scorecardresearch

अरविंदर सिंह लवली की बीजेपी में वापसी, 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

अरविंदर सिंह लवली ने विपक्षी गठबंधन INDIA में सहयोगी दल आम आदमी पार्टी और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के चयन के विरोध में 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.

अरविंदर सिंह लवली ने विपक्षी गठबंधन INDIA में सहयोगी दल आम आदमी पार्टी और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के चयन के विरोध में 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Arvinder Singh Lovely back in BJP

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे अरविंदर सिंह लवली ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. (Express photo)

Arvinder Singh Lovely back in BJP: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के 6 दिन बाद अरविंदर सिंह लवली ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. वह चार अन्य नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने वाले चार अन्य विधायकों में हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार चौहान, नीरज बसोया, नसीब सिंह और दिल्ली युवा कांग्रेस प्रमुख अमित मलिक शामिल हैं. अरविंदर सिंह लवली ने विपक्षी गठबंधन INDIA में सहयोगी दल आम आदमी पार्टी और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के चयन के विरोध में 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.

अरविंदर सिंह लवली की बीजेपी में वापसी

इस्तीफे की घोषणा के बाद दिल्ली सराकर में मंत्री व आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए लवली और भाजपा के बीच कथित संबंधों का हवाला दिया. यह दूसरी बार है जब लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. लवली का इस्तीफा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों सहित सिख समुदाय के एक हजार से अधिक सदस्यों के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद आया है. दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली का यह दूसरी बार इस्तीफा रहा. इससे पहले 2015 में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था और वह 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन 9 महीने बाद कांग्रेस में लौट आए थे. अब वह फिर के बार दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर 6 दिन बाद भाजपा में शामिल हो गए हैं. लवली 2020 का विधानसभा और 2019 का लोकसभा चुनाव हार चुके हैं.

Advertisment

Also Read : Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की 2 लाख से कम है कीमत, 400cc वाली बजाज पल्सर में मिलते हैं 4 राइड मोड

बीजेपी में शामिल होकर क्या बोले अरविंदर सिंह लवली

बीजेपी का दामन थामने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने आपबीती सुनाई और कहा कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद मैंने अपने तमाम साथियों और हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता जो दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में हम लोगों के साथ जुड़े हुए हैं, से मिला. उन तमाम लोगों की ओर से उन्हें नसीहत मिली कि घर नहीं बैठना है. जबकि वह ईमानदारी से सोचे थे कि इस्तीफे के बाद घर बैठेंगे. लेकिन उन तमाम लोगों ने कहा आपको घर नहीं बैठना है. दिल्ली और देश की लड़ाई को लड़ने के लिए एक ऐसी शसक्त पार्टी में जाना है और उसमें दिल्ली के लोगों की लड़ाई आपको लड़नी है. तो इसलिए हम तमाम साथियों ने यह फैसला लिया है.

Also Read : Kotak Mahindra Bank Results: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 18% बढ़कर 4133 करोड़ हुआ, नेट इंटरेस्ट इनकम में 13% का उछाल

उन्होंने कहा हम सिर्फ पांच सात नहीं बल्कि एक लंबा काफिला है. जिन्होंने यह तय किया है आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा कि नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का धन्यवाद करते हुए हम निश्चित रूप से दिल्ली के लोगों की लड़ाई बीजेपी में रहके मजबूती के साथ लड़ेंगे.

दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए 25 मई को होंगे मतदान

देश में इस वक्त लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव चल रहा है. कुल 7 फेज में हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सीटों- चांदनी चौक, उत्तर पूर्व दिल्ली, दिल्ली पूर्व, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के लिए मतदान एक ही चरण में कराए जाने हैं जो छठे चरण में 25 मई को होगी.

Aam Aadmi Party Bjp Congress