/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/11/7FF5mxheDuoGY7hMCyWN.jpg)
Monthly Income : क्या सिर्फ 10 लाख रुपये लगाकर आप ऐसा इनकम सोर्स बना सकते हैं जो रिटायरमेंट के बाद हर महीने 2.5 लाख देता रहे Photograph: (Pixabay)
Retirement Planning : रिटायरमेंट की प्लानिंग समय रहते करने चाहिए, ना कि रिटायरमेंट करीब आने पर. जितना जल्दी रिटायरमेंट की तैयारी शुरू कर देंगे, बढ़ती उम्र में लाइफ बिना टेंशन के कटेगी. अगर आपने कभी महंगाई की मार महसूस की होगी, तो उस चुपचाप काम करने वाले विलेन को जानते होंगे, जिसका नाम है महंगाई. ये धीरे-धीरे आपके पैसों की ताकत को कम कर देती है. आज जो रकम बड़ी लगती है, वही भविष्य में छोटी लग सकती है.
तो अगर आप अभी-अभी 25 साल के हुए हैं, तो सबसे पहले बधाई! सिर्फ इस नए पड़ाव पर पहुंचने के लिए नहीं, बल्कि इसलिए भी कि आप इसी उम्र से अपने भविष्य की सोच रहे हैं. अगर आप वाकई ऐसा करते हें तो कई लोगों से इस मामले में आगे चल रहे हैं. मान लीजिए आपने 21 साल की उम्र से काम शुरू किया और पिछले 4 सालों में आपने एफडी, बोनस और सेविंग्स से 10 लाख रुपये जमा कर लिए हैं. ये एक शानदार शुरुआत है. अब मान लेते हैं कि आप 55 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, यानी आपके पास 30 साल हैं अपनी फाइनेंशियल फ्रीडम का मजबूत आधार बनाने के लिए.
तो सवाल यह है कि क्या सिर्फ 10 लाख रुपये लगाकर आप ऐसा इनकम सोर्स बना सकते हैं जो रिटायरमेंट के बाद हर महीने 2.5 लाख देता रहे?
पहला स्टेप : 10 लाख रुपये का वन टाइम इन्वेस्टमेंट
अगर आप वन टाइम 10 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार है और ये 10 लाख 30 साल के लिए निवेश करते हैं. वहीं मान लिया कि आपको अपने निवेश पर औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है (जो इक्विटी म्यूचुअल फंड या अच्छे शेयरों से मुमकिन है), तो ये पैसा बढ़कर 30 साल में करीब 3 करोड़ बन सकता है.
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 10 लाख रुपये
टेन्योर : 30 साल
अनुमाननित रिटर्न : 12 फीसदी सालाना
ब्याज से कमाई : 2.89 करोड़ रुपये
कुल फंड: 2.99 करोड़ रुपये
दूसरा स्टेप : रिटायरमेंट के बाद मंथली 2.5 लाख की इनकम
अब आप इस फंड से सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP Investment) के जरिए हर महीने एक तय रकम निकाल सकते हैं. ये एक तरह की अपनी खुद की पेंशन स्कीम है, जिसमें पैसा हर महीने आता रहता है और बाकी रकम पर ब्याज मिलता रहता है.
रिटायरमेंट की उम्र : 55 साल
कुल जमा: 2.99 करोड़ रुपये
हर महीने विद्ड्रॉल : 2.5 लाख रुपये
टेन्योर : 15 साल (यानी 180 महीने)
ब्याज दर (लिक्विड फंड में) : 7% सालाना
15 साल में कुल निकासी : 4.5 करोड़ रुपये
बचा हुआ फंड : 28 लाख रुपये
कुल ब्याज इनकम : 1.88 करोड़ रुपये
क्या रिजल्ट मिला
आपने सिर्फ एक बार में10 लाख रुपये लगाए थे, जो 30 साल 3 करोड़ रुपये बन गया. और उससे आपने 30 साल के बाद अगले 15 साल तक 2.5 लाख रुपये हर महीने खर्च किया. फिर भी आपके पास कुछ पैसा बचा रहा. ध्यान देने वाली बात यह है कि भविष्य में महंगाई के चलते 2.5 लाख की जो आज की वैल्यू है, वह नहीं रहेगी. पर फिर भी, यह एक शानदार शुरुआत है. अगर आप अभी 10 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो ये एक ऐसा पेड़ बन सकता है जो रिटायरमेंट में आपको छाया देता रहेगा. और आगे भी आपके परिवार के लिए कुछ बचा कर रखेगा. जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना बड़ा फायदा होगा. निवेश सोच-समझकर करें, अच्छे फंड्स या शेयर चुनें. कंपाउंडिंग को समय दीजिए, ये जादू कर सकती है.
(Written by Dalal Street Investment Journal (DSIJ))
Disclaimer: The article is for informational purposes only and not investment advice.
Dalal Street Investment Journal (DSIJ)is India’s most trusted financial media
company, providing expert stock recommendations,marketinsights, and wealth-
building strategies for nearly four decades. To know more about DSIJ,visit here.
The website managers, its employee(s), and contributors/writers/authors of articles have or may have an outstanding buy or sell position or holding in the securities, options on securities or other related investments of issuers and/or companies discussed therein. The content of the articles and the interpretation of data are solely the personal views of the contributors/ writers/authors. Investors must make their own investment decisions based on their specific objectives, resources and only after consulting such independent advisors as may be necessary.