/financial-express-hindi/media/media_files/Mh7Dlcf0zb3dnVxglLFf.jpg)
Ex Maharashtra CM Ashok Chavan quits Congress: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. (Photo : PTI)
Ex Maharashtra CM Ashok Chavan quits Congress: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि वे अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे एक पत्र में 65 साल के चह्वाण ने कहा कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी कांग्रेस विधायक के तौर पर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. चह्वाण के कांग्रेस छोड़ने से कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी पार्टी छोड़ी है.
विपक्ष में वही रह सकता है जिसके अंदर लड़ने का दम हो : कांग्रेस
कांग्रेस (Congress) ने अशोक चव्हाण के इस्तीफा देने के बाद कहा कि जो लोग ऐसे कदम उठा रहे हैं उन पर केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों का दबाव है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हाल के दिनों में जिन भी लोगों ने पार्टी छोड़ी है, उन सबके खिलाफ ईडी के मामलों को देख लीजिए, तो तस्वीर अपने आप साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष की राजनीति मुस्तैदी से करना बहुत मुश्किल है. यह वही कर सकता है जिसके अंदर लड़ने का कलेजा है, माद्दा है और शिद्दत है. जो सरकार से कह सकता है कि जेल में डाल दो, लेकिन तुम्हारा विरोध करता रहूंग. सच के लिए खड़ा रहूंगा. राहुल गांधी आज यह काम बखूबी कर रहे हैं.’’ श्रीनेत ने कहा कि ‘‘जो जा रहा है उसको हाथ पकड़कर हाथ नहीं रोक सकते. उसके ऊपर जरूर कोई दबाव होगा. मुझे लगता है कि यह दबाव एजेंसियों का है. ’’ सुप्रिया ने आरोप लगाया कि ‘‘सरकार की वॉशिंग मशीन लोगों के लिए खोल दी जाती है. रात में 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाएंगे और अगली सुबह मोदी जी उनके साथ हाथ मिलाकर सरकार बना लेंगे. इस तरह की चीजें लोकतंत्र को कमजोर करती हैं.’’
क्या राज्यसभा के लिए छोड़ी कांग्रेस : उद्धव ठाकरे
शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकने ने अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने की खबर पर हैरानी जाहिर की है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक उद्धव ने कहा है, “मैं अशोक चव्हाण के इस्तीफे से हैरान हूं. कल तक वे सीटों के बंटवारे के लिए हमारे साथ हो रही बातचीत में हिस्सा ले रहे थे. आज अचानक क्या हो गया... मुझे लगता है कि वे अब उन्हें राज्यसभा सीट दे रहे हैं. हर कोई खुद को देख रहा है. लेकिन किसानों के घरों को कौन देख रहा है? उन्हेंं लगता है कि मुझे अब राज्यसभा मिल गई तो मैं अगले छह साल तक आराम से रहूंगा. लेकिन किसान हर दिन आत्महत्या कर रहे हैं, आपके घर में हर रोज आपको गाली दी जा रही है. उसका क्या?” उद्धव ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संसद में कहा कि अबकी बार 400 पार. अगर ऐसा है, तो आप दूसरी पार्टियों के लोगों को तोड़कर अपने साथ क्यों ले जा रहे हैं? आपने शिवसेना को तोड़ा, अजीत पवार को तोड़ा, नीतीश कुमार को तोड़ा और अब अशोक चह्वाण को तोड़ा…अगर आपने पिछले 10 साल ईमानदारी से काम किया होता तो इसकी जरूरत नहीं पड़ती.”
आगे-आगे देखिए होता है क्या : फडणवीस
चह्वाण के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलों के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आगे-आगे देखिए होता है क्या’’. अशोक चह्वाण महाराष्ट्र के मराठावाड़ा क्षेत्र के नांदेड से हैं. उनके पिता शंकरराव चह्वाण भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. अशोक चह्वाण को मुंबई में आदर्श सोसायटी घोटाले में शामिल होने के आरोपों की वजह से 2010 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वे 2014 से 2019 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं.