/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/5zr7cf5EFJR38ZCAgKAe.jpg)
HDFC Mutual Fund के शानदार रिटर्न देने वाले सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में किन निवेशकों को लगाने चाहिए पैसे? (Image : PIxabay)
HDFC Mutual Fund’s Top Sectoral and Thematic Funds: देश के बड़े म्यूचुअल फंड हाउस में शामिल एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की कई स्कीम्स ने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है. इनमें 6 सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल में 42% से 78% तक का शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे शानदार रिटर्न को देखकर बहुत सारे आम निवेशक भी इन फंड्स में निवेश कर रहे हैं. लेकिन क्या आम निवेशकों को इन फंड्स में निवेश करना चाहिए?
HDFC के टॉप सेक्टोरल, थीमैटिक फंड्स का रिटर्न
आम निवेशकों को सेक्टोरल और थीमैटिक म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले उनसे जुड़े रिस्क को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए. इस मुद्दे की चर्चा आगे करेंगे, लेकिन पहले एक नजर डालते हैं HDFC म्यूचुअल फंड के टॉप 6 सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स के रिटर्न के आंकड़ों पर.
1. HDFC Defence Fund
- 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 75.97%
- 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 78.15%
- बेंचमार्क: Nifty India Defence Total Return Index
- AUM: 3,990.02 करोड़ रुपये
2. HDFC Transportation and Logistics Fund
- 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 57.19%
- 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 59.12%
- बेंचमार्क: Nifty Transportation & Logistics Total Return Index
- AUM: 1,342.88 करोड़ रुपये
3. HDFC Infrastructure Fund
- 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 49.88%
- 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 51.21%
- बेंचमार्क: BSE India Infrastructure Total Return Index
- AUM: 2,547.83 करोड़ रुपये
4. HDFC Non-Cyclical Consumer Fund
- 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 45.96%
- 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 47.78%
- बेंचमार्क: NIFTY India Consumption Total Return Index
- AUM: 866.05 करोड़ रुपये
5. HDFC Technology Fund
- 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 42.83%
- 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 44.60%
- बेंचमार्क: BSE Teck Total Return Index
- AUM: 1,331.24 करोड़ रुपये
6. HDFC Housing Opportunities Fund
- 1 साल का रिटर्न (Regular Plan): 41.52%
- 1 साल का रिटर्न (Direct Plan): 42.90%
- बेंचमार्क: Nifty Housing Total Return Index
- AUM: 1,524.42 करोड़ रुपये
(Source : AMFI)
Also read : Mutual Fund SIP : हर महीने सिर्फ 1000 रुपये से शुरू करके कैसे जुटाएं 1.78 करोड़ !
हाई रिटर्न के लिए हाई रिस्क
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी विशेष सेक्टर या थीम पर आधारित होते हैं, जैसे रक्षा, परिवहन या टेक्नॉलजी सेक्टर. ऐसे फंड्स जिन सेक्टर्स या थीम में निवेश करते हैं, उनमें कई बार शॉर्ट टर्म में तेज़ी देखने को मिल सकती है. लेकिन यह रुझान लंबे समय तक जारी रहना मुश्किल होता है. हालांकि पिछले 1 साल में इन फंड्स ने आकर्षक रिटर्न दिया है, लेकिन इनका रिस्क भी उतना ही अधिक है. अलग-अलग सेक्टर या थीम से जुड़े रिस्क फैक्टर्स और बिजनेस साइकल में आने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से उनसे जुड़े फंड्स में भी उथल-पुथल ज्यादा होती है. इनकी परफॉरमेंस सीधे उस सेक्टर के हालात पर निर्भर करती है. इसलिए सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स के बारे में एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि ये फंड हाई रिटर्न की संभावना के साथ ही साथ हाई रिस्क भी लेकर आते हैं.
नए निवेशक इनसे दूर रहें तो बेहतर
जिन नए निवेशकों का पोर्टफोलियो साइज यानी कुल निवेश ज्यादा नहीं है, वे अगर अपनी पूंजी का बड़ा हिस्सा सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में लगा देते हैं, तो वे एक बेहतर डायवर्सिफाइ़ड पोर्टफोलियो नहीं बना पाएंगे. आमतौर पर रिटेल निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को तुलनात्मक रूप से कम जोखिम वाले डायवर्सिफाइड फंड्स में पैसे लगाने की सलाह दी जाती है. अगर वे किसी खास सेक्टर या थीम पर आधारित फंड के शॉर्ट टर्म में ऊंचे रिटर्न के पीछे भागने की गलती करेंगे और इसी वजह से उनमें निवेश करने का फैसला कर लेंगे, तो लंबी अवधि में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. नए निवेशकों के लिए तो लार्ज कैप को ट्रैक करने वाले प्रमुख इंडेक्स फंड या ज्यादा डायवर्सिफाइड आधार वाले मल्टी कैप फंड्स या फ्लेक्सी कैप फंड्स ही बेहतर हैं.
किन निवेशकों को लगाने चाहिए पैसे
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में पैसे लगाने का काम सिर्फ ऐसे अनुभवी निवेशकों को ही करना चाहिए जो मार्केट साइकिल और उसकी बारीकियों को अच्छी तरह समझते हैं. अगर आप अनुभवी निवेशक हैं और अपनी जानकारी और तजुर्बे के आधार पर किसी खास सेक्टर में तेज़ी की उम्मीद कर रहे हैं, तो आप इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं. लेकिन नए निवेशकों को इस तरह के हाई-रिस्क फंड्स में निवेश करने की सलाह नहीं दी जा सकती.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है,किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं है.इक्विटी म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)