/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/25/bank-holiday-in-august-2025-2025-07-25-15-06-04.jpg)
अगस्त 2025 में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी जैसे कई बड़े राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहार पड़ रहे हैं. (Image: Express Photo)
Bank Holiday August 2025 here Full List: अगर आपने अगस्त 2025 के लिए बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम को अभी तक टाल रखा है, तो अब सतर्क हो जाइए, क्योंकि नया महीना छुट्टियों की लंबी फेहरिस्त के साथ शुरू होने जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के साथ-साथ हर रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगस्त में करीब 10 से ज्यादा दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इन छुट्टियों की तारीखें और प्रभाव राज्य विशेष के स्थानीय महत्व के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. इस वजह से नकद लेन-देन, चेक क्लियरेंस और अन्य जरूरी बैंकिंग सेवाओं में देरी या बाधा आ सकती है. इसलिए सलाह है कि अगस्त महीनें में पड़ रही है बैंक छुट्टियों की लिस्ट एक नजर देख लें ताकि आपकों परेशानी का सामना न करना पड़े.
अगस्त 2025 में आपके कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
3 अगस्त (रविवार): त्रिपुरा में केर पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
8 अगस्त (शुक्रवार): सिक्किम और ओडिशा में टेंडोंग ल्हो रुम फाट त्योहार की वजह से छुट्टी रहेगी.
9 अगस्त (शनिवार): रक्षाबंधन के चलते उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में ज्यादातर बैंकों में काम नहीं होगा.
13 अगस्त (बुधवार): देशभक्ति दिवस के मौके पर मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस – यह राष्ट्रीय अवकाश है, इस दिन पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे.
16 अगस्त (शनिवार): जन्माष्टमी के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन गुजरात और महाराष्ट्र में पारसी नववर्ष के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे.
26 अगस्त (मंगलवार): गणेश चतुर्थी – कर्नाटक और केरल में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी.
27 अगस्त (बुधवार): आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहेगी.
28 अगस्त (गुरुवार): ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में नुआखाई पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा, अगस्त महीने के हर रविवार (3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त) और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार (9 और 23 अगस्त) को भी बैंक बंद रहेंगे.
स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े त्यौहार पूरे देश में मनाए जाते हैं, लेकिन कुछ छुट्टियां केवल खास राज्यों में ही मान्य होती हैं. इसलिए आपका राज्य कौन-कौन सी छुट्टियों में शामिल है, यह जानने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय शाखा से जानकारी जरूर लें.
बैंक बंद होने पर इन विकल्पों का कर सकते हैं इस्तेमाल
बैंक में कामकाज ठप रहने के दौरान आप UPI, IMPS और नेट बैंकिंग जैसे उपलब्ध डिजिटल पेमेंट विकल्पों के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफार्म और मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इनमें चेक बुक ऑर्डर, बिल पेमेंट, प्रीपेड फोन रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, होटल और ट्रैवल के लिए टिकट बुकिंग जैसे तमाम खर्च शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रांजेक्शन के लिए आपको अपने संबंधित बैंक की वेबसाइट पर अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करना है और एक बार क्लिक करना है. डिजिटल बैंकिंग के जरिए चेक को आसानी से रोका जा सकता है.