scorecardresearch

एक लाख से अधिक कर्मियों को मिला अप्वाइंटमेंट लेटर, रोजगार मेले में पीएम मोदी ने बांटे पत्र

Rozgar Melas: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को रोजगार मेले के तहत हाल ही में भर्ती किए गए एक लाख से अधिक कर्मियों को अप्वाइंटमेंट लेटर वितरित किए.

Rozgar Melas: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को रोजगार मेले के तहत हाल ही में भर्ती किए गए एक लाख से अधिक कर्मियों को अप्वाइंटमेंट लेटर वितरित किए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Narendra Modi.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. (Image:PTI)

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को रोजगार मेले (Rozgar Melas) के तहत हाल ही में भर्ती किए गए एक लाख से अधिक कर्मियों को अप्वाइंटमेंट लेटर वितरित किए. नवनियुक्त युवा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों जैसे राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रक्षा मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जनजातीय मामलों के मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय में विभिन्न पदों पर भर्ती होकर सरकार में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने दिल्‍ली में समेकित कर्मयोगी भवन परिसर के पहले चरण का शिलान्‍यास भी किया. इस भवन का मकसद मिशन कर्मयोगी की विभिन्‍न शाखाओं के बीच तालमेल और सहयोग को बढ़ावा देना है. 

नवनियुक्तों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 'कहीं भी किसी भी को डिवाइस' सीखने के प्रारूप के लिए 880 से अधिक ई-लर्निंग कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Advertisment

Also Read : NFO: कोटक म्यूचुअल फंड की नई स्‍कीम, टेक्‍नोलॉजी सेक्टर से रिटर्न हासिल करने का बेहतरीन मौका

राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है रोजगार मेला: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए कहा कि रोजगार मेले राष्ट्र निर्माण में हमारी युवा शक्ति के योगदान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. देशभर में 47 जगहों पर लगे रोजगार मेले का आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.

Also Read : Best Selling Cars: मारुति बलेनो से टाटा नेक्सॉन तक, देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट

पहले चलता था रिश्वत का खेल, अब भर्ती की प्रक्रिया हो गई है पारदर्शी

2024 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह 12वां और आखिरी रोजगार मेला है. कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार मेले राष्ट्र निर्माण में हमारी युवा शक्ति के योगदान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हर युवा जानता है कि अगर वह कड़ी मेहनत करे तो वह अपने लिए जगह बना सकता है. 2014 से हम युवाओं को विकास में भागीदार बनाने का प्रयास कर रहे हैं. हमने पिछली सरकार की तुलना में 1.5 प्रतिशत अधिक नौकरियां दी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पहले नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक बहुत लंबा समय लग जाता था. इस देरी का फायदा उठाकर उस दौरान रिश्वत का खेल भी जमकर होता था. हमने भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है.

Narendra Modi