scorecardresearch

Tatkal Ticket Booking: क्या मंगलवार से बदल जाएगी तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग? वायरल दावों पर IRCTC का जवाब

रेलवे ने साफ किया है कि Tatkal और Premium Tatkal टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चाहे वो एसी क्लास हो या नॉन-एसी. साथ ही, एजेंट्स के लिए भी बुकिंग का समय पहले जैसा ही है.

रेलवे ने साफ किया है कि Tatkal और Premium Tatkal टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चाहे वो एसी क्लास हो या नॉन-एसी. साथ ही, एजेंट्स के लिए भी बुकिंग का समय पहले जैसा ही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IRCTC

IRCTC भारत सरकार की एक सरकारी कंपनी है जो रेलवे यात्रियों को टिकट, खाना और टूर पैकेज जैसी सेवाएं देती है और इसका संचालन रेलवे मंत्रालय देखता है. (X/@IRCTCofficial)

Tatkal ticket booking timings : क्या मंगलवार 15 अप्रैल से रेलवे टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदल जाएगी? हाल के दिनों में सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर इस तरह के तमाम दावे देखे गए, जिसमें कहा गया था कि तत्काल और प्रीमियम तल्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग 15 अप्रैल से बदल जाएगी. वायरल दावों पर आईआरसीटीसी की ओर से जवाब आया है.

ट्रेन सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लेकर रेलवे की कैटरिंग और टूर पैकेज की व्यवस्था देखने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ( The Indian Railway Catering And Tourism Corporation - IRCTC) ने साफ किया है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisment

वायरल दावों को IRCTC ने बताया गलत

एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए IRCTC ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें Tatkal और Premium Tatkal टिकटों के लिए अलग-अलग बुकिंग टाइम बताए जा रहे हैं. रेलवे ने साफ किया है कि Tatkal या Premium Tatkal टिकटों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चाहे वो एसी क्लास हो या नॉन-एसी.

इसके अलावा IRCTC ने कहा है कि एजेंट्स के लिए भी बुकिंग टाइम पहले जैसा ही है, उसमें भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि IRCTC भारत सरकार की एक सरकारी कंपनी है जो रेलवे यात्रियों को टिकट, खाना और टूर पैकेज जैसी सेवाएं देती है और इसका संचालन रेलवे मंत्रालय देखता है.

Also read : Regular Income : वन टाइम 10 लाख के निवेश से हर महीने होगी 2.5 लाख रुपये इनकम, आप भी बना सकते हैं ऐसी स्‍ट्रैटेजी

तत्काल और प्रीमियम तत्काल के लिए क्या है टाइमिंग

IRCTC ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट में एक पेज भी शेयर किया है. जिसमें साफ-साफ लिखा है कि तत्काल ई-टिकट कुछ चुनिंदा ट्रेनों के लिए सफर की तारीख से एक दिन पहले ही एडवांस में बुक किया जाता है. जिस दिन ट्रेन खुलती है, वो दिन गिनती में नहीं लिया जाता.

एसी क्लास और नॉन-एसी क्लास वाले ट्रेन बोगी में सीटों की बुकिंग का समय इस तरह होता है. जिस दिन खुलती है उसके ठीक एक दिन पहले, एसी क्लास (2A, 3A, CC, EC, 3E) वाली सीटों के लिए प्रीमियम तत्काल की टिकट बुकिंग सुबह 10:00 बजे से और नॉन-एसी क्लास (SL, FC, 2S) की सीटों के लिए सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है. मिसाल के लिए अगर कोई ट्रेन को 14 अप्रैल को खुल रही है, तो तत्काल टिकट 13 अप्रैल को ही बुक हो सकेगा.

Also read : Home Loan: घर खरीदने के लिए ये बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज पर लोन, चेक करें लिस्ट

तत्काल बुकिंग में ट्रेन सफर की प्लानिंग कर रहे यात्री को कन्फर्म या वेटिंग लिस्ट टिकट मिल सकती है. ध्यान रहे फर्स्ट AC क्लास के लिए इस तरह की सुविधा नहीं है. यह सुविधा उन रूट्स पर होती है जहां तत्काल कोटा (Tatkal quota) होता है. एक PNR (टिकट नंबर) पर अधिकतम 4 यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि तत्काल टिकट के लिए अलग से चार्ज (फीस) देनी होती है, जो सामान्य टिकट के अलावा होती है.

Irctc The Indian Railway Catering And Tourism Corporation