/financial-express-hindi/media/media_files/5a5GsxfwgpgTSsZrOZuu.jpg)
Animal box office collection Day 1: फिल्म एनिमल रणबीर कपूर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है. संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है और कई लोगों ने इसे महिला विरोधी बताया है, लेकिन फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) की तरह फिल्म 'एनिमल' को भी दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिल रहा है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक ने देश में रिलीज के पहले दिन कुल (शुरुआती अनुमान) 61 करोड़ रुपये की कमाई की.
दुनियाभर में पहले दिन कलेक्शन रहा 100 करोड़ के पार
फिल्म 'एनिमल' ने अपनी रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 116 करोड़ रुपये कमाए. साथ ही यह पहले दिन कमाई के मामले में रणबीर कपूर के करियर की सबसे अधिक ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म निर्माता टी सीरिज ने शनिवार को पहले दिन की कमाई के आंकड़े साझा किया है. फिल्म को उसकी रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने 'ए' प्रमाण पत्र दिया था.
टी सीरिज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X’ पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए आया 'एनिमल'. हिंदी सिनेमा में गैर अवकाश दिवस पर दुनियाभर में 116 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म. फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्शन के लिए मशहूर फिल्मकार संदीप रेड्डी वंगा ने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं. भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वंगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई.
फिल्म एनिमल के दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 1318 शो दिखाए गए. जिसमें इसके लिए 79 फीसदी से अधिक की ऑक्यूपेंसी देखी गई. मुंबई में, एनिमल के 1040 शो पर्दे पर दिखाए गए और ऑक्यूपेंसी रेट 55 फीसदी से अधिक थी. हैदराबाद में फिल्म के तेलुगु वर्जन में 316 शो थे और ऑक्यूपेंसी 82 फीसदी से अधिक थी. चेन्नई में फिल्म के तमिल वर्जन में 88 शो थे और इसके लिए सिर्फ 30 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखी गई.
ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में फिल्म पठान को पीछे छोड़ा
इस साल अब तक की सबसे बड़ी ओपनर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) है, जिसने रिलीज के बाद पहले दिन पूरे देशभर में 75 करोड़ रुपये की कमाई की. उसके बाद सबसे अधिक ओपनिंग देने वाली इस लिस्ट में फिल्म पठान का नाम था लेकिन अब रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने फिल्म पठान को पीछे छोड़ दिया है. पठान ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि फिल्म एनिमल ने 61 करोड़ से ओपनिंंग की. वहीं फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी.