/financial-express-hindi/media/media_files/gX57D9oSeW5Xo4olkcxI.jpg)
अयोध्या में रेलवे स्टेशन के बाद अब एयरपोर्ट का बदल गया है. अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलकर ‘महर्षि वाल्मीकि अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम’ रख दिया गया है. (Image : ANI)
Ayodhya airport to be inaugurated tomorrow by PM Narendra Modi: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि कल का दिन अयोध्या हवाई अड्डे (Ayodhya Airport) के उद्घाटन के साथ देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. उन्होंने बताया कि अयोध्या में हवाई अड्डे का दूसरे चरण में व्यापक विस्तार किया जाएगा और रनवे की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या में 6,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने अयोध्या हवाई अड्डे का शनिवार को उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर से अयोध्या की ओर जाने वाले कल रूट डायवर्ट किए गए हैं. पीएम मोदी के इस अयोध्या दौरे का पूरा कार्यक्रम शेड्यूल नीचे देखिए.
पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे. वह शनिवार सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. प्रधानमंत्री कई अन्य रेल परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे.
पींएम मोदी शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर नवनिर्मित अयोध्या हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे
अयोध्या में शनिवार दोपहर करीब एक बजे पीएम मोदी एक जनसभा में भाग लेंगे. इस दौरान वह प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की तमाम विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई का लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं में अयोध्या और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और प्रदेश भर में करीब 4,600 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.
पीएम मोदी के आगमन पर ये रूट रहेंगे डायवर्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों अयोध्या हवाईअड्डे के नवनिर्मित भवन और पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर से अयोध्या की ओर जाने वाले सभी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए सुल्तानपुर जनपद से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी बड़े व छोटे वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है.
Also Read : जवान से लेकर द केरल स्टोरी तक, 2023 में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट
सोमेन बर्मा ने कहा कि हलियापुर से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ ना जाकर कूरेभार से पीढ़ी की तरफ जाएंगे और सेमरी होते हुए अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान करेंगे.
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कूरेभार से अयोध्या की तरफ जाने वाली सभी बड़े वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ न जाकर कूरेभार से पीढ़ी की तरफ भेजे जाएंगे जो सेमरी होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे.
बर्मा ने बताया कि कटका से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन 29 दिसंबर की रात 9 बजे से और सभी छोटे वाहन 30 दिसंबर की सुबह 8 बजे से अयोध्या की तरफ न जाकर सेमरी की तरफ रवाना किए जाएंगे और फिर वे अपने गन्तव्य स्थान जाएंगे.