scorecardresearch

एनिमल की ओपनिंग शानदार, पहले दिन कमाई इतने करोड़, एडवांस बुकिंग से दूसरे दिन का कलेक्शन 13 करोड़ पार

Animal Box Collection Day1: इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, यह अकेले भारत से 60 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. सैकिल्क 100 करोड़ रुपये से अधिक की ग्लोबल ओपनिंग की भी अनुमान लगा रहा है.

Animal Box Collection Day1: इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, यह अकेले भारत से 60 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. सैकिल्क 100 करोड़ रुपये से अधिक की ग्लोबल ओपनिंग की भी अनुमान लगा रहा है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Animal Ranbeer Kapoor

Animal Box Collection: ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग की बदौलत फिल्म ने करीब 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है.

Animal Opening Day Collection, Review And Advance Booking: रणबीर कपूर फिल्मकार संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनर देने के लिए तैयार हैं, जो दर्शकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया के साथ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म रिलीज के पहले दिन सभी उम्मीदों को पार करने के लिए तैयार है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, यह अकेले भारत से 60 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. सैकिल्क 100 करोड़ रुपये से अधिक की ग्लोबल ओपनिंग की भी अनुमान लगा रहा है. ओपनिंग डे के लिए 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग की बदौलत फिल्म ने करीब 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है. रिलीज के दूसरे दिन के लिए एडवांस बुकिंग भी शानदार बताई जा रही है.

फिल्म एनिमल ने भारतीय फिल्मों के इतिहास में सबसे बड़ी प्री-सेल्स में से एक दिया. एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के दिन से पहले लगभग 5 लाख टिकट बेचे और बाहुबली 2, जवान, पठान और केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद ऑल टाइम लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही. रणबीर की पिछली टॉप ओपनर पिछले साल की ब्रह्मास्त्र थी, जिसने रिलीज के पहले दिन भारत में 36 करोड़ रुपये कमाए थे. उनकी 2018 की फिल्म संजू ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, और दुनिया भर में लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई के साथ उनकी सबसे बड़ी हिट बन गई.

Advertisment

दूसरे दिन के लिए एडवांस बुकिंग

फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म के लिए दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग अच्छे कलेक्शन की ओर इशारा कर रहे हैं. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक दूसरे दिन 14055 के लिए देश में हिंदी, तेलगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ में 468160 टिकटें बिक चुकी है और इस एडवांस बुकिंग से अबतक 13.2 करोड़ का कलेक्शन किया जा चुका है.

Also Read: Bajaj Auto, M&M Sales: नवंबर में बजाज ऑटो के टूव्हीलर्स की घरेलू बिक्री में 77% का उछाल, महिंद्रा ने बेचीं 21% ज्यादा गाड़ियां

एक्शन से भरपूर है यह फिल्म 

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनमिल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकले दर्शक फिल्म की काफी सराहना कर रहे हैं वहीं कुछ लोग फिल्म काफी लंबी होने पर तीखी आलोचना भी कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी  देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर अहम किरदार में हैं.

एनिमल की कहानी रणबीर कपूर की है जो अपने पापा अनिल कपूर से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन पापा रणबीर से उतना प्यार नहीं करते. पापा पर हमला हो जाता है  और फिर रणबीर की जिंदगी का मकसद हो जाता है उस कातिल को ढूंढना और इसी मकसद पर ये फिल्म चलती है. इसमें बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं जिसे देखने के लिए आपको थिएटर जाना होगा. अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले फिल्मकार संदीप वांगा रेड्डी इसे निर्देशित किया है.

Also Read: नवंबर में टाटा EV की बिक्री 7% बढ़ी, हुडंई, टोयोटा के गाड़ियों की कैसी रही डिमांड

संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 3 घंटे 21 मिनट की है. इस दौरान फिल्म ने दर्शकों को शानदार तरीके से को एंटरटेन किया है. पहले हाफ के दो घंटे सिनेमाघरों का कब बीत जाने हैं दर्शकों को पता भी नहीं चलता. लेकिन सेकेंड हाफ में फिल्म थोड़ी लंबी लगती है. फिल्म का म्यूजिक शानदार है. इसमें खून खराबा और फैमिली वाले एंगल को बड़े इमोशनल तरीके से फिल्माया गया है. कुल मिलाकर ये फिल्म मास एंटरटेनर है अगर पर्दे पर ज्यादा खून खराबा देखने से दिक्कत है तो इस फिल्म को नजरअंदाज करना ही बेहतर विकल्प होगा.

Bollywood Ranbir Kapoor Box Office Collections