/financial-express-hindi/media/media_files/ZviyEg3lqMLVxeyX0rIf.jpg)
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 दिसंबर को होगी.
Assembly Elections Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत देश के पांच राज्यों में करीब एक महीने तक चले विधानसभा चुनावों के बाद चार राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर रविवार को घोषित होने वाले हैं. मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 दिसंबर सोमवार को होगी. चुनाव आयोग ने मिजो लोगों की मांग पर वोट काउंटिंग की तारीख में फेरबदल किया है.
मतदान से पहले ही मिजोरम में वोट काउंटिंग की तारीख बदलने की मांग हो रही थी. मांग करने वाले सियासी दलों का कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है. ऐसे मे ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में वोट काउंटिंग की तारीख बदली जानी चाहिए. इसे लेकर सभी पार्टियां एकमत नजर आई थीं. वोट काउंटिंग की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था. पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं.
इन चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आम चुनाव (2024 Lok Sabha Election) को ध्यान में रखते हुए मुद्दे तैयार किए थे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को हुए थे, जबकि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ था. मिजोरम में सात नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था.
कहां देख सकते हैं रिजल्ट का लाइव प्रसारण
वोटों की गिनती रविवार सुबह शुरू होगी. चुनाव आयोग की वेबसाइट या विभिन्न समाचार चैनलों पर लॉग इन करके कोई भी विधानसभा चुनाव के नताजों से जुड़ा अपडेट हासिल कर सकता है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी भी चुनाव नतीजों के लिए कई लाइव ब्लॉग यहां चलाएगा. हिंदी और अंग्रेजी दोनों तरह के प्रमुख समाचार चैनल लाइव परिणाम प्रसारित करेंगे.
अलग-अलग सीटों पर वोटों की गिनती और परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट - results.eci.gov.in पर घोषित किए जाएंगे. कोई भी चुनाव आयोग के ऐप – वोटर टर्नआउट (Voter Turnout) को भी डाउनलोड कर नतीजों से जुड़ा अपडेट हासिल कर सकता है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल
एग्जिट पोल की मानें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर एक बार सत्ता मिल सकती है. और तेलंगाना में कांग्रेस बीआरएस को सत्ता से बाहर कर सकती है. हालांकि अधिकांश सर्वेक्षणों ने मध्य प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बढ़त दी है, लेकिन राजस्थान के परिणाम में मतभेद हैं, वहीं संभावना जताई गई है कि मिजोरम त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ सकता है. अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं, तो यह लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले दक्षिण भारत में कांग्रेस के लिए एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला होगा. पार्टी ने इस साल की शुरुआत में कर्नाटक में भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया था.