्पन्न होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे. राम मंदिर का निर्माण और प्रबंधन कर रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े 'श्रमजीवियों' के साथ भी बातचीत करेंगे.’’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. वह वहां पूजा करेंगे.
बेटे संग अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे अमिताभ बच्चन
बालीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में राल लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे हैं.