/financial-express-hindi/media/media_files/peQaXXqEqLDlGELFT0f7.jpg)
Ayushman Bharat Card for Senior Citizens : 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. (Image : Pixabay)
Ayushman Bharat Card for Senior Citizens : सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मुहैया कराने का फैसला किया है. इस योजना के तहत 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज का लाभ दिया जाएगा, भले ही उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. आयुष्मान भारत योजना की स्कीम में अब तक सिर्फ कमजोर आर्थिक स्थिति वाले नागरिकों को ही मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मिलती रही है. लेकिन सरकार के नए फैसले के बाद अब सभी बुजुर्ग नागरिकों को यह जरूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
कौन हैं एलिजिबल?
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 साल से ऊपर के सभी नागरिक, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कोई भी हो, 5 लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ लेने के लिए एलिजिबल यानी योग्य होंगे. इसके तहत उन्हें एक विशेष कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी मदद से वे योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे. जो बुजुर्ग पहले से ही आयुष्मान भारत के तहत कवर किए गए हैं, उन्हें 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा, जो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं किया जाएगा. 70 साल से कम उम्र के नागरिकों को पहले की तरह पूरे परिवार के लिए लागू 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलता रहेगा.
क्या हैं इस योजना के मुख्य लाभ?
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत सीनियर सिटिजन्स को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर मिलेगा. योजना के जरिये इन प्रमुख सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है:
- मेडिकल जांच, उपचार और कंसल्टेशन
- अस्पताल में इलाज के दौरान भोजन और ठहरने की सुविधा
- ऑपरेशन, सर्जरी और अन्य मेडिकल प्रक्रियाएं
- दवाइयां और मेडिकल सामान
- आईसीयू सेवाएं और गैर-आईसीयू सेवाएं
- डायग्नोस्टिक और लैब जांच
- मेडिकल इंप्लांट्स (आवश्यक होने पर)
- इलाज के दौरान आने वाली जटिलताओं की देखभाल
- प्री-हॉस्पिटलाइजेशन केयर (भर्ती से 3 दिन पहले तक)
- डिस्चार्ज के बाद पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन फॉलो-अप केयर (15 दिन तक)
दूसरी योजनाओं में कवरेज पाने वालों को भी मिलेगा लाभ
ऐसे सीनियर सिटिजन्स जो पहले से किसी सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS), एक्स-सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS), आयुष्मान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) का लाभ ले रहे हैं, वे या तो अपनी वर्तमान योजना को जारी रख सकते हैं या आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप किसी प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) के तहत कवर हैं, तब भी आप आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठा सकते हैं. इस योजना से 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 6 करोड़ बुजुर्गों को सालाना 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर मिलने का अनुमान है. इसकी वजह से बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हासिल करने में मदद मिलेगी.
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
1. इस योजना के लिए आप आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट (https://abdm.gov.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
2. बुजुर्ग नागरिक अपने नजदीकी PMJAY केंद्र पर जाकर भी अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड के जरिये वेरिफिकेशन करने के बाद इस सुविधा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
3. आवेदन करते समय नागरिकों को अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने पड़ सकते हैं.
4. आवेदन के प्रॉसेस हो जाने के बाद बुजुर्ग नागरिको को एक विशेष AB-PMJAY ID के साथ अपना ई-कार्ड मिल जाएगा. इस कार्ड के जरिए वे योजना के तहत सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.