scorecardresearch

Ashok Chavan first reaction: कांग्रेस छोड़ने के बाद अशोक चव्हाण की पहली प्रतिक्रिया, बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर ये दी सफाई

Ashok Chavan first reaction: अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने के बाद चर्चा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. लेकिन चव्हाण का कहना है कि उन्होंने अब तक किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है.

Ashok Chavan first reaction: अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने के बाद चर्चा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. लेकिन चव्हाण का कहना है कि उन्होंने अब तक किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Ashok Chavan, अशोक चह्वाण, कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना, उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र

Ashok Chavan first reaction: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से बात की है. (File Photo : ANI)

Ashok Chavan first reaction after leaving Congress: महाराष्ट्र के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के विधायक के तौर पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच, कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) भाजपा में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि अशोक चव्हाण ने इन अटकलों की पुष्टि नहीं करते हुए कहा है कि उन्होंने अब तक किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने की  चर्चाओं के बीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा में भेज सकती है. शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि लगता है कल तक हमारे साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा में शामिल रहे अशोक चव्हाण ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस छोड़ी है.

कांग्रेस पार्टी से मेरा संबंध पूरी तरह खत्म : चव्हाण  

इस बीच, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए अशोक चव्हाण ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी से चुनकर आया हूं, विधायक के तौर पर. उस सदस्यता से अपना इस्तीफा मैंने स्पीकर से मिलकर सौंप दिया है. उसके बाद मैंने आज कांग्रेस कार्यकारिणी, कांग्रेस की प्राइमरी मेंबरशिप और विधायक दल से भी अपना इस्तीफा मैंने पार्टी को सौंप दिया है. इसके साथ ही आज पूरी तरह कांग्रेस पार्टी से मेरा संबंध खत्म हो गया है."

Advertisment

Also read : Ashok Chavan: अशोक चह्वाण के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस, ये जांच एजेंसियों के दबाव का असर है

अपनी राजनीतिक भूमिका 2 दिन में स्पष्ट करूंगा : चव्हाण

यह पूछे जाने पर कि क्या वह बीजेपी में शामिल होंगे? और इन अटकलों में कितनी सच्चाई है कि बीजेपी आपको राज्यसभा भेजेगी? उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी की कार्यप्रणाली के बारे में नहीं जानता. मैंने अभी तक किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. मेरे सामने अभी दो दिन बाकी हैं. दो दिन के बाद मैं अपनी राजनीतिक भूमिका स्पष्ट करूंगा. कांग्रेस पार्टी छोड़ने की वजह पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा, "हर चीज की कोई वजह बताई नहीं जाती है. मैं कभी भी पार्टी की आंतरिक बातों को चौराहे पर रखने वाला व्यक्ति नहीं रहा हूं. जब था पार्टी का काम ईमानकारी से किया. कल तक मैं प्रदेश कांग्रेस की मीटिंग में शामिल था." 

Also read : एक लाख से अधिक कर्मियों को मिला अप्वाइंटमेंट लेटर, रोजगार मेले में पीएम मोदी ने बांटे पत्र

कांग्रेस के किसी विधायक से बात नहीं की : चव्हाण 

अशोक चव्हाण ने कहा कि मैं जब तक कांग्रेस में था, हमेशा ईमानदारी से काम किया. उन्होंने कहा कि "मैं किसी के बारे में शिकायत नहीं करना चाहता, इस्तीफा देने के पीछे कोई व्यक्तिगत भावना नहीं है. मैंने जन्म से कांग्रेस के लिए काम किया है, अब मैंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे अन्य विकल्पों की तलाश करनी है. मैंने कांग्रेस के किसी विधायक से बात नहीं की है. कांग्रेस छोड़ने का फैसला मेरा व्यक्तिगत है. जब मैं मंत्री था तो मैंने भाजपा सहित सभी दलों के विधायकों को फंड दिया. कभी भेदभाव नहीं किया." अशोक चव्हाण के पार्टी छोड़ने से महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस को बड़ा धक्का लगा है.

Ashok Chavan Congress Maharashtra